सफर था या शूटिंग? मेट्रो में लड़की ने किया अश्लील डांस, वीडियो ने मचाया बवाल

सफर था या शूटिंग? मेट्रो में लड़की ने किया अश्लील डांस, वीडियो ने मचाया बवाल


सोशल मीडिया की इस दुनिया में कौन, कब, कहां और कैसे वायरल हो जाए इसका कोई भरोसा नहीं. अब जरा इस वीडियो को देखिए, जिसमें मेट्रो का शांत माहौल अचानक एक डांस फ्लोर में तब्दील हो जाता है. ट्रेन की रफ्तार के साथ ताल में थिरकती एक लड़की अपने वेस्टर्न और भड़कीले लिबास में ऐसा डांस करती है कि यात्रियों की नजरें तो ठहरती नहीं, लेकिन हिम्मत भी किसी की नहीं होती कि उसे टोक सके. वायरल हो चुके इस वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. कोई इसे हिम्मत कह रहा है, कोई बेशर्मी. लेकिन तमाशा सब चुपचाप देख रहे हैं.

मेट्रो में लड़की ने किया अश्लील डांस

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती मेट्रो ट्रेन के भीतर बिना किसी झिझक के अश्लील और उटपटांग डांस करती नजर आ रही है. उसके कपड़े काफी भड़कीले हैं और अंदाज पूरी तरह वेस्टर्न स्टाइल का है. वो मेट्रो के पूरे कोच में एक कोने से दूसरे कोने तक उछलती-कूदती नजर आती है, जैसे यह उसका निजी शूटिंग सेट हो. वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो के अन्य यात्री उसकी हरकतों को देख रहे हैं, कुछ मुस्कुरा रहे हैं, कुछ चौंके हुए हैं. लेकिन कोई भी खुलकर विरोध या आपत्ति जताते नजर नहीं आता. न ही कोई सुरक्षाकर्मी दिखता है जो उसे रोक सके.

खराब हो रही पब्लिक ट्रांसपोर्ट की गरीमा

बताया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली मेट्रो का हो सकता है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है. कई लोग इसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट की गरिमा के खिलाफ बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे “आजादी का आत्मविश्वास” कहकर समर्थन भी कर रहे हैं. वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: तीन दिन तक एक ही अंडरवियर…पत्नी ने अजीब कारण बताते हुए पति को लिखा डायवोर्स लेटर; अब हो रहा वायरल 

यूजर्स भी भड़के

वीडियो को @Rupali_Gautam19 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…ये सब क्या हो रहा है. एक और यूजर ने लिखा…मेट्रो में यह सब बैन है, फिर भी लापरवाही देखने को मिल ही जाती है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…अश्लीलता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें: ‘Dutta’ की जगह लिख दिया ‘Kutta’, शख्स ने भौंक-भौंक कर अधिकारियों का जीना कर दिया हराम; देखें वीडियो


admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन