IND W vs ENG W Match Result: भारत और इंग्लैंड के की महिला टीमों के बीच टी20 मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल कर दिखाया. भारतीय गेंदबाजों ने 25 गेंदों के अंदर इंग्लैंड के 9 विकेट गिरा दिए. लेकिन इसके बावजूद भारत तीसरा टी20 हार गया और सीरीज जीतने से चूक गया. हालांकि टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने के अभी दो मौके हैं. भारत इस पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे है.
इंग्लैंड ने 25 गेंद में गंवाए 9 विकेट
इंग्लैंड की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी, तब इस टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों को रोकना भारत के लिए काफी मुश्किल हो गया. इंग्लैंड की सोफिया डंकले (Sophia Dunkley) और डैनी व्याट हॉज (Danni Wyatt Hodge) ने 15 ओवर तक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. सोफिया डंकले ने 53 गेंदों में 75 रनों की और डैनी ने 42 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होते हुए 9 विकेट 171 के स्कोर पर गिर गए.
भारत की घातक गेंदबाजी
इंग्लैंड की इस धाकड़ बल्लेबाजी को अरुणधती रेड्डी और दीप्ति शर्मा ने तोड़ा. अरुणधती और दीप्ति दोनों ने ही 3-3 विकेट चटकाए. श्री चरणी ने 2 विकेट हासिल किए. वहीं राधा यादव को एक विकेट मिला. भारत ने पहला विकेट 15वें ओवर की पहली गेंद पर हासिल किया था. वहीं नौवां विकेट 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मिला.
मंधाना-शैफाली की पारी नहीं आई काम
स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा की पारी भारत के काम नहीं आई. मंधाना और शैफाली भारत के लिए ओपनिंग करने उतरी. स्मृति मंधाना ने 49 गेंदों में 56 रन बनाए और शैफाली वर्मा ने 25 गेंदों में 47 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 17 गेंदों में 23 रन बनाए. पूरे 20 ओवर खेलने के बाद भी टीम इंडिया 5 विकेट खोते हुए 166 रन ही बना पाई और इंग्लैंड इस मुकाबले को 5 रनों से जीत गई. भारत के पास इस सीरीज को जीतने का मौका है. टीम इंडिया को अगले दो में से केवल एक मैच जीतना जरूरी है, जिससे भारत सीरीज पर कब्जा कर लेगा.
यह भी पढ़ें
KKR की टीम चारों खाने चित्त, निकोलस पूरन पर भारी पड़ा ये खूंखार बल्लेबाज; MI की 8 विकेट से बंपर जीत