Fans Preparation For MS Dhoni Birthday: एमएस धोनी का बर्थडे कल यानी 7 जुलाई को है. जिसको लेकर एक दिन पहले ही फैंस के बीच काफी उत्साह है. फैंस के लिए धोनी का जन्मदिन हर साल एक त्योहार जैसा होता है, और इस बार भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. धोनी कल 44 साल के हो जाएंगे. धोनी ने लगभग 5 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन धोनी की लोकप्रियता आज भी चरम पर है.
कल है धोनी का जन्मदिन, फैंस ने शुरू की तैयारी
धोनी कल अपना जन्मदिन मनाएंगे. वहीं फैंस भी उनके जन्मदिन को मनाते हुए दिखेंगे. फैंस धोनी के जन्मदिन के मौके पर खास तैयारी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जहां देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में फैंस एक जगह जमा हुए हैं. एक बिल्डिंग पर धोनी का बहुत बड़ा कटआउट लगाया जा रहा है. वहीं सभी फैंस फोन से रिकॉर्डिंग करते हुए, धोनी-धोनी चिल्ला रहे हैं.
Never ever compare that PR made star with people’s superstar MS Dhoni.
pic.twitter.com/ompXlqccWq
— ` (@WorshipDhoni) July 6, 2025
BIRTHDAY CELEBRATION BY FANS FOR MS DHONI 💛
– Thala has one of the most Craziest fans ever. pic.twitter.com/3dyVl3Wr4T
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 6, 2025
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं धोनी
धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 मैच खेले हैं. धोनी ने टेस्ट में 4876, वनडे में 10,773 और टी20 में 1617 रन बनाए हैं. धोनी ने भारत के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है. धोनी ने कप्तान के तौर पर भारत को कई ट्रॉफी जिताई हैं.
धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. इसके बाद साल 2011 में भारत ने वनडे वर्ल्ड कप जीता था. वहीं साल 2013 में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था.
आईपीएल में अभी भी खेलते हैं धोनी
धोनी ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. लेकिन वो अभी भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आते हैं. धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई को आईपीएल की 5 ट्रॉफी जिताई हैं.
यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल, भारत कब और कहां खेलेगा अपने मैच; यहां जानें