बैंक में नौकरी का सुनहरा मौका, 2600 पदों पर फिर से खुला आवेदन का रास्ता

[ad_1]

उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/web/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे कि आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून है, ऐसे में अंतिम समय का इंतजार न करें और जरूरी दस्तावेज तैयार रखकर समय रहते आवेदन कर लें.

उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/web/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे कि आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून है, ऐसे में अंतिम समय का इंतजार न करें और जरूरी दस्तावेज तैयार रखकर समय रहते आवेदन कर लें.

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 2600 पद भरे जाएंगे, जिनमें अनारक्षित वर्ग के लिए 1066, एससी के लिए 387, एसटी के लिए 190, ओबीसी के लिए 697 और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 260 पद आरक्षित हैं. हिंदी भाषी राज्यों के लिए भी भर्ती में विशेष अवसर दिए गए हैं. जैसे भोपाल सर्किल (मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़) में 200 पद, चंडीगढ़ सर्किल (जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब) में 80 पद, लखनऊ सर्किल (उत्तर प्रदेश) में 280 और नई दिल्ली सर्किल (दिल्ली, उत्तराखंड आदि) में 30 पद शामिल हैं.

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 2600 पद भरे जाएंगे, जिनमें अनारक्षित वर्ग के लिए 1066, एससी के लिए 387, एसटी के लिए 190, ओबीसी के लिए 697 और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 260 पद आरक्षित हैं. हिंदी भाषी राज्यों के लिए भी भर्ती में विशेष अवसर दिए गए हैं. जैसे भोपाल सर्किल (मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़) में 200 पद, चंडीगढ़ सर्किल (जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब) में 80 पद, लखनऊ सर्किल (उत्तर प्रदेश) में 280 और नई दिल्ली सर्किल (दिल्ली, उत्तराखंड आदि) में 30 पद शामिल हैं.

इस बार एक अहम बदलाव यह किया गया है कि उत्तर-पूर्व भारत के कुछ राज्यों में अंग्रेजी भाषा को भी स्थानीय भाषा के विकल्प के रूप में मान्य किया गया है. अगर उम्मीदवार ने अरुणाचल प्रदेश या नागालैंड के स्कूल से 10वीं या 12वीं की पढ़ाई की है और मार्कशीट में अंग्रेजी विषय है, तो वह स्थानीय भाषा की शर्त पूरी मानी जाएगी.

इस बार एक अहम बदलाव यह किया गया है कि उत्तर-पूर्व भारत के कुछ राज्यों में अंग्रेजी भाषा को भी स्थानीय भाषा के विकल्प के रूप में मान्य किया गया है. अगर उम्मीदवार ने अरुणाचल प्रदेश या नागालैंड के स्कूल से 10वीं या 12वीं की पढ़ाई की है और मार्कशीट में अंग्रेजी विषय है, तो वह स्थानीय भाषा की शर्त पूरी मानी जाएगी.

पात्रता की बात करें तो उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही बैंकिंग सेक्टर में कम से कम दो साल का अनुभव जरूरी है. आयु सीमा 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए, हालांकि आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी.

पात्रता की बात करें तो उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही बैंकिंग सेक्टर में कम से कम दो साल का अनुभव जरूरी है. आयु सीमा 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए, हालांकि आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा, दस्तावेजों की जांच और इंटरव्यू शामिल होंगे. परीक्षा में स्थानीय भाषा का ज्ञान भी अनिवार्य रखा गया है, क्योंकि उम्मीदवार को उसी सर्कल में नियुक्त किया जाएगा जहां की भाषा वह जानता हो.

चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा, दस्तावेजों की जांच और इंटरव्यू शामिल होंगे. परीक्षा में स्थानीय भाषा का ज्ञान भी अनिवार्य रखा गया है, क्योंकि उम्मीदवार को उसी सर्कल में नियुक्त किया जाएगा जहां की भाषा वह जानता हो.

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए आवेदन पूरी तरह फ्री है.

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए आवेदन पूरी तरह फ्री है.

Published at : 21 Jun 2025 06:16 PM (IST)

शिक्षा फोटो गैलरी

शिक्षा वेब स्टोरीज

[ad_2]

गिल-पंत के शतकों के बाद भी भारतीय टीम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया की लीड्स टेस्ट में शुरुआत अच्छी हुई है. पहले दिन यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शतक जड़े. दूसरे दिन ऋषभ पंत ने छक्के के साथ अपनी सेंचुरी पूरी की. भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए, लेकिन इसी के साथ टीम इंडिया के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.</p>
<p style="text-align: justify;">भारतीय टीम की एक पारी में 3 बल्लेबाजों ने इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़े, ऐसा बहुत कम देखना को मिला है. हालांकि इन शतकों के बाद भी भारतीय टीम 471 पर सिमट गई. इसका एक मुख्य कारण मौसम का बदलना था, क्योंकि इस दौरान बादल छा गए थे और हलकी बूंदा बांदी भी होने लगी थी. इसका फायदा इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को मिला, गेंद स्विंग हो रही थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भारतीय टीम के नाम दर्ज अनचाहा रिकॉर्ड</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एक पारी में 3 शतक के बाद सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड पहले साउथ अफ्रीका के नाम था. साउथ अफ्रीका के 3 बल्लेबाजों ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में शतक जड़े थे, इसमें टीम का कुल स्कोर 475 था. हालांकि अब ये अनचाहा रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम दर्ज हो गया है, जो 471 पर सिमट गई.</p>

[ad_2]

ईरान के खिलाफ इजरायल की जंग में कूदा अमेरिका, फॉर्डो, नतांज समेत 3 परमाणु ठिकानों पर अटैक

[ad_1]

US Strikes on Iran: ईरान और इजरायल की जंग में अब अमेरिका भी शामिल हो गया है. अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों- फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर हवाई हमला किया है. यह हमला पूरी तरह सफल बताया गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है. 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में कहा, “सभी अमेरिकी विमान अब ईरान की हवाई सीमा से बाहर निकल चुके हैं और सुरक्षित घर लौट रहे हैं. सबसे ज्यादा बम फोर्डो नाम की साइट पर गिराए गए.” उन्होंने आगे अमेरिकी सेना की तारीफ करते हुए कहा, “हमारे महान योद्धाओं को बधाई! दुनिया की कोई और सेना ऐसा नहीं कर सकती.” इसके साथ ही कहा कि अब शांति का समय है. हालांकि, अभी तक ईरान की तरफ से इस हमले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

क्या अमेरिका कर रहा इजरायल की मदद?

अमेरिका ने जब ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला किया तो वह खुद को सीधे ईरान के साथ युद्ध में ले आया. यह कदम इजरायल की मदद के रूप में देखा जा रहा है, जो ईरान के परमाणु कार्यक्रम को खत्म करना चाहता है.

यह फैसला खास इसलिए भी है क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल में वादा किया था कि वह अमेरिका को फिर से मिडिल ईस्ट की जंग में नहीं झोंकेंगे.

हमले से सिर्फ 48 घंटे पहले ट्रंप ने कही थी ये बात

हमले से सिर्फ 48 घंटे पहले ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका दो हफ्ते तक इंतजार करेगा कि क्या ईरान और इजरायल के बीच राजनयिक हल निकल सकता है. उन्होंने कहा था, “अगर बातचीत की संभावना होगी तो मैं दो हफ्तों में फैसला करूंगा कि आगे क्या करना है.” लेकिन अब ट्रंप ने सीधे हमला करने का फैसला ले लिया.

पिछले कुछ महीनों से अमेरिका और ईरान के बीच गुपचुप बातचीत चल रही थी. रिपोर्टों के मुताबिक, ट्रंप ने इजरायल से कहा था कि वे ईरान पर हमला थोड़ा टाल दें ताकि शांति से हल निकाला जा सके, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि बातचीत का रास्ता बंद हो गया है और सीधा सैन्य रास्ता अपनाया गया है.

ये भी पढ़ें-

‘अगर इजरायल का साथ दिया तो लाल सागर में…’, हूती विद्रोहियों ने अमेरिका को दी धमकी

[ad_2]

1 या 2 नहीं, 5 बड़े IPO हो रहे हैं लॉन्च, निवेश से पहले जान लीजिए कहां बनेगा पैसा

[ad_1]

शेयर बाजार के निवेशकों के लिए आने वाला सप्ताह, अब तक का सबसे व्यस्त सप्ताह आने वाला है. अगला हफ्ता IPO के लिहाज से बेहद खास रहेगा क्योंकि मेनबोर्ड में 5 बड़े IPO लॉन्च होंगे और 1 कंपनी लिस्ट होगी. वहीं, SME (स्मॉल एंड मिडियम एंटरप्राइज़) सेगमेंट में भी 7 IPO खुलेंगे और 7 कंपनियां लिस्ट होंगी. यह हफ्ता खास इसलिए भी है क्योंकि इसी दौरान साल का अब तक का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू, HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का IPO भी लॉन्च हो रहा है.

HDB Financial Services IPO

HDB Financial का IPO 25 जून से 27 जून 2025 तक निवेश के लिए खुलेगा. यह 12,500 करोड़ का मेगा इश्यू है, जिसमें से 2,500 करोड़ फ्रेश इश्यू है और 10,000 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS). इसका प्राइस बैंड 700 से 740 प्रति शेयर के बीच तय किया गया है और एक लॉट में 20 शेयर होंगे. इस कंपनी की लिस्टिंग 3 जुलाई को BSE और NSE पर संभावित है.

Globe Civil Projects IPO

Globe Civil Projects, जो एक इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी है, 24 जून को अपना IPO लॉन्च करेगी और 26 जून तक खुलेगा. इस इश्यू में सिर्फ 16.8 मिलियन नए शेयर जारी होंगे और कोई OFS नहीं है. इसका प्राइस बैंड 67 से 71 प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 211 शेयर होंगे. इसकी लिस्टिंग 1 जुलाई को हो सकती है.

Ellenbarrie Industrial Gases IPO

गैस सेक्टर की कंपनी Ellenbarrie Industrial Gases का IPO 24 से 26 जून तक खुला रहेगा. इसका कुल आकार 852.53 करोड़ का है, जिसमें 400 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 452.53 करोड़ का OFS शामिल है. इसका प्राइस बैंड 380 से 400 प्रति शेयर है और मिनिमम लॉट साइज 37 शेयरों का रखा गया है. इस इश्यू का रजिस्ट्रार KFin Technologies है. लिस्टिंग 1 जुलाई को संभावित है.

Kalpataru IPO

रियल एस्टेट क्षेत्र की जानी-मानी कंपनी Kalpataru भी 24 से 26 जून तक अपना IPO लाएगी. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है जिसमें 38.4 मिलियन शेयरों के ज़रिए 1,590 करोड़ जुटाए जाएंगे. इसका प्राइस बैंड 387 से 414 के बीच तय किया गया है और लॉट साइज 36 शेयरों का रखा गया है.

Sambhv Steel Tubes IPO

इस स्टील कंपनी का IPO 25 जून को खुलेगा और 27 जून को बंद होगा. इसमें 440 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 100 करोड़ का OFS शामिल है. प्राइस बैंड 77 से 82 के बीच है और लॉट साइज 182 शेयरों का है. लिस्टिंग 2 जुलाई को संभावित है.

SME सेगमेंट में भी जोरदार हलचल

SME सेक्टर में अगले हफ्ते 7 कंपनियों की लिस्टिंग होगी और 7 नए IPO भी निवेश के लिए खुलेंगे.

लिस्ट होने वाली कंपनियों के नाम हैं- Samay Project Services, Patil Automation, Eppeltone Engineers, Influx Healthtech, Safe Enterprises Retail Fixtures, Mayasheel Ventures और Aakaar Medical Technologies.

नए SME IPOs में शामिल कंपनियों के नाम हैं- AJC Jewel Manufacturers, Abram Food, Icon Facilitators, Shri Hare-Krishna Sponge Iron, Suntech Infra Solutions, Ace Alpha Tech और PRO FX Tech.

निवेशकों के लिए क्या है रणनीति?

IPO में निवेश के मौके बहुत हैं, लेकिन सभी IPO में पैसे लगाना समझदारी नहीं है. हर कंपनी की फाइनेंशियल रिपोर्ट, सेक्टर ग्रोथ और वैल्यूएशन की बारीकी से जांच जरूरी है. इस हफ्ते अगर आप सही चुनाव करते हैं, तो यह निवेश के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: इन म्यूचुअल फंड्स में नहीं किया SIP तो रह जाएंगे पीछे, हर साल देते हैं रिकॉर्ड ब्रेकिंग रिटर्न

[ad_2]