
वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी बाथरूम या शौचालय के पास गंगाजल नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से उसकी पवित्रता भंग होती है और नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.

गंगाजल को कभी खुले बर्तन में नहीं रखना चाहिए. इसे हमेशा ढक कर ही रखें.

गंगाजल छिड़कने के बाद उसमें उंगलियां डालना अशुभ माना जाता है. इसे अशुद्धता आती है.

गंगाजल को कभी रसोई या खाने की चीजों के पास नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से देवी अन्नपूर्णा नाराज होती है.

गंगाजल का बार-बार इस्तेमाल करना भी गलत माना जाता है. ऐसा करने से उसकी दिव्यता खत्म होती है.

गंगाजल का प्रयोग करते समय चप्पल पहनना गलत माना जाता है, इससे पॉजिटिव एनर्जी आती है.
Published at : 06 Jul 2025 04:00 AM (IST)
Tags :
Vastu Tips Vastu Shastra