सोशल मीडिया पर एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है, जिसमें मीठी आइसक्रीम की जगह लात-घूंसे और छड़ की बरसात हो रही है. सीन किसी तुर्की के हाई-फाई फूड कोर्ट का नहीं, बल्कि एक देसी मेले का है. जहां मौजूद थे झूले, गुब्बारे और बच्चों की हंसी. तभी एक तुर्की आइसक्रीम काउंटर पर हंसी ने ऐसा पलटा खाया कि मजाक खून जलाने वाला बन गया. जी हां, हमेशा लोगों को हंसाने वाले और कूल रहने वाले तुर्की आइसक्रीम काउंटर के सेल्स मेन को अचानक गुस्सा आ गया और उसने ग्राहक को ही पकड़कर कूट डाला.
ग्राहक ने चलाई कलर गन
वीडियो में दिखता है कि एक नौजवान आइसक्रीम लेने काउंटर पर पहुंचता है. दुकानदार पारंपरिक टर्किश अंदाज में कोन को घुमाकर, उछालकर, छुपाकर अपने आइसक्रीम वाले करतब दिखा रहा होता है. ग्राहक पहले तो मुस्कराता है, लेकिन फिर झल्ला जाता है और मौका देखकर कोन झपट लेता है. इतना ही नहीं, उसके बाद जेब से एक कलर गन निकालकर सीधा दुकानदार के चेहरे पर चला देता है. शायद मजाक में, शायद सोशल मीडिया रील के लिए. लेकिन वो भूल गया था कि टर्किश आइसक्रीम वाले सिर्फ कोन घुमाना ही नहीं जानते हैं, खून भी खौला सकते हैं.
दुकानदार ने दौड़ा दौड़ाकर कूटा
दुकानदार पहले तो सन्न रह जाता है, फिर गुस्से में आकर अपनी छड़ी (जिससे वो आइसक्रीम परोसता है) को उठा लेता है और काउंटर से कूदकर ग्राहक के पीछे दौड़ पड़ता है. वीडियो में साफ दिखता है कि वो पहले एक लात जमाता है, फिर कोन की जगह लोहे की छड़ का स्वाद चखाता है, ग्राहक जो खुद को इंटरनेट का हीरो समझ रहा था, अब मेले में बने Fight Club का फ्री एंट्री टिकट बन चुका होता है.
यह भी पढ़ें: तीन दिन तक एक ही अंडरवियर…पत्नी ने अजीब कारण बताते हुए पति को लिखा डायवोर्स लेटर; अब हो रहा वायरल
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…अरे बाप रे, इन लोगों को भी गुस्सा आता है क्या. एक और यूजर ने लिखा…भाई तो बुरा मान गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…अब कभी तुर्की आइसक्रीम नहीं खाएगा.
यह भी पढ़ें: ‘Dutta’ की जगह लिख दिया ‘Kutta’, शख्स ने भौंक-भौंक कर अधिकारियों का जीना कर दिया हराम; देखें वीडियो