क्या है बंकर बस्टर की ताकत, जिनसे अमेरिका ने ईरान में जमीन के अंदर मौजूद परमाणु ठिकानों को कर द

[ad_1]

US Attacks Iran: 22 जून की रात जब पूरी दुनिया सो रही थी, तब पश्चिम एशिया में एक ऐसा धमाका हुआ जिसने पूरी वैश्विक व्यवस्था की नींव हिला दी. एक जमाना था जब अमेरिका ‘मध्यस्थ’ की भूमिका में देखा जाता था, लेकिन अब वह खुद इस युद्ध में उतर चुका है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर अमेरिका ने ईरान के तीन सबसे महत्वपूर्ण परमाणु ठिकानों को निशाना बनाकर ‘बंकर बस्टर’ बमों से हमला किया, जिससे युद्ध एक बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है.

क्या होता है ‘बंकर बस्टर’ हथियार
इस हमले में अमेरिका ने GBU-57 नामक विशाल आयुध भेदक (Massive Ordnance Penetrator) का प्रयोग किया, जिसे ‘बंकर बस्टर’ कहा जाता है.

वजन: 30,000 पाउंड (लगभग 13.6 टन)

लंबाई: 20 फीट

क्यों खास: यह बम कई सौ फीट गहराई में छिपे बंकरों और कंक्रीट संरचनाओं को भेदने में सक्षम है. इसे केवल B-2 स्टील्थ बॉम्बर ले जा सकता है. इस बम को फोर्डो जैसे दुर्गम ठिकानों को पूरी तरह नष्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है.

तीन बड़े परमाणु ठिकानों पर हमला:
शनिवार रात अमेरिकी बमवर्षकों ने ईरान के फोर्डो (Fordo), नतांज (Natanz) और इस्फ़हान (Isfahan) स्थित तीन अत्यंत संवेदनशील परमाणु ठिकानों पर जबरदस्त बमबारी की. राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद इन हमलों की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि “फोर्डो पर फुल पेलोड गिराया गया है. हमारे सभी विमान सुरक्षित लौट आए हैं.”

फोर्डो – पहाड़ों के नीचे स्थित एक अति-गोपनीय यूरेनियम संवर्धन केंद्र, जिसे अब तक अजेय माना जाता था.

नतांज – ईरान का सबसे बड़ा और सक्रिय यूरेनियम संवर्धन संयंत्र.

इस्फहान के पास का ठिकाना – जहां बम-स्तर का संवर्धित यूरेनियम संग्रहित होने की खबरें थीं.

400 से ज्यादा मौतें, 3,000 घायल
ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायली हमलों में अब तक 400 से अधिक नागरिकों की मौत हो चुकी है, जिनमें 54 महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. घायलों की संख्या 3,000 के पार जा चुकी है. कई मिसाइलें रिहायशी इलाकों, अपार्टमेंटों और सामान्य जीवन जी रहे नागरिकों पर गिरी हैं. साथ ही, ईरान में इंटरनेट ब्लैकआउट की स्थिति बनी हुई है, जिससे आम जनता का आपसी संपर्क और दुनिया से जुड़ाव पूरी तरह ठप हो गया है.

आयतुल्लाह खामेनेई खतरे में
ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई अपनी जान को लेकर गंभीर खतरा महसूस कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार वे लगातार अपने ठिकाने बदल रहे हैं और सीधे संवाद करने की बजाय अपने विश्वसनीय सहयोगियों के जरिए संपर्क में हैं. ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के तीन शीर्ष कमांडर भी हमलों में मारे जा चुके हैं.

इजरायल में हालात
ईरान ने शनिवार को जवाबी कार्रवाई में हाइफ़ा और बेरशेवा जैसे इजरायली शहरों पर बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन हमले किए. कई इमारतें ध्वस्त हो गईं. गोलन हाइट्स और उत्तरी इजरायल में सायरन लगातार बजते रहे. येहुदा में क्लस्टर बम का प्रयोग हुआ, जो इस युद्ध में पहली बार देखा गया. हालांकि, इजरायल का अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम अधिकांश हमलों को हवा में ही नष्ट करने में सक्षम रहा. लेकिन अब स्थिति ये है कि इजरायल की इंटरसेप्टर मिसाइलों की खपत, उत्पादन से कहीं अधिक हो रही है.

ट्रंप का बदला रुख
पिछले हफ्ते तक अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने साफ कहा था कि अमेरिका इस युद्ध में शामिल नहीं है. लेकिन ट्रंप की रणनीति अचानक बदल गई. धीरे-धीरे आक्रामक बयानबाजी के बाद अब अमेरिका खुद इस लड़ाई में उतर चुका है. विशेषज्ञों का कहना है कि बंकर बस्टर जैसे हथियार केवल अमेरिका के पास हैं, और सिर्फ अमेरिका ही फोर्डो जैसे ठिकानों को पूरी तरह तबाह करने में सक्षम है.

क्या यह वैश्विक युद्ध की शुरुआत है?
13 जून को शुरू हुआ यह संघर्ष अब धीरे-धीरे एक वैश्विक संकट का रूप लेता जा रहा है. अमेरिका की सैन्य भागीदारी के बाद अब यह सिर्फ इजरायल और ईरान की लड़ाई नहीं रही. पश्चिम एशिया के कई अरब देशों ने चेतावनी दी है कि इस तरह के हमलों से उनके सीमाई इलाकों को भी खतरा हो सकता है. ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले से पूरे क्षेत्र में रेडियोएक्टिव रिसाव का खतरा बढ़ गया है, जिससे मानवता के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है.

[ad_2]

Shukra Gochar 2025: वृषभ राशि में इस दिन आएंगे शुक्र, इन राशियों को मिलेगा मालव्य राजयोग का लाभ

[ad_1]

Shukra Gochar 2025 Malavya Yog: धन, सुख, वैभव,सुख-समृद्धि, भोग-विलास, सौंदर्य और प्रेम के कारक ग्रह शुक्र मेष राशि में 29 जून 2025 को स्वयं की राशि वृषभ में प्रवेश करेंगे. शुक्र के खुद की राशि में गोचर करने से मालव्य नामक राजयोग का निर्माण होगा. यह योग 26 जुलाई 2025 तक बना रहेगा. ऐसे में इस राजयोग के बनने से नौकरी-बिजनेस में खूब लाभ मिलने के साथ आकस्मिक धन लाभ भी मिल सकता है. आइए जानते हैं शुक्र के राशि परिवर्तन करने से सभी राशि पर क्या प्रभाव रहेगा..

मेष राशि (Aries)-
शुक्र सातवें भाव के देव होकर दूसरे भाव में स्वगृही होकर विराजित है. इससे बिजनेसमैन के लिए यह समय नई सौगात लेकर आएगा. वर्कस्पेस पर आपकी कार्यशैली आपको ख्यति दिलाएगी. पारिवारिक जीवन में परिवार के साथ लिए गए फैसले आपको सफलता दिलाएगा. विद्यार्थी एक्स्ट्रा एक्टिविटी पर ध्यान देकर अपनी प्रतिभा को निखार पाएंगे. आप अपने सेहत को लेकर कोई चूक ना करें, अपने सुना ही होगा सावधानी हटी दुर्घटना घटी.

वृषभ राशि (Taurus)-
शुक्र छठे भाव के देव होकर आपकी राशि में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाकर विराजित है. इससे होटल, मॉडल, फूड और जूस या रेस्टूरेंट बिजनेसमैन को अब सफलता हाथ लगने लगेगी. आपकी प्रफोशनल ग्रोथ संभव है, आप अपने बॉस से अच्छे संबंध बना कर रखें. पारिवारिक लाइफ और प्रेमी जीवन के हिसाब से ये महीना आपके लिए बहुत ही यादगार होने वाला है. विद्यार्थियों की लर्निंग क्षमता बढ़ेगी जिससे उनके रिजल्ट में भी सुधार आएगा. आपके परिवार के लिए हेल्थ के हिसाब से ये समय बहुत अच्छा है बस आप ज्यादा से ज्यादा अपना ध्यान रखे.

मिथुन राशि (Gemini)-
शुक्र पांचवे भाव के देव होकर 12वें भाव में स्वगृही होकर विराजित है, जिससे अगर आप पुश्तेनी बिजनेस करे रहे हैं तो आपको कुछ हानि का सामना करना पड़ सकता है, समय रहते उसमे नई तकनीक का इस्तेमाल करें. बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर है. कुछ नई स्किल को सीखे, क्योंकि बहुत जल्द आपके लिए बड़ा जॉब ऑफर आ सकता है. लव लाइफ में हो सकता है आपका पार्टनर शक की निगाह से देखे. लर्निंग स्किल से जुड़े लोगों को इसी फील्ड के काम के लिए अप्रोच किया जा सकता है. माता या पिता को सेहत की जुड़ी समस्या हो सकती है.

कर्क राशि (Cancer)–
शुक्र चौथे भाव के देव होकर 11वें भाव में स्वगृही होकर विराजित है. बिजनेस की ग्रोथ में अब वापस नई ऊर्जा आएगी. सरकारी कर्मचारियों की अटकी फाइल अब क्लियर होगी. विवाहित दंपती रोमांस के साथ रिश्ते को और अधिक मजबूती के साथ निभाएंगे. रेगुलर पढ़ाई से स्टडी का विजन क्लियर होगा, जिससे फ्यूचर का लक्ष्य भी सेट होगा. सेहत की जुड़ी समस्या से बचने के लिए आप कार्बोहाइड्रेड व प्रोटीन को बैलेंस मात्रा लें.

सिंह राशि (Leo)-
शुक्र तीसरे भाव के देव होकर दसवें भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाकर विराजित है. इससे पार्टनरशिप में अगर आप व पार्टनर दोनों समझदारी से मेहनत और प्रयास करें तो बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं. आप जॉब की तलाश में है तो आपकी  की तलाश अब खत्म होगी. लव पार्टनर अब लाइफ पार्टनर बन सकता है व आपके प्रयास अब सफल होंगे. ऑनलाइन पढ़ाई के साथ आप अपने आपको खुद से भी पढ़ाई करनी चाहिए. पुरानी सेहत समस्या अब दूर हो जाएगी.

कन्या राशि (Virgo)–
शुक्र दूसरे भाव के देव होकर नौवें भाव में स्वगृही होकर विराजित है. इससे बिजनेसमैन अपने वस्तओं की कीमत में फिलहाल ज्यादा छेड़ छाड़ ना करें. आपकी नौकरी नई-नई है तो कंपनी या ऑफिस के नियमों से काम करें, वरना परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. फैमली समस्या को सही समय पर ठीक करें, वरना लम्बे समय तक चलने वाली समस्या घर के माहौल को खराब कर देगी. लर्नर के लिए समय अनुकूल है, इंटर्नशिप पर ध्यान जरूर दें.  बुखार, खांसी, बदन दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

तुला राशि (Libra)-
शुक्र आपकी राशि के देव होकर आठवें भाव में स्वगृही होकर विराजित है. बिजनेस पर्सन के लिए समय अनुकूल है अपने पुराने सभी अटके काम अब पूरे होने लगेगा. काम के समय की अहमियत समझे वरना परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. लव लाइफ और रिलेशनशिप में प्रेमी या प्रेमिका के बीच झगड़ा हो सकता है. स्टूडेंट के पढ़ाई का स्तर के साथ किसी कॉम्पिटिशन में भी भाग ले सकेंगे. 

वृश्चिक राशि (Scorpio)-
शुक्र बारहवें भाव के लॉर्ड होकर सातवें भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाकर विराजित है. बिजनेस पर्सन अपने ग्राहको की संतुष्टि पर ध्यान दें वरना समस्या का सामना करना पड़ सकता है. बेरोजगारों के लिए प्लेसमेंट एजेंसियां वरदान साबित होगी जिससे नौकरी मिलने के चांस बढ़ जाएंगे. फैमली में घर के बड़ों की बात नहीं सुनने के कारण आपको डाट पड़ सकती है. हेल्थ डाइट चार्ट का सहारा ले वरना अपच या पेट दर्द की समस्या हो सकती है.

धनु राशि (Sagittarius)-
शुक्र ग्यारहवें भाव के देव होकर छठे भाव में स्वगृही होकर विराजित है. इंटर्नशिप से जुड़े लोगो के लिए समय अनुकूल है. ऑटोमोबाइल, सर्विस सेक्टर, मशीन से जुड़े लोगो के लिए  कर्मचारी कुछ अलग करेगे जिसमे सफलता प्राप्त होगी. परिवार में आपसी तालमेल अहम भूमिका निभाएगी. स्टूडेंट लव अफेयर में अपने समय को व्यर्थ ना करें. आपके साथ या आपके परिवार के सदस्य के साथ कोई दुर्घटना हो सकती है, इसलिए सावधानी को सर्वोपरी रखे.

मकर राशि (Capricorn)-
शुक्र दसवें भाव के देव होकर पांचवे भाव में स्वगृही होकर विराजित है. अगर आप नए बिजनेस आइडिया पर काम कर रहे है तो उसे जमीनी स्तर पर लाने का समय आ गया है. बेरोजगारों को अच्छी जॉब मिल सकती है. पारिवारिक जीवन में फैमली मेंबर्स के बीच समझदारी बढ़ेगी. विद्यार्थी उच्च शिक्षा में अपना परचम लहरा पाएंगे. सेहत से जुड़ी समस्या को लेकर बैठने की बजाए आप उनका सही ट्रीटमेंट करवाएं.

कुंभ राशि (Aquarius)-
शुक्र नौवें भाव के देव होकर चौथे में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाकर विराजित हैं. इससे सर्विस फील्ड वाले बिजनेसमैन के लिए समय अनुकूल है. खासकर सोशल मीडिया, कन्टेंट मार्केटिंग और राइटिंग से जुड़े लोगों के लिए. शिक्षा, कौशल और संचार आपके प्रमोशन का कारण बनेगी. प्रेम और वैवाहिक जीवन में रोमांस बढ़ेगा जो आपको खुशियां प्रदान करेगा. सेहत संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

मीन राशि (Pisces)-
शुक्र आठवें भाव के देव होकर तीसरे भाव में स्वगृही होकर विराजित है. इससे बिजनेस स्पेस में क्रिएटिविटी और नए डेवलैपमेंट आमदनी को बढ़ाएगी. नौकरी पेशा वालों के करियर के लिए नए समय की शुरुआत होगी, जो उम्मीद से बेहतर परिणाम देगा. अगर आप सिंगल हैं तो पार्टनर की तलाश सोशल मीडिया के माध्यम से खत्म होगी. अगर आप क्रिएटिव फील्ड से जुड़े है तो जल्द ही करियर के लिए नई संभावनाएं प्राप्त होगी. सेहत से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: काल सर्प योग: क्या यह अशुभ है? जानें प्रभाव, उपाय और ज्योतिषीय सलाह!

[ad_2]

झारखंड में पिछड़े समुदाय की 11 छात्राओं ने रचा इतिहास…NEET में सफलता की लिखी कहानी; लेकिन अब

[ad_1]

अभी तक आपने कोटा और दिल्ली के बड़े बड़े कोचिंग संस्थानों से ही ज्यादातर बच्चों को नीट और जेईई एडवांस के लिए सलेक्ट होते देखा होगा. कई बार इन शहरों के बच्चों को ही इतना हाईप दे दिया जाता है कि कोई पिछड़े और गरीब क्षेत्र के बच्चों की लिखी सफलता की कहानी को पढ़ना ही नहीं चाहता. जी हां, झारखंड के खूंटी जिले में एक सरकारी स्कूल ऐसा भी है जहां की 11 छात्राओं ने अपनी मेहनत से नीट जैसी मुश्किल परीक्षा में सफलता की कहानी लिख दी है. लेकिन अब उनके लिए एक और नई चुनौती खड़ी हो गई है, और वो है उनकी फीस.

झारखंड के आदिवासी क्षेत्र की छात्राओं ने NEET में रचा इतिहास

झारखंड के खूंटी जिले में कुल 28 छात्राओं ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट की परीक्षा दी थी. इनमें से 11 छात्राओं ने इसे क्लियर किया. ये सभी छात्राएं दलित, आदिवासी और पिछड़े समुदाय से आती हैं. झारखंड में दूर दराज के क्षेत्रों में जैसे ही आदिवासी छात्राओं ने इस परीक्षा को पास किया वैसे ही पूरे देश में इसे लेकर चर्चा होने लगी. मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में दाखिले के लिए ली जाने वाली इस परीक्षा को पास करने के बाद अब छात्राओं के सामने कॉलेज फीस को लेकर संकट गहरा गया है. छात्राओं का कहना है कि परीक्षा पास करने की खुशी तो है, लेकिन कॉलेज को देने के लिए हमारे पास फीस का इंतजाम नहीं है और वो सरकार से आर्थिक मदद चाहती हैं.

यह भी पढ़ें: राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए बढ़ी वैकेंसी, फिर से मिलेगा आवेदन का मौका, जानें पूरी प्रक्रिया

इस योजना के तहत मिली मदद

यह कहानी झारखंड की राजधानी रांची से करीब 40 किमी दूर खू्ंटी जिले के कर्रा प्रखंड में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की है. जहां ज्यादातर नागपुरी और मुंडारी भाषा का चलन है. 2007 में शुरू हुए इस स्कूल में 2023 से साइंस पढ़ाना शुरू किया गया. इससे पहले यहां केवल आर्ट्स की पढ़ाई होती थी. यहां छात्राओं को सपनों की उड़ान योजना जिसे बाद में संपूर्ण शिक्षा कवच कहा जाने लगा के तहत PCB के शिक्षक मुहैया कराए गए. इतना ही नहीं, मुफ्त वाईफाई से छात्राओं को ऑनलाइन गाइडेंस भी दी गई जिसके बाद 11 छात्राओं ने इस कठिन परीक्षा में सफलता हासिल की.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के आबूरोड में गर्भवती महिला के साथ रेप की कोशिश, जंगल में ले गया दरिंदा, FIR दर्ज

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

हीरो बन पर्दे पर उतरा तो बुरी तरह फ्लॉप रहा ये एक्टर, फिर विलेन बनकर दी 300 करोड़ी फिल्म

[ad_1]

Arjun Kapoor Films: बॉलीवुड में कई स्टार्स किड़्स ने अपने करियर बनाया है. इनमें से एक बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर भी हैं. अर्जुन ने फिल्म ‘इश्कजादे’ बड़े पर्दे पर कदम रखा था. लेकिन एक्टर की पहली ही फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. लेकिन इसके बाद उनकी दो फिल्में ‘ओरंगजेब’ और ‘गुंडे’  बुरी तरह पिटी. इसके बाद उनकी एक फिल्म को छोड़कर लगातार कई फ्लॉप रही.

ये रही है अर्जुन कपूर की फ्लॉप फिल्में

फिर अर्जुन कपूर की साल 2014 में ‘टू स्टेट्स’ आई और सुपरहिट निकली. लेकिन इस फिल्म के बाद एक्टर की एक कई फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप रही. इस लिस्ट में ‘फाइंडिंग फैनी’, ‘तेवर’, ‘मुबारकां’, ‘नमस्ते इंग्लैंड’, ‘इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड’, ‘पानीपत’ और ‘संदीप और पिंकी फरार’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ औसत और ‘की एंड का’, ‘कुत्ते’, ‘एक विलेन्स रिटर्न्स’ और ‘लेडी किलर’ का नाम शामिल है. ‘लेडी किलर’ को तो दर्शकों ने हिंदी सिनेमा की सबसे बकवास फिल्म बताया है.


इस फिल्म से मिला असली स्टारडम

फिर कुछ साल के गैप के बाद अर्जुन कपूर ने खुद पर कड़ी मेहनत की और पर्दे पर विलेन बनकर उतरे. ये फिल्म थी अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’. फिल्म में एक्टर खूंखार विलेन के किरदार में नजर आए. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. अर्जुन कपूर और अजय देवगन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था.


आखिरी बार इस फिल्म में दिखे थे अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर आखिरी बार फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह नजर आई थी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने भारत में 9.38 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. दुनियाभर में टोटल कमाई 12.73 करोड़ रुपये हुई. फिल्म में तीनों की तिगड़ी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी.

ये भी पढ़ें –

जब रात के अंधेरे में सोनाक्षी सिन्हा पर मंडराया था काले साए का खतरा, एक्ट्रेस ने बताया खौफनाक किस्सा

 

 

 



[ad_2]

वैभव सूर्यवंशी को भी छोड़ा पीछे, इस भारतीय खिलाड़ी ने 33 गेंदों में जड़ा शतक, लगाए 15 छक्के

[ad_1]

Madhya Pradesh League 2025: वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में 35 गेंदों में शतक जड़ा था, जो लीग के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है. वैभव से भी तेज शतक अभिषेक पाठक ने मध्य प्रदेश लीग में जड़ा, उन्होंने मात्र 33 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की. पाठक ने इस विस्फोटक पारी में 90 रन तो सिर्फ छक्कों से ही बना डाले. अभिषेक भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के बड़े फैन भी हैं और उनसे क्या सीखना चाहते हैं, वो भी मैच के बाद बताया.

अभिषेक पाठक सूर्यकुमार यादव के फैन हैं, उनकी इस पारी को देखकर सूर्या भी उनकी तारीफ जरूर करेंगे. शनिवार को हुए मुकाबले में बुंदेलखंड बुल्स टीम में शामिल अभिषेक ने करण तहलियानी के साथ पहले विकेट के लिए 178 रनों की साझेदारी की, 13 ओवर खत्म होने पर अभिषेक आउट हुए लेकिन इससे पहले वह गेंदबाजों की अच्छे से धुनाई कर चुके थे. 

33 गेंदों में जड़ा शतक

अभिषेक पाठक ने 33 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, वह यही नहीं रुके बल्कि इसके बाद भी विस्फोटक पारी जारी रखी. उन्होंने 48 गेंदों में 133 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 15 छक्के और 7 चौके जड़े. यानी सिर्फ 90 रन तो उन्होंने छक्कों से ही बना डाले.

अभिषेक ने दूसरे ही ओवर में 3 छक्के लगाने के बाद चौथे ओवर में रितेश शाक्या की गेंदों पर लगातार 4 छक्के जड़े. जबलपुर रॉयल लायंस के लिए सबसे ज्यादा रन रितेश ने ही दिए, उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 53 रन खर्चे. अनुभव अग्रवाल ने 3 ओवरों में 43 रन दिए.

सूर्यकुमार यादव जैसा बनना चाहते हैं अभिषेक पाठक

मैच के बाद अभिषेक ने कहा, “मैंने 13 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया. मैंने U16, U19 और U23 में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया. मैंने सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेला है, ये सफर शानदार रहा है. पिछले साल भी मैंने एमपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था, मुझे नहीं लगता कि जल्द ही आईपीएल में भी खेल पाऊंगा. मुझे जहां भी खेलने का मौका मिला है, मैं सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करने और ज्यादा रन बनाने के बारे में सोचता हूं. मैं सूर्यकुमार यादव जैसी निरंतरता सीखना चाहता हूं, इसी पर मैं काम कर रहा हूं.”

सोमवार को सेमीफाइनल

पहले बल्लेबाजी करते हुए बुंदेलखंड बुल्स ने 246 रन बनाए. जवाब में जबलपुर रॉयल लायंस टीम 227 रनों पर ढेर हो गई. बुंदेलखंड ने 19 रनों से मुकाबले को जीत लिया. आज रविवार को लीग स्टेज के 2 आखरी मैच हैं, कल 23 जून को मध्य प्रदेश लीग का पहला और दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. खिताबी मुकाबला मंगलवार 24 जून को होगा. सभी मैच ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में होंगे.

[ad_2]

सुजलॉन एनर्जी को मिला 170.1 मेगावाट का विंड पावर प्रोजेक्ट, शेयरों में दिखी तेजी

[ad_1]

Suzlon Energy Share: रिन्यूएबल सेक्टर की बड़ी कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को तेजी देखने को मिली. 20 जून को शेयर की कीमत लगभग 3 परसेंट की उछाल के साथ 64.26 रुपये प्रति शेयर के हाई लेवल पर पहुंच गई. शेयरों में आज इस तेजी के पीछे कंपनी को मिला एक ऑर्डर है, जिससे शेयरों में तीन दिन से आ रही गिरावट का सिलसिला खत्म हो गया. 

AMPIN से सुजलॉन को मिला बड़ा ऑर्डर

सुजलॉन ने बताया कि कंपनी को AMPIN Energy Transition की तरफ से आंध्र प्रदेश के कुरनूल में 170.1 मेगावाट का एक विंड पावर प्रोजेक्ट मिला है. यह AMPIN से कंपनी को मिला तीसरा प्रोजेक्ट है. इस ऑर्डर के तहत सुजलॉन को हाइब्रिड लैटिस टावर्स (HLT) के साथ अपने 54 एडवांस्ड S144 पवन टरबाइन जनरेटर (WTG) की सप्लाई करनी होगी. इनमें से हर एक की कैपेसिटी 3.15 मेगावाट की है. इस प्रोजेक्ट के तहत सुजलॉन को इक्विपमेंट की सप्लाई से लेकर उनके इंस्टॉलेशन, कमीशनिंग, ऑपरेशन और लॉन्ग टर्म में मेनटेनेंस का काम संभालना होगा. 

FY25 में कंपनी ने पूरी की 1.55 गीगावाट की डिलीवरी

Fy25 की चौथी तिमाही में कंपनी ने रिकॉर्ड 573 मेगावाट की डिलीवरी हासिल की. इसी के साथ वित्त वर्ष 2025 में इनकी कुल डिलीवरी 1.55 गीगावाट की हो गई. कंपनी का ऑर्डर बुक भी 5.6 गीगावाट के ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड पर पहुंच गया. अकेले S144 पवन टरबाइन जनरेटर की सप्लाई 5 गीगावाट के पार चली गई. इसी के साथ भारतीय बाजार में मार्केट लीडर के रूप में इसकी स्थिति मजबूत हुई है.

कंपनी ने अपनी S144–3.X मेगावाट सीरीज के अधिक प्रोडक्शन के लिए 10 नई प्रोडक्शन फेसिलिटी के साथ-साथ दमन और पांडिचेरी की यूनिट में नैसेल एक्सपेंशन का काम पूरा किया है. सुजलॉन विंड एनर्जी की अपनी कैपेसिटी को मजबूत बनाने के भारत के लक्ष्य को अपना सपोर्ट देने के लिए अपनी लोकल मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई चेन इकोसिस्टम में लगातार इंवेस्टमेंट करते रहना चाहता है.  

सुजलॉन एनर्जी के शेयर 

आलम यह है कि सुजलॉन के शेयरों में पिछले एक साल में 25 परसेंट और दो सालों में 340 परसेंट तक की तेजी देखी जा चुकी है. इसी के चलते इसके रिटेल इंवेस्टर्स की संख्या भी बढ़कर 56 लाख से अधिक हो चुकी है. 9 मई से 30 मई के बीच शेयर की कीमत 52.60 रुपये से बढ़कर 71.50 रुपये पर पहुंच गई. महज 16 कारोबारी सेशन में इसने 36 परसेंट तक की बढ़त दर्ज की. FY25 के लिए सुजलॉन एनर्जी का नेट प्रॉफिट FY24 में 660 करोड़ से बढ़कर 2,072 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. 

 

ये भी पढ़ें:

इससे तगड़ा डिफेंस स्टॉक कोई नहीं, 4 महीनों में 254 फीसदी बढ़ गई कीमत, निवेशकों की तिजोरी हुई ओवरफ्लो

[ad_2]

जिस समय अमेरिकी सेना ईरान पर बरसा रही थी बम, वॉर रूम में मौजूद थे राष्ट्रपति ट्रंप, सामने आईं तस्वीरें

[ad_1]

US Attacks Iran Nuclear Sites: जिस समय अमेरिकी सेना ईरान पर बरसा रही थी बम, वॉर रूम में मौजूद थे राष्ट्रपति ट्रंप, सामने आईं तस्वीरें

जिस समय अमेरिकी सेना ईरान पर बरसा रही थी बम, वॉर रूम में मौजूद थे राष्ट्रपति ट्रंप, सामने आईं तस्वीरें

[ad_2]

Shwetark Ganesh: श्वेतार्क गणेश प्रतिमा घर में रखने से क्या होता है ? फायदे जानकर हो जाएंगे हैर

[ad_1]

Shwetark Ganesh Puja: गणेश प्रतिमाओं का दर्शन विभिन्न मुद्राओं में होता है लेकिन प्रमुख तौर पर वाम एवं दक्षिण सूण्ड वाले गणेश से आमजन परिचित हैं. इनमें सात्विक और सामान्य उपासना की दृष्टि से वाम सूण्ड वाले गणेश और तामसिक एवं असाधारण साधनाओं के लिए दांयी सूण्ड वाले गणेश की पूजा का विधान रहा है. तत्काल सिद्धि प्राप्ति के लिए श्वेतार्क गणपति की साधना भी लाभप्रद है. ऐसी मान्यता है कि रवि पुष्य नक्षत्रा में सफेद आक की जड़ से बनी गणेश प्रतिमा सद्य फलदायी है.

श्वेतार्क गणपति,,,शास्त्रों में श्वेतार्क के बारे में कहा गया है- “जहां कहीं भी यह पौधा अपने आप उग आता है, उसके आस-पास पुराना धन गड़ा होता है. जिस घर में श्वेतार्क की जड़ रहेगी, वहां से दरिद्रता स्वयं पलायन कर जाएगी. इस प्रकार मदार का यह पौधा मनुष्य के लिए देव कृपा, रक्षक एवं समृद्धिदाता है. सफेद मदार की जड़ में गणेशजी का वास होता है, कभी-कभी इसकी जड़ गणशेजी की आकृति ले लेती है

इसलिए सफेद मदार की जड़ कहीं से भी प्राप्त करें और उसकी श्रीगणेश की प्रतिमा बनवा लें. उस पर लाल सिंदूर का लेप करके उसे लाल वस्त्र पर स्थापित करें. यदि जड़ गणेशाकार नहीं है, तो किसी कारीगर से आकृति बनवाई जा सकती है. शास्त्रों में मदार की जड़ की स्तुति इस मंत्र से करने का विघान है-

चतुर्भुज रक्ततनुंत्रिनेत्रं पाशाकुशौ मोदरक पात्र दन्तो।

करैर्दधयानं सरसीरूहस्थं गणाधिनाभंराशि चूùडमीडे।।

  • गणेशोपासना में साधक लाल वस्त्र, लाल आसान, लाल पुष्प, लाल चंदन, मूंगा अथवा रूद्राक्ष की माला का प्रयोग करें. नेवैद्य में गुड़ व मूंग के लड्डू अर्पित करें.
  • “ऊँ वक्रतुण्डाय हुम्” मंत्र का जप करें. श्रद्धा और भावना से की गई श्वेतार्क की पूजा का प्रभाव थोड़े बहुत समय बाद आप स्वयं प्रत्यक्ष रूप से अनुभव करने लगेंगे.
  • तन्त्र शास्त्र में श्वेतार्क गणपति की पूजा का विधान है. यह आम लक्ष्मी व गणपति की प्रतिमाओं से भिन्न होती है.
  • यह प्रतिमा किसी धातु अथवा पत्थर की नहीं बल्कि जंगल में पाये जाने वाले एक पोधे को श्वेत आक के नाम से जाना जाता है.
  • इसकी जड़ कम से कम 27 वर्ष से जयादा पुरानी हो उसमें स्वत: ही गणेश जी की प्रतिमा बन जाती है. यह प्रक्रति का एक आश्चर्य ही है.
  • श्वेत आक की जड़ (मूल ) यदि खोदकर निकल दी जाये तो निचे की जड़ में गणपति जी की प्रतिमा प्राप्त होगी.
  • इस प्रतिमा का नित्य पूजन करने से साधक को धन-धान्य की प्राप्ति होती है. यह प्रतिमा स्वत: सिद्ध होती है. तन्त्र शास्त्रों के अनुसार ऐशे घर में यंहा यह प्रतिमा स्थापित हो , वंहा रिद्धी-सिद्ध तथा अन्नपूर्णा देवी वस् करती है.

श्वेतार्क गणपति प्रतिमा महत्व

श्वेतार्क की प्रतिमा रिद्धी-सिद्ध की मालिक होती है जिस व्यक्ति के घर में यह गणपति की प्रतिमा स्थापित होगी उस घर में लक्ष्मी जी का निवास होता है तथा जंहा यह प्रतिमा होगी उस स्थान में कोई भी शत्रु हानी नहीं पहुंचा सकता. इस प्रतिमा के सामने नित्य बैठकर गणपति जी का मूल मन्त्र जपने से गणपति जी के दर्शन होते हैं तथा उनकी क्रपा प्राप्त होती है.

श्वेतक आक की गणपति की प्रतिमा अपने पूजा स्थान में पूर्व दिशा की तरफ ही स्थापित करें  ‘ ओम गं गणपतये नम:’ मन्त्र का प्रतिदिन जप करे जप के लिए लाल रंग का आसन प्रयोग करें तथा श्वेत आक की जड़ की माला से यह जप करें तो जप कल में ही साधक की हर मनोकामना गणपति जी पूरी करते हैं. व्यापार स्थल पर किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वहां श्वेतार्क गणपति तथा  की स्थापना करें.

गणपति का है स्वरूप

स्वास्थ्य और धन के लिए श्वेत आर्क गणपति: श्वेतार्क वृक्ष से सभी परिचित हैं. इसे सफेद आक, मदार, श्वेत आक, राजार्क आदि नामों से जाना जाता है. सफेद फूलों वाले इस वृक्ष को गणपति का स्वरूप माना जाता है इसलिए प्राचीन ग्रंथों के अनुसार जहां भी यह पौधा रहता है, वहां इसकी पूजा की जाती है. इससे वहां किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आती. वैसे इसकी पूजा करने से साधक को काफी लाभ होता है.

किस दिन लाए श्वेतार्क की जड़

अगर रविवार या गुरूवार के दिन पुष्प नक्षत्र में विधिपूर्वक इसकी जड़ को खोदकर ले आएं और पूजा करें तो कोई भी विपत्ति जातकों को छू भी नहीं सकती. ऐसी मान्यता है कि इस जड़ के दर्शन मात्र से भूत-प्रेत जैसी बाधाएं पास नहीं फटकती. अगर इस पौधे की टहनी तोड़कर सुखा लें और उसकी कलम बनाकर उसे यंत्र का निर्माण करें , तो यह यंत्र तत्काल प्रभावशाली हो जाएगा. इसकी कलम में देवी सरस्वती का निवास माना जाता है. वैसे तो इसे जड़ के प्रभाव से सारी विपत्तियां समाप्त हो जाती हैं.

जड़ से बनाए इतनी बड़ी प्रतिमा

इसकी जड़ में दस से बारह वर्ष की आयु में भगवान गणेश की आकृति का निर्माण होता है. यदि इतनी पुरानी जड़ न मिले तो वैदिक विधि पूर्वक इसकी जड़ निकाल कर इस जड़ की लकड़ी में गणेश जी की प्रतिमा या तस्वीर बनाएं. यह आपके अंगूठे से बड़ी नहीं होनी चाहिए. इसकी विधिवत पूजा करें। पूजन में लाल कनेर के पुष्प अवश्य इस्तेमाल में लांए। इस मंत्र ‘‘ ऊँ पंचाकतम् ऊँ अंतरिक्षाय स्वााहा ’’ से पूजन करें और इसके पश्चात इस मंतर

  • ‘‘ ऊँ ह्रीं पूर्वदयां ऊँ ही्रं फट् स्वाहा ’’ से 108 आहुति दें
  • लाल कनेर के पुष्प शहद तथा शुद्ध गाय के घी से आहुति देने का विधान है.
  • इसके बाद 11 माला जप नीचे लिखे मंत्र का करें और प्रतिदिन कम से कम 1 माला करें। ‘‘ ऊँ गँ गणपतये नमः ’’ का जप करें.
  • अब ’’ ऊँ ह्रीं श्रीं मानसे सिद्धि करि ह्रीं नमः ’’ मंत्र बोलते हुए लाल कनेर के पुष्पों को नदी या सरोवर में प्रवाहित कर दें.
  • श्रद्धा पूर्वक नतमस् तक होकर इस पौधे से कुछ माँगन पर यह अपनी जान देकर भी माँगने वाले की इच्छा पूरी करता है.

ऐसी आस्था भी है कि इसकी जड़ को पुष्प नक्षत्र में विशेष विधिविधान के साथ और धन धान्य की कमी नहीं रहती. श्वेतार्क के ताँत्रिक, लक्ष्मी प्राप्ति, ऋण नाशक, जादू टोना नाशक, नजर सुरक्षा के इतने प्रयोग हैं कि पूरी किताब लिखी जा सकती है

श्वेतार्क गणपति से जुड़े उपाय

  • सिद्धी की इच्छा रखने वालों को 3 मास तक इसकी साधन करने से सिद्धी प्राप्त होती है. जिनके पास धन न रूकता हो या कमाया हुआ पैसा उल्टे सीधे कामों में जाता हो उन्हें अपने घर में श्वेतार्क गणपति की स्थापना करनी चाहिए.
  • जो लोग कर्ज में डूबे हैं उनके लिए कर्ज मुक्ति का इससे सरल अन्य कोई उपाय नहीं है. जो लोग ऊपरी बाधाओं और रोग विशेष से ग्रसित हैं इसकी पूजा से वायव्य बाधाओं से तुरंत मुक्ति और स्वास्थ्य में अप्रत्याशित लाभ पा सकते हैं.
  • जिनके बच्चों का पढ़ने में मन न लगता हो वे इसकी स्थापना कर बच्चों की एकाग्रता और संयम बढ़ा सकते है.
  • पुत्रकाँक्षी यानि पुत्र कामना करने वालों को गणपति पुत्रदा स्त्रोत का पाठ करना चाहिए.
  • श्वेतार्क गणेश के सम्मुख मंत्र का प्रतिदिन 10 माला जप करना चाहिए तथा ‘‘ ऊँ नमो हस्ति – मुखाय लम्बोदराय उच्छिष्ट – महात्मने आं क्रों हीं क्लीं ह्रीं हूं घे घे उच्छिष्टाय स्वाहा ’’ साधना से सभी इष्ट कार्य सिद्ध होते हैं.

श्वेतार्क गणेश साधना

हिन्दू धर्म में भगवान गणेश को अनेक रूप में पूजा जाता है इनमें से ही एक श्वेतार्क गणपति भी है. धार्मिक लोक मान्ताओं में धन, सुख-सौभाग्य समृद्धि ऐश्वर्य और प्रसन्नता के लिए श्वेतार्क के गणेश की मूर्ति शुभ फल देने वाली मानी जाती है. श्वेतार्क के गणेश आक के पौधे की जड़ में बनी प्राकृतिक बनावट रूप में प्राप्त होते हैं.

इसे पौधे की एक दुर्लभ जाति सफेद श्वेतार्क होती है जिसमें सफेद पत्ते और फूल पाए जाते हैं इसी सफेद श्वेतार्क की जड़ की बाहरी परत को कुछ दिनों तक पानी में भिगोने के बाद निकाला जाता है तब इस जड़ में भगवान गणेश की मूरत दिखाई देती है.

इसकी जड़ में सूंड जैसा आकार तो अक्सर देखा जा सकता है. भगवान श्री गणेश जी को ऋद्धि-सिद्धि व बुद्धि के दाता माना जाता है. इसी प्रकार श्वेतार्क नामक जड़ श्री गणेश जी का रूप मानी जाती है श्वेतार्क सौभाग्यदायक व प्रसिद्धि प्रदान करने वाली मानी जाती है. श्वेतार्क की जड़ श्री गणेशजी का रूप मानी जाती है.

श्वेतार्क गणेश पूजन: श्वेतार्क गणपति की प्रतिमा को पूर्व दिशा की तरफ ही स्.थापित करना चाहिए तथा श्वेत आक की जड़ की माला से यह गणेश मंत्रों का जप करने से सर्वकामना सिद्ध होती है. श्वेतार्क गणेश पूजन में लाल वस्त्र, लाल आसान, लाल पुष्प, लाल चंदन, मूंगा अथवा रूद्राक्ष की माला का प्रयोग करनी चाहिए.

नेवैद्य में लडडू अर्पित करने चाहिए ‘‘ ऊँ वक्रतुण्डाय हुम् ’’ मंत्र का जप करते हुए श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ श्वेतार्क की पूजा कि जानी चाहिए पूजा के श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ श्वेतार्क की पूजा कि जानी चाहिए पूजा के प्रभावस्वरूप् प्रत्यक्ष रूप से इसके शुभ फलों की प्राप्ति संभव हो पाती है.

श्वेतार्क गणेश महत्व: दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजन के साथ ही श्वेतार्क गणेश जी का पूजन व अथर्वशिर्ष का पाठ करने से बंधन दूर होते हैं और कार्यों में आई रूकावटें स्वत: ही दूर हो जाती है. धन की प्राप्ति हेतु श्वेतार्क की प्रतिमा को दीपावली की रात्रि में षडोषोपचार पूजन करना चाहिए.

श्वेतार्क गणेश साधना अनेकों प्रकार की जटिलतम साधनाओं में सर्वाधिक सरल एवं सुरक्षित साधना है. श्वेतार्क गणपति समस्त प्रकार के विघनों के नाश के लिए सर्वपूजनीय है. श्वेतार्क गणपति की विधिवत स्थापना और पूजन से समस्त कार्य साधानाएं आदि शीघ्र निर्विघं संपन्न होते है.

Devshayani Ekadashi 2025: देवशयनी एकादशी 5 या 6 जुलाई कब ? चार माह के लिए सो जाएंगे श्रीहरि

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

गुटकेबाज दुल्हन! अपनी शादी में दुल्हन ने पीटा कूटा और फांक लिया मावा, वायरल हो रहा वीडियो

[ad_1]

शादी का दिन हर दुल्हन के लिए खास होता है. लाल जोड़ा, मेहंदी लगे हाथ, चूड़ा-बिचुए की खनक और चेहरे पर शर्मीली मुस्कान. लेकिन जनाब, इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें दुल्हन शर्म से नहीं, गुटके के स्वाद से लाल हुई बैठी है. जी हां, सोशल मीडिया पर इस वक्त एक दुल्हन का जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पूरी साज-सज्जा और भारी भरकम लहंगे में सजी-धजी स्टेज पर बैठी है. इसी दौरान पर्स से बड़ी शालीनता से एक गुटखे का पाउच निकालकर फाड़ती है, जैसे लिपस्टिक लगाने जा रही हो. फिर क्या, स्टाइल में गुटका मुंह में डालती है और पूरे आत्मविश्वास से फांक जाती है, मानो कह रही हो “दुल्हन हूं, देवी नहीं!”

शादी में गुटका फांकती दिखी दुल्हन

वीडियो की शुरुआत होती है एक सुंदर से वेडिंग स्टेज से. बैकग्राउंड में शादी का म्यूजिक बज रहा है, फूलों की सजावट है और कैमरा दुल्हन की ओर जूम करता है. पहली नजर में लगता है कि कोई शाही रॉयल ब्राइड बैठी है, जो शायद अगला पोज देगी या दूल्हे के आने का इंतजार कर रही है. लेकिन तभी दुल्हन की आंखें इधर-उधर देखती हैं, पर्स से एक पाउच निकालती हैं और फिर बेहद प्रोफेशनल अंदाज में उसे चीरती है.


अगली क्लिप में वो बड़े ठाठ से गुटका मुंह में रखती हैं और चबाते हुए कैमरे की तरफ ऐसे देखती हैं जैसे कह रही हों “तस्वीरें बाद में खींच लेना, पहले मुंह का स्वाद सही करना है.” लोगों की नजरें जहां उसके जोड़े की खूबसूरती पर होनी चाहिए थीं, वहीं अब सबकी निगाहें उसकी गुटका वाली स्टाइल पर अटक गई हैं. चूड़ा, मेहंदी, लहंगा और गुटका सब एक ही फ्रेम में.

यह भी पढ़ें: Rapido वाले ने बीच सड़क महिला को जड़ा थप्पड़, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

यूजर्स ले रहे मजे

वीडियो को Studentgyaan नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भगवान मेरे दोस्त को भी ऐसी ही बीवी देना. एक और यूजर ने लिखा…वाह, ये हुई ना बात दुल्हन वाली. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…गुटकेबाज दुल्हन है, दूल्हा तो इससे भी बड़ा वाला होगा.

यह भी पढ़ें: जब शॉपिंग पर निकला शेर! सुपर मार्केट में घुस मीट के पैकेट पर डाला डाका, स्टोर में मची अफरा तफरी, वीडियो वायरल


गौरी संग आईसक्रीम डेट पर स्पॉट हुए आमिर, फैंस बोले – ‘दादी जी की उम्र में…’

[ad_1]

Aamir Khan Gauri Spratt Video: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानि आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म 20 जून को रिलीज हुई है. जो बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. इसी बीच एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) संग आईसक्रीम डेट पर निकले. दोनों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.

गर्लफ्रेंड संग आईसक्रीम डेट पर दिखे आमिर

आमिर खान इस वीडियो में मुंबई के एक पीवीआर के बाहर स्पॉट हुए. इस दौरान एक्टर के साथ उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट भी नजर आई. दोनों ने गाड़ी से उतरकर पैपराजी को कई सारे पोज दिए. आमिर साथ में अपनी आईसक्रीम भी एंजॉय करते हुए नजर आए. वीडियो में आमिर कैजुअल लुक में दिखे. वहीं गौरी भी काफी सिंपल लुक में नजर आई.


यूजर्स ने की आमिर खान की खिंचाई

आमिर और गौरी के इस वीडियो को देख यूजर्स अब एक्टर की खिंचाई करते हुए दिखाई दिए. एक यूजर ने लिखा, ‘आपकी उम्र के मेरे दादी जी है.’ दूसरे ने लिखा, ‘दादी दी की उम्र में गर्लफ्रेंड बनाई..’ एक यूजर ने लिखा कि, ‘आमिर की गर्लफ्रेंड उनसे लंबी है.’  वीडियो को अभी तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं.

गौरी स्प्रैट संग आईसक्रीम डेट पर स्पॉट हुए आमिर खान, यूजर्स ने लिए मजे, बोले - ‘दादी जी की उम्र में गर्लफ्रेंड...’

शानदार कलेक्सन कर रही है सितारे जमीन पर

बात करें फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की तो इस फिल्म में एक्टर के साथ पहली बार एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने स्क्रीन शेयर की है. दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आ रही है. फिल्म में कहानी भी दर्शकों को भा रही है. आमिर की फिल्म ने पहले दिन 10.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं दूसरे दिन ये बढ़कर करीब 21 करोड़ हो गया. इससे पहले आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे. जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.

ये भी पढ़ें –

Sitaare Zameen Par BO Day 2: सितारे जमीन पर ने 2 दिन में बॉक्स ऑफिस पर उड़ा दिया गर्दा, आमिर ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड, अक्षय कुमार को किया पीछे

 



[ad_2]