सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें महज 4 साल का एक बच्चा कैमरे के सामने बैठकर अपनी जिंदगी का ऐसा दुखड़ा सुनाता है, कि बड़े-बड़े कॉमेडियन भी पानी मांग जाएं. मासूम सी शक्ल, आंखों में दर्द और आवाज में वो ‘बस अब नहीं सहा जाता’ वाला लहजा. ये बच्चा देश के उन करोड़ों बच्चों की तरफ से बोलता है जो किताबों के बोझ तले बचपन खोते जा रहे हैं. वीडियो में बच्चा गुस्से और उदासी से भरा बोलता है कि “हमें भी तो अपनी जिंदगी जीनी है ना.” और फिर जैसे ही वो कहता है “जब मैं प्रधानमंत्री बनूंगा तो देखना, एग्जाम ही बैन कर दूंगा!” बस… यही वो लाइन है जिसने पूरे इंटरनेट को हिला कर रख दिया.
बच्चे के दर्द को सोशल मीडिया का मिला साथ
एक ओर बच्चे की मासूमियत, दूसरी ओर उसका हताश चेहरा. ऐसा लगता है जैसे Montessori का भगत सिंह पैदा हो गया हो. कोई कह रहा है कि इस बच्चे को अभी से संसद भेज दो, तो कोई मीम बना रहा है जिसमें बोर्ड एग्जाम का Admit Card जलता हुआ दिख रहा है. इस वीडियो को देखकर देशभर के छात्र, अभिभावक और वो सारे लोग जो कभी जिंदगी में ओवर-बोर्ड पढ़ चुके हैं, अब खुलकर कह रहे हैं कि भाई आपको पहला वोट हम देंगे.
यह भी पढ़ें: तीन दिन तक एक ही अंडरवियर…पत्नी ने अजीब कारण बताते हुए पति को लिखा डायवोर्स लेटर; अब हो रहा वायरल
यूजर्स ने लिए जमकर मजे
वीडियो को pyaari_.ladki नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…दर्द है भाई तेरी आवाज में. एक और यूजर ने लिखा…भाई तेरे मां बाप तुझे मारते नहीं हैं क्या? तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…भाई मेरा वोट तुझे जाएगा, तू अकेला नहीं है.
यह भी पढ़ें: ‘Dutta’ की जगह लिख दिया ‘Kutta’, शख्स ने भौंक-भौंक कर अधिकारियों का जीना कर दिया हराम; देखें वीडियो