अगर माइकल जैक्सन जिंदा होते तो शायद इंडिया आकर मंगलू से ताली बजा रहे होते. और प्रभु देवा? वो तो इस वीडियो के बाद कोरियोग्राफी छोड़कर हिमालय चले जाते. जी हां, सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लोकल लेजेंड नाम है मंगलू, महज 30 रुपये का पव्वा पीकर सड़क को स्टेज बना देता है और ऐसा पॉपिंग लॉकिंग डांस करता है कि देख कर लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. हवा में गोते. जमीन पर रोलिंग. मूनवॉक का बाप और ब्रेक डांस के तो बाप के बाप, सब एक साथ मिल जाएं तो भी मंगलू के नशे वाले स्टेप्स को पकड़ नहीं सकते.
मंगलू ने 30 रुपये के पव्वे में उड़ाया गर्दा
वीडियो में दिखता है एक पतली सी सड़क. आसपास मोहल्ले के बच्चे खड़े हैं. कुछ दुकानें हैं. ट्रैफिक धीमा हो गया है और बीच सड़क पर उतरता है मंगलू द बेवड़ा. हाथ में न बोतल. न कोई स्पीकर. बस 30 रुपये का लोकल पव्वा शरीर में दौड़ रहा होता है. मंगलू एकदम ट्रान्स में आ जाता है. पैर उठते हैं, हवा में गोल घूमते हैं. हाथ थिरकते हैं ऐसे जैसे बिजली का करंट उतर आया हो. बच्चे ताली बजा रहे हैं. महिलाएं छतों से देख रही हैं. राह चलते बाइक सवार भी रुक कर मोबाइल निकालते हैं. कोई कह रहा है “ये तो अगला इंडियाज गॉट टैलेंट है भाई.” और कोई बोल रहा है कि “भाई ये तो डांसिंग देवता है.”
👇🏻जिस Dance प्रोग्राम को करने के लिए माइकल जैक्सन 70 करोड़ फीस करते थे, वही प्रोग्राम छत्तीसगढ़ के मंगलू ने मात्र 80 रुपये के एक देशी क्वार्टर (दारू) में कर दिखाया…! नृत्य का आनन्द जरूर लीजिए… 🥰😄😂 pic.twitter.com/2UfEz0SbWB
— Dr Suman (@Sumanjodhpur) June 30, 2025
किया ऐसा डांस कि माइकल जैक्सन भी शरमा जाए
मंगलू का डांस सिर्फ मनोरंजन नहीं है. ये एक मैसेज है कि “टैलेंट को किसी रियलिटी शो की जरूरत नहीं. बस 30 रुपये और एक साफ दिल चाहिए.” जो स्टेप्स माइकल जैक्सन करोड़ों में दिखाता था. मंगलू ने उसे 30 रुपये में करके दिखा दिया. और स्टेज भी सड़क पर. वीडियो देखने के बाद यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: रथ यात्रा में हाथी हुए बेकाबू, जान बचाने को गलियों में भागे लोग, देखें वायरल वीडियो
यूजर्स कर रहे तारीफ
वीडियो को एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…इस बंदे को स्टेज दिया जाना चाहिए, लास्ट स्टेप बहुत हार्ड है, इसने उसे भी मजाक में कर लिया. एक और यूजर ने लिखा…कुछ स्टेप्स ऐसे हैं जिन्हें माइकल जैक्सन भी नहीं कर पाएगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….ये तो माइकल जैक्सन का पुनर्जन्म हुआ है.
यह भी पढ़ें: सुरीली आवाज में गाना गाकर ट्रैफिक कंट्रोल करती दिखी लेडी कॉन्स्टेबल, वायरल हो गया वीडियो