सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के नदी के किनारे नहाने और रील बनाने गए थे, लेकिन वहां जो हुआ उसने उनकी पूरी मस्ती को एक झटके में दहशत के सन्नाटे में बदल दिया. वीडियो में दिखता है कि एक शांत सी नदी बह रही है, चार-पांच लड़के इसमें डुबकियां लगा रहे हैं, कैमरे के सामने शर्ट उतार कर एक्टिंग कर रहे हैं, बैकग्राउंड में म्यूजिक डालने की तैयारी हो रही है. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि जो “रील” वो बना रहे हैं, वो जल्द ही किसी नेशनल जियोग्राफिक हॉरर स्पेशल जैसी दिखने वाली है.
जंगल में नहाने गए दोस्तों पर सांप ने किया हमला!
इसी दौरान, इनका एक दोस्त नदी के किनारे बैठा रहता है. शायद कैमरा पकड़ने या बोटल का पानी पीने के लिए रुका था. तभी अचानक झाड़ियों से एक झटका आता है, ऐसा कि आंख भी झपकाओ तो पता ना चले क्या हुआ. एक विशाल सांप, जो शायद किसी अजगर प्रजाति का लगता है, बिजली की रफ्तार में झाड़ियों से निकलता है, नदी किनारे बैठे लड़के की तरफ जोरदार अटैक करता है और उतनी ही तेजी से वापस भी चला जाता है! सबकुछ इतनी तेजी से होता है कि किसी को समझ ही नहीं आता कि अभी हुआ क्या.
अब यह भाई कभी जंगलों में नहाने नहीं जाएंगे, इनकी जंगलों में रील बनाने की एक बीमारी खत्म हो गई 😃 pic.twitter.com/AAvuL50y1d
— Bhanu Nand (@BhanuNand) July 5, 2025
और बुझ गया अंदर का सुलेमानी कीड़ा
वीडियो में लड़के पहले तो 2 सेकंड के लिए जम जाते हैं और फिर शुरू होती है चीख-पुकार की सुनामी. जो नदी में थे, वो किनारे की ओर भागते हैं और जो किनारे थे वो जंगल की ओर. सब कुछ भूलकर बस जान बचाने की फिराक में. जिसने रील का कैमरा पकड़ा था, वो भी गिरते-पड़ते भागता है, शायद सोच रहा होगा “अबे ये ट्रेंडिंग साउंड नहीं, रियल साउंड था.” इस घटना के बाद लोग कह रहे हैं कि “जंगल, जानवर और जल इनसे मजाक नहीं करना चाहिए.” रील का सुलेमानी कीड़ा अब शायद इन लड़कों के अंदर से हमेशा के लिए निकल चुका होगा.
यह भी पढ़ें: ‘Dutta’ की जगह लिख दिया ‘Kutta’, शख्स ने भौंक-भौंक कर अधिकारियों का जीना कर दिया हराम; देखें वीडियो
हैरान रह गए यूजर्स
वीडियो को @BhanuNand नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…अब कभी जंगल में नहीं आएंगे. एक और यूजर ने लिखा…भाई की आत्मा निकलकर पानी में तैरने लगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…अरे भाई साहब, मेरी तो आत्मा कांप गई.
यह भी पढ़ें: तीन दिन तक एक ही अंडरवियर…पत्नी ने अजीब कारण बताते हुए पति को लिखा डायवोर्स लेटर; अब हो रहा वायरल