शादी-ब्याह का सीजन हो और उसमें कुछ ड्रामा न हो, तो मजा अधूरा लगता है. लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें ड्रामा नहीं बल्कि सीधा फिल्मी क्लाइमैक्स देखने को मिला है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो ने हर शादीशुदा और होने वाले दूल्हों के दिल में एक नई टेंशन भर दी है. वीडियो में शादी का स्टेज सजा है. दूल्हा-दुल्हन खुशी-खुशी बैठकर फोटोज क्लिक करवा रहे हैं. तभी स्टेज पर एंट्री होती है एक महिला की. उसकी चाल, चेहरे का एक्सप्रेशन और स्टाइल देखकर एक पल को तो लगता है कि कोई करीबी रिश्तेदार है. लेकिन जैसे ही आगे की कहानी खुलती है, दर्शकों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं.
दूल्हे को महिला ने जड़े चांटे, दुल्हन को लगाया गले
ये महिला पहले प्यार से दुल्हन को गले लगाती है. उसे दुलारती है जैसे कोई दीदी या बुआ हो. लेकिन गले लगे ही लगे, वो अचानक पीछे खड़े दूल्हे की ओर मुड़ती है और उसके चेहरे को पकड़कर जोर से झंझोड़ देती है. फिर क्या था, पूरा मंडप सन्न. अगले ही पल वह महिला दूल्हे को दो करारे चांटे रसीद करती है. हर कोई हैरान. दुल्हन को तो कुछ पता ही नहीं लगता. दूल्हे की बोलती बंद. लेकिन इतना सब होने के बावजूद, महिला बड़ी सहजता से दुल्हन को फिर से गले लगाती है, आशीर्वाद देती है, प्यार से मुस्कुराती है और वहां से शांति से चली जाती है. जैसे कुछ हुआ ही न हो. पर पीछे जो तूफान छोड़ गई, वो कैमरे में कैद होकर अब सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है.
लगता है ये पहली वाली थी 👽👽
आपलोग भी बच कर रहिएगा कहीं पहली वाली स्टेज पर ना आ जाए 😂🤣🤣 pic.twitter.com/8qLQBkibw3
— Meenakshi Singh (@Meenaks06356943) June 30, 2025
यह भी पढ़ें: सुरीली आवाज में गाना गाकर ट्रैफिक कंट्रोल करती दिखी लेडी कॉन्स्टेबल, वायरल हो गया वीडियो
यूजर्स भी ले रहे जमकर मजे
वीडियो देखकर ज्यादातर लोग यही अंदाजा लगा रहे हैं कि यह महिला शायद दूल्हे की एक्स गर्लफ्रेंड रही हो. कोई कमेंट कर रहा है, “भाई गलती से RSVP भेज दिया होगा उसे.” तो कोई लिख रहा है, “शादी में ड्रामा फ्री में नहीं मिलता, एक्स के इनवाइट कार्ड की फीस होती है.” एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया, “भाई साहब को जिंदगी का रिटेक मिल गया चांटे के साथ.” हर कोई इस वीडियो पर अलग-अलग मीम्स और फनी कैप्शन बना रहा है. हालांकि कई लोगों का कहना है कि वीडियो केवल रील बनाने और मनोरंजन के अंदाज में बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: रथ यात्रा में हाथी हुए बेकाबू, जान बचाने को गलियों में भागे लोग, देखें वायरल वीडियो