Trending Video: सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता है, लेकिन जब एक नन्हा सा बच्चा फुटबॉल के मैदान में ऐसा कमाल कर दे कि लोग उसे मिनी रोनाल्डो और लिटिल मैसी कहने लगें तो मामला खास हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटे से गांव के मैदान में बच्चों का लोकल फुटबॉल मैच चल रहा है, लेकिन उसमें एक 4 साल का बच्चा ऐसा गोल मारता है कि इंटरनेट ताली बजा रहा है और प्रोफेशनल प्लेयर भी शर्म से पानी पानी हो गए हैं.
नन्हें फुटबॉलर ने किया शानदार गोल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक नन्हा बच्चा फुटबॉल के मैदान में अपने टैलेंट का ऐसा जादू दिखाता है कि देखने वाले दंग रह जाते हैं. वीडियो किसी ग्रामीण इलाके का लग रहा है, जहां बच्चों के बीच एक लोकल फुटबॉल मैच खेला जा रहा है. लेकिन इस छोटे से मैच में जो बड़ा कमाल हुआ, वो बना इस वीडियो के वायरल होने की सबसे बड़ी वजह. 4 साल के इस बच्चे ने जिस अंदाज में गोल किया है, वो किसी प्रोफेशनल स्ट्राइकर से कम नहीं. पहले तो वह मैदान में डांस मूव्स करता हुआ गोलकीपर की आंखों में आंखें डालता है और फिर एक पल में, चतुराई और चालाकी से ऐसा गोल दाग देता है कि वहां खड़ा गोलकीपर भी चौंक जाता है.
बच्चा वास्तव में टैलेंटेड है। 🤣😆
समझ नहीं आ रहा इसकी तारीफ करना है या हंसना है।🥰🤭🤭 pic.twitter.com/bjw2L5j5zv
— Dr Suman (@Sumanjodhpur) July 5, 2025
फिर रोनाल्डो स्टाइल में किया सेलिब्रेट
बच्चे की चाल, गेंद पर उसका कंट्रोल और गोल करने का स्टाइल, सब कुछ इतना परफेक्ट नजर आता है कि मानो किसी फुटबॉल एकेडमी का ट्रेन्ड खिलाड़ी हो. इतना ही नहीं, गोल करने के बाद बच्चे ने रोनाल्डो स्टाइल में सेलिब्रेशन भी किया जो हूबहू फुटबॉल के मास्टर जैसा लग रहा था. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है और लोग इसे लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: तीन दिन तक एक ही अंडरवियर…पत्नी ने अजीब कारण बताते हुए पति को लिखा डायवोर्स लेटर; अब हो रहा वायरल
यूजर्स भी हुए दीवाने
वीडियो को @Sumanjodhpur नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…“इस बच्चे के पैरों में तो जादू है यार.” एक और यूजर ने लिखा…“मैसी और रोनाल्डो अब रिटायरमेंट का सोचें, नया चैंपियन आ गया है.” तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…“इस बच्चे को अभी से ट्रेनिंग दो, आगे जा सकता है.”
यह भी पढ़ें: ‘Dutta’ की जगह लिख दिया ‘Kutta’, शख्स ने भौंक-भौंक कर अधिकारियों का जीना कर दिया हराम; देखें वीडियो