सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो एक तरफ अज्ञानता की हद दिखाता है और दूसरी तरफ जहरीले सांपों से खेलने की खौफनाक सजा भी. वीडियो में एक शख्स अपने हाथ में रसेल वाइपर जैसे जानलेवा सांप को ऐसे दुलारता दिख रहा है जैसे वो कोई टेडी बियर हो. कभी उसे सहलाता है, कभी उसकी गर्दन के पास अंगुली ले जाता है, तो कभी सीधे चेहरे के पास ले आता है. सब देखकर यही लगता है कि भाई साहब या तो निडर हैं या फिर नादान. वीडियो में आगे जो होता है उसे देखकर आपकी आत्मा सिहर उठेगी और आप अपनी जगह से खड़े होकर चीख पड़ेंगे.
रसेल वाइपर को प्यार कर रहा था शख्स, लेने के देने पड़ गए
रसेल वाइपर, जिसे सांपों की साइलेंट किलर ब्रिगेड कहा जाता है, वो प्यार-मोहब्बत का भूखा नहीं होता. जैसे ही शख्स ने उसे नर्मी से सहलाया, सांप ने बिना देर किए एक जोरदार झटका उसकी उंगली पर दे मारा. ऐसा डंक मारा कि देखने वालों की रूह कांप जाए. आदमी झट से सांप को जमीन पर फेंकता है, पर तब तक जहर अपना काम शुरू कर चुका होता है.
वीडियो को देखने वाले यूजर्स अंदाजा लगा रहे हैं कि शख्स शायद इसे कोई छोटा पायथन समझ बैठा था जो आमतौर पर जहरीला नहीं होता. लेकिन अफसोस, जो हाथ में था वो रसेल वाइपर था. दक्षिण एशिया का सबसे खतरनाक सांप, जिसकी एक बाइट इंसान को लकवाग्रस्त कर सकती है और वक्त पर इलाज न मिले तो मौत भी हो सकती है.
पूरी तरह से सड़ी उंगली
वीडियो के आखिरी मरहले में शख्स की वो उंगली दिखाई गई है जिस पर बाइट किया गया था. उंगली पूरी तरह से सड़ चुकी है और उसमें हद से ज्यादा सूजन दिखाई पड़ रही है. हो सकता है वक्त पर इलाज मिलने से शख्स का जान बच गई हो, लेकिन उंगली का हश्र देखकर लग रहा है कि हमला ढंग से ही किया था.
यह भी पढ़ें: ‘Dutta’ की जगह लिख दिया ‘Kutta’, शख्स ने भौंक-भौंक कर अधिकारियों का जीना कर दिया हराम; देखें वीडियो
यूजर्स ने हड़काया
वीडियो को wyld.filmaker नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…सांप के पास दिमाग नहीं है, तुम्हारे पास तो है. एक और यूजर ने लिखा…भाई को लगा कि यह अजगर का बच्चा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा..भाई एक जोड़ा और मंगवा लो.
यह भी पढ़ें: तीन दिन तक एक ही अंडरवियर…पत्नी ने अजीब कारण बताते हुए पति को लिखा डायवोर्स लेटर; अब हो रहा वायरल