पूरी बारात डरी हुई है! दूल्हे को जमीन पर पटक घरातियों ने जबरन लूटे जूते, हैरान कर देगा वीडियो

पूरी बारात डरी हुई है! दूल्हे को जमीन पर पटक घरातियों ने जबरन लूटे जूते, हैरान कर देगा वीडियो


शादी-ब्याह का सीजन हो और उसमें जूता चुराई की रस्म ना हो, तो लगे ही नहीं कि हिंदुस्तानी शादी है. लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें जूता चुराई थोड़ी कम और जूतों की डकैती ज्यादा लग रही है. बारात लेकर आया दूल्हा शादी में बड़ा शाही स्टाइल लेकर पहुंचा था, लेकिन हॉल के अंदर पहुंचते ही ऐसी ‘घराती कार्रवाई’ हुई कि राजा बाबू सीधे जमीन पर गिरा दिए गए! और फिर शुरू हुआ वो ऑपरेशन जो “जूता निकालो 2025” नाम से इतिहास में दर्ज किया जा सकता है. नीचे गिरे दूल्हे के चेहरे पर पहले हैरानी, फिर मुस्कान और फिर प्यार से बाल संवारे जाते हैं. कुल मिलाकर ऐसा दृश्य जिसे देख हर कोई बोले भाई ये शादी नहीं, कॉमेडी शो है.

जूते चुराई में जमीन पर गिरा दूल्हा

वायरल वीडियो में एक मैरिज हॉल का दृश्य है. कैमरा जैसे ही घूमता है, दिखाई देता है कि दूल्हा जमीन पर लेटा हुआ है और घरातियों की टीम उसे चारों ओर से घेरकर पकड़ रखी है. दो लोग उसके पैरों पर टूटे पड़े हैं और उसके जूते उतारने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. बाकी लोग हंसी-मजाक के मूड में ठहाके लगाते दिख रहे हैं. कुछ तो ऐसे अंदाज में दूल्हे को थामे हुए हैं जैसे वो कोई बैंक लुटेरा हो और इनसे जूते छुड़ाना मिशन हो.


रस्म नहीं, रेसलिंग है ये!

बताया जा रहा है कि यह सब एक रस्म का हिस्सा था. यानी ‘जूता चुराई’ की वह परंपरा जिसमें दूल्हे के जूते चुराकर नेग मांगी जाती है. मगर इस वीडियो में रस्में कम और रेसलिंग ज्यादा दिख रही हैं. खास बात ये रही कि जैसे ही जूते उतरवाए गए, दूल्हा खुद उठता है, मुस्कराता है और घराती उसे गले लगाते हैं, उसके बाल ठीक करते हैं और सूट को झाड़ते हुए उसे संभालते हैं. यानी सारा माहौल पूरी तरह मस्तीभरा था.

यह भी पढ़ें: तीन दिन तक एक ही अंडरवियर…पत्नी ने अजीब कारण बताते हुए पति को लिखा डायवोर्स लेटर; अब हो रहा वायरल 

यूजर्स ले रहे मजे

वीडियो को sgpranchi नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…रस्में प्यार से होना चाहिए, जबरन नहीं. एक और यूजर ने लिखा…भाई इसे जूता चुराई नहीं, जूता डकैती कहते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…तू तो गया बेटे.

यह भी पढ़ें: ‘Dutta’ की जगह लिख दिया ‘Kutta’, शख्स ने भौंक-भौंक कर अधिकारियों का जीना कर दिया हराम; देखें वीडियो


admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन