
दिलजीत दोसांझ ने पंजाबी इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी छाप छोड़ दी है. अक्सर ही वो अपने स्टाइलिश अवतार के लिए चर्चा में रहते हैं.

दिलजीत दोसांझ का स्ट्रगल देख ये कहना गलत नहीं होगा कि वो एक सेल्फ मेड स्टार हैं. 2002 में उन्होंने अपना पहला म्यूजिक एल्बम लॉन्च किया और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज उनके गाने देश-विदेश में सुपरहिट हैं.

म्यूजिक वीडियो के साथ-साथ उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. उनके गाए हुए पंजाबी गानों का तो हर कोई दीवाना है. आज भी दिलजीत स्टेज पर खड़े होते हैं तो उनकी आवाज और गानों से समां बंध जाता है.

अपनी कड़ी मेहनत से उन्होंने आज हर चीज हासिल कर ली है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर-सिंगर आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. पंजाबी इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर में दिलजीत दोसांझ का नाम शामिल है.

रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी कुल संपत्ति 172 करोड़ रुपए हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया कि उन्होंने फिल्म चमकीला के लिए 4 करोड़ रुपए चार्ज किए थे.

दिलजीत दोसांझ के पास इंडिया के अलावा कैलिफोर्निया में भी एक डुप्लेक्स हाउस है. इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलजीत दोसांझ एक प्राइवेट जेट के ओनर भी हैं.

हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सरदार जी 3 का ट्रेलर रिलीज किया. इस ट्रेलर में उनके साथ हानिया आमिर नजर आ रही हैं. इंडिया में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन किए जाने के बाद दिलजीत का उनके साथ काम करना उन्हें महंगा पड़ा. कई लोग अब उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और फिल्म के मेकर्स ने ये अनाउंस किया कि सरदार जी 3 भारत में रिलीज नहीं होगी.
Published at : 23 Jun 2025 05:54 PM (IST)
Tags :
DILJIT DOSANJH Sardar Ji 3