Pakistan Sold PoK Properties: ऑपरेशन सिंदूर में भारत के हाथों मुंह की खाने वाला पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. 9 आतंकी ठिकानों और 11 एयरबेस तबाह होने के बाद भी पाकिस्तान का फेल्ड (फील्ड) मार्शल आसिम मुनीर, जम्मू कश्मीर को लेकर भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है. कश्मीर में आतंकियों को शहीद का दर्जा देने वाले मुनीर से पीओके संभल नहीं रहा है, लेकिन लार कश्मीर पर टपक रही है.
एबीपी न्यूज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, कर्ज में गले तक डूबी पाकिस्तानी सरकार अब गैरकानूनी कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके की संपत्तियां ही बेचनी में जुट गई है.
पीओके की संपत्तियां बेचकर कर्ज चुका रहा पाकिस्तान
हाल के वर्षों में पाकिस्तान की सरकार ने पीओके की संपत्तियों को बेचना शुरू कर दिया है. ये संपत्तियां पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के लाहौर, सियालकोट, रावलपिंडी और खैबर पख्तूनख्वा में बेची गई हैं. जानकारी के मुताबिक इन संपत्तियों को पाकिस्तान ने अपना कर्ज चुकाने के लिए बेचा है.
लाहौर और रावलपिंडी से लेकर खैबर पख्तूनख्वा तक थी पीओके की संपत्ति
बंटवारे से पहले जम्मू कश्मीर रियासत की संपत्ति पाकिस्तान के लाहौर, सियालकोट, रावलपिंडी, झेलम, शेखपुरा और खैबर पख्तूनख्वा तक फैली हुई थीं. वर्ष 1961 में पाकिस्तान ने एक ऑर्डनेंस के जरिए पीओके की संपत्तियों को अपने अधीन कर लिया ताकि इनका रखरखाव ठीक प्रकार से किया जा सके. पीओके की सरकार को इन संपत्तियों से बेदखल कर दिया गया.
पाकिस्तान भारी भरकम कर्ज के बोझ तले दबा है. शहबाज सरकार ने इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) से लेकर सऊदी अरब तक से लाखों बिलियन डॉलर का लोन ले रखा है. पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय एक सूत्र के अनुसार हाल ही में उन्होंने चीन से भी 2.1 अरब डॉलर से ज्यादा का लोन दिया है. इसके अलावा 1.3 अरब डॉलर के दूसरे कॉमर्शियल लोन को फिर से फंड कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:
‘पीएम जाएंगे बिहार, शरिया वाले जा सकते हैं पाकिस्तान’, तेजस्वी यादव को मौलाना बताकर भड़की BJP