Trending Video: शादियों में मस्ती होती है, नाच-गाना होता है और कभी-कभी कुछ ऐसा भी हो जाता है जो पूरी बारात को हक्का-बक्का कर देता है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा एक वीडियो इस वक्त लोगों के बीच चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है. वीडियो में एक दूल्हा ऐसा ‘कांड’ करता है जो शायद ही किसी ने पहले देखा हो. मंडप से सारे रस्मो-रिवाज पूरे हो चुके थे, स्टेज पर ऑर्केस्ट्रा चल रहा था, माहौल में जोश था, दूल्हा नाच रहा था. लेकिन तभी उसने ऐसा कुछ कर दिया कि घरातियों के साथ-साथ बारातियों के भी होश उड़ गए. वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दूल्हे ने ऑर्केस्ट्रा के गले में डाली वरमाला
डांस के दौरान दूल्हा न सिर्फ भाड़े पर आई ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ मस्त होकर थिरकता है, बल्कि फिर जो करता है, वो तो जैसे वायरल होने के लिए ही बनाया गया था. वो अपनी माला उतारकर उस लड़की को पहना देता है और पूरी बारात में हलचल मच जाती है. लोग हंस रहे हैं, मोबाइल कैमरे चालू हो जाते हैं और फिर कहानी में नया ट्विस्ट आता है. ये वीडियो अब इतना वायरल हो गया है कि लोग पूछ रहे हैं “ये शादी थी या कोई फिल्म का सीन?”
इस दूल्हे को देखिए कितना बड़ा कांड कर दिया
आपको क्या लगता है लड़की के पिता ने इसको अपनी लड़की देकर भेजा होगा या नहीं? pic.twitter.com/lyLzLn2Iwp
— Rupali Gautam (@Rupali_Gautam19) June 30, 2025
ऑर्केस्ट्रा ने भी शरमा कर किया कांड
माला पहनाने के बाद ऑर्केस्ट्रा डांसर पहले तो सन्न रह जाती है. वो कुछ सेकंड तक देखती है कि ये मजाक है या सच! लेकिन जब दूल्हा शरमाते हुए मुस्कुराता है और हाथ जोड़ता है तो माहौल ही बदल जाता है. लड़की भी खेल में शामिल हो जाती है. वो भी अपने गले की माला निकालती है और ठुमकते हुए दूल्हे के गले में डाल देती है.
यह भी पढ़ें: रथ यात्रा में हाथी हुए बेकाबू, जान बचाने को गलियों में भागे लोग, देखें वायरल वीडियो
मजे लेने में यूजर्स भी नहीं पीछे
इसके बाद तो पब्लिक की सीटियां, हंसी और मोबाइल कैमरों की फ्लैशलाइट्स गूंज उठती हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों फिर से डांस करने लगते हैं, मानो शादी नहीं, दूसरा “जयमाला समारोह” चल रहा हो. इस वीडियो पर इंटरनेट की जनता जमकर रिएक्ट कर रही है. कोई कह रहा है “दूल्हा गया काम से”, तो कोई लिख रहा है “भाभी नंबर टू एंटर द चैट”. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो किस राज्य का है, लेकिन अंदाज और लहजे से अंदाजा लगाया जा रहा है कि मामला बिहार का है.
यह भी पढ़ें: सुरीली आवाज में गाना गाकर ट्रैफिक कंट्रोल करती दिखी लेडी कॉन्स्टेबल, वायरल हो गया वीडियो