एलन मस्क का बड़ा एलान, अमेरिका में बनाएंगे तीसरी पार्टी, ट्रंप को देंगे सीधी टक्कर


Elon Musk America Party: टेक्नोलॉजी दिग्गज और अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने शनिवार (5 जुलाई, 2025) को अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी के गठन का ऐलान किया है. इस पार्टी का नाम ‘अमेरिका पार्टी’ (America Party) रखा गया है. मस्क ने यह घोषणा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की. 

उन्होंने पोस्ट में लिखा, “आज अमेरिका पार्टी बनाई गई है ताकि आपकी स्वतंत्रता आपको वापस मिल सके.” मस्क ने यह भी दावा किया कि हाल ही में कराए गए एक ऑनलाइन पोल में लोगों ने दो-गुना अंतर से एक नई राजनीतिक विकल्प की मांग की थी.

मस्क ने अमेरिका की मौजूदा राजनीति पर किया हमला

मस्क ने अमेरिका की मौजूदा राजनीति पर भी हमला किया. उन्होंने कहा, “जब देश को बर्बाद करने और भ्रष्टाचार की बात आती है तब डेमोक्रेट और रिपब्लिकन में कोई फर्क नहीं होता. ये असल में एक ही पार्टी की तरह हैं. हम लोकतंत्र में नहीं, एक पार्टी की व्यवस्था में जी रहे हैं.”

मस्क ने दिया ये बड़ा बयान

एक और एक्स पोस्ट में मस्क ने लिखा, “हम यूनिपार्टी सिस्टम को वैसे ही तोड़ेंगे जैसे ग्रीक योद्धा एपामिनोंडास ने स्पार्टा की ताकत का भ्रम तोड़ा था. बिल्कुल सही जगह पर पूरी ताकत से हमला करके.” मस्क का मतलब था कि वह अमेरिका की राजनीति में किसी एक अहम मोर्चे पर पूरा ध्यान लगाकर बदलाव लाना चाहते हैं. उनका कहना है कि इससे मौजूदा दोनों बड़ी पार्टियों– डेमोक्रेट और रिपब्लिकन की जड़ें हिल सकती हैं.

4 जुलाई को मस्क ने पूछा, ” क्या बनाएं नई पार्टी?”

अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस पर एलन मस्क ने अपने प्लेटफॉर्म X पर एक पोल किया. उन्होंने लोगों से पूछा, “क्या आपको दो बड़ी पार्टियों (या कहें एक जैसी पार्टी– यूनिपार्टी) से आजादी चाहिए? क्या हमें अमेरिका पार्टी बनानी चाहिए?”

मस्क ने कहा कि यह सवाल पूछने का सही मौका 4 जुलाई था, जब देश आजादी का जश्न मना रहा था. बाद में उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोगों ने नई पार्टी के पक्ष में वोट किया. इसके बाद मस्क ने ‘अमेरिका पार्टी’ बनाने का ऐलान कर दिया.

मस्क को एक्स पर मिला कितना वोट?

उन्होंने 4 जुलाई को X पर एक पोल किया था, जिसमें 65.4% लोगों ने पार्टी बनाने के पक्ष में वोट दिया, जबकि 34.6% ने विरोध किया. मस्क ने कहा कि यह समर्थन दिखाता है कि लोग डेमोक्रेट और रिपब्लिकन से थक चुके हैं और अब एक नए विकल्प की मांग कर रहे हैं.

मस्क ने ट्रंप प्रशासन से दिया था इस्तीफा

कुछ समय पहले मस्क ने एक पोस्ट पर सहमति जताई थी जिसमें कहा गया था कि एलन का तीसरी पार्टी शुरू करना टेस्ला और स्पेस X जैसी कोशिश है. मुश्किल जरूर है, लेकिन अगर सफल हो गया तो सब कुछ बदल जाएगा. यह एलान तब आया है जब मस्क ट्रंप प्रशासन से अलग हो चुके हैं और उन्होंने सरकारी खर्चे घटाने वाले विभाग DOGE से भी इस्तीफा दे दिया है.
मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच टकराव

हाल ही में मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच टकराव बढ़ा है. वजह है ट्रंप का नया कानून “वन बिग ब्यूटीफुल बिल”, जिसे 4 जुलाई को पास किया गया. मस्क ने इस बिल की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि इस कानून से अगले 10 सालों में अमेरिका पर 3.3 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज बढ़ सकता है. मस्क पहले ट्रंप के सलाहकार रह चुके हैं और सरकारी खर्च कम करने का काम देख रहे थे.

ये भी पढ़ें-

दुबई से गायब किया 50 किलो सोना और करोड़ों का कैश… जानें PNB घोटाले में शामिल नेहाल मोदी की क्राइम कुंडली

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन