<p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसी आलीशान हवेली का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को चौंका दिया है. यह हवेली किसी फिल्मी सेट से कम नहीं, क्योंकि यहां की हर चीज चाहे वह फर्नीचर हो, दीवारों की सजावट, या बिजली के सॉकेट सबकुछ असली 24 कैरेट सोने का है. यह वीडियो फेमस कंटेंट क्रिएटर प्रियम सारस्वत ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और अब तक इसे 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ऐसे में इस घर को लेकर काफी ज्यादा चर्चाएं चल रही हैं और यूजर्स इस घर के बारे में जानने के लिए काफी चीजें सर्च कर रहे हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>क्या-क्या है घर में?</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">इस 24 कैरेट सोने की हवेली में 10 बेडरूम हैं, और बाहर एक बड़ी गौशाला भी बनाई गई है. इसके अलावा इस घर में विंटेज और लक्जरी कारों का कलेक्शन भी है. इसमें 1936 की मर्सिडीज जैसी बड़ी गाड़ियां भी शामिल हैं. ऐसे में इंटरनेट यूजर्स इस घर को देखकर हैरान हैं. किसी ने लिखा, यह किसी फिल्म की शूटिंग लग रही है. तो कोई कहता है, इतना महंगा घर तो फिल्मों में भी नहीं दिखा. वहीं इस वीडियो में घर के मालिक ने भी काफी चीजों को शेयर किया है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>कैसे बना? 24 कैरेट सोने का घर</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">इस 24 कैरेट सोने के घर को लेकर इसके मालिक ने अपनी सक्सेस की कहानी भी शेयर की, जो स्ट्रगल से शुरू होकर बड़ी शानो शौकत तक पहुंची है. घर के मालिक बताते हैं कि कभी उनके परिवार के पास सिर्फ एक छोटा पेट्रोल पंप ही इनकम का सोर्स था, लेकिन उन्होंने मेहनत करीं और आगे बढ़ते हुए उन्होंने सरकारी कंस्ट्रक्शन वर्क में उतर कर अपनी तकदीर बदल दी. आज वे 300 कमरों वाला एक होटल प्रोजेक्ट बना रहे हैं और यह हवेली भी उस सक्सेश का बड़ा साइन बन चुकी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़े : <a href=" हाफिज सईद और मसूद अजहर के लिए पाकिस्तान को मजबूर कर सकता है भारत, क्या दोनों देशों के बीच है प्रत्यपर्ण संधि?</a></strong></p>
