AMPIN का Suzlon पर भरोसा बरकरार! लगातर तीसरी बार बड़ा ऑर्डर | Paisa Live

[ad_1]

भारत की प्रमुख नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी सुजलॉन एनर्जी ने एक बड़ा ऑर्डर प्राप्त किया है। 20 जून 2025 को, AMPIN एनर्जी ट्रांजिशन ने सुजलॉन को कुरनूल, आंध्र प्रदेश में 170.1 MW का प्रोजेक्ट एलॉट किया। यह AMPIN का सुजलॉन को दिया गया तीसरा ऑर्डर है। इस प्रोजेक्ट में शामिल हैं 54 S144 विंड टर्बाइन (प्रत्येक की क्षमता 3.15 MW), हाइब्रिड लैटिस टॉवर, और सप्लाई, इंस्टॉलेशन, कमीशनिंग एवं लंबी अवधि की मेंटेनेंस सेवाएं। इस घोषणा के बाद, बीएसई पर सुजलॉन के शेयर 2.8–3% बढ़कर ₹64.26 पर बंद हुए, तीन दिनों की गिरावट के बाद तेजी दर्ज की गई। वित्तीय वर्ष 2025 में सुजलॉन ने 1.55 GW की रिकॉर्ड डिलीवरी की, जिसमें Q4 में 573 MW शामिल थे। कंपनी ने ₹2,072 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो FY24 के ₹660 करोड़ की तुलना में तीन गुना है। सुजलॉन की ऑर्डर बुक अब 5.6 GW के रिकॉर्ड स्तर पर है। 

[ad_2]

ऑपरेशन मिडनाइट हैमर: 25 मिनट में 3 परमाणु ठिकाने तबाह, 7 बॉम्बर्स से ईरान पर बरसे बंकर बस्टर बम

[ad_1]

US Attacks Iran: अमेरिका ने ऑपरेशन मिडनाइट हैमर के जरिए ईरान के तीन परमाणु ठिकाने फोर्डो, नतांज और इस्फाहान को निशाना बनाया. अमेरिकी वायुसेना ने 25 मिनट में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है. यूएस ने 7 B-2 बॉम्बर्स से ईरान के इन जगहों पर 12 भारी बम गिराए. इस मिशन में अमेरिका के 125 के करीब फाइटर जेट भी शामिल थे.

अमेरिका ने गिराए बंकर-बस्टर बम

इस मिशन के बाद अमेरिकी ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के चेयरमैन जनरल डैन केन ने बताया कि  स्टील्थ B-2 बॉम्बर्स ने ईरान के फोर्डो और नतांज परमाणु ठिकानों पर 30000 पाउंड के बंकर बस्टर बम गिराए. वहीं इस्फाहान पर टोमाहॉक क्रूज मिसाइल से हमला किया गया. अमेरिका ने इस ऑपरेशन में 14 बंकर-बस्टर बम, 24 से अधिक टॉमहॉक मिसाइलों का इस्तेमाल किया.

18 घंटे का था पूरा ऑपरेशन

जनरल डैन केन ने बताया, “B-2 स्टील्थ बॉम्बर्स ने मिजूरी स्थित एयरबेस से उड़ान भरी. यह पूरा ऑपरेशन 18 घंटे का था, जिसमें कम्युनिकेशन का इस्तेमाल बहुत कम किया गया था ताकि ईरान को हमारी कार्रवाई की भनक तक न लगे. इस ऑपरेशन को ईरान के परमाणु हथियारों के बुनियादी ढांचे को बुरी तरह से नष्ट करने के लिए डिजाइन किया गया था. यह बहुत की गोपनीय मिशन था और वाशिंगटन में बहुत कम लोगों को इसकी जानकारी थी.”

25 मिनट में ईरान के तीनों परमाणु ठिकानों को किया तबाह

उन्होंने कहा, “ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर अमेरिकी बमबारी का उद्देश्य सत्ता परिवर्तन करना नहीं है. अमेरिकी रक्षा प्रमुख ने कहा कि उनका देश युद्ध नहीं चाहता और उसने ईरानी सैनिकों या लोगों को निशाना नहीं बनाया.” अमेरिका ने भारतीय समयानुसार रविवार (22 जून 2025) की सुबह 4:10 बजे ईरान पर हमले शुरू किए और 4:35 तक ईरानी हवाई क्षेत्र से बाहर निकल गए.

अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने जो प्लानिंग की थी वो साहसिक और शानदार था. दुनिया ने अमेरिका की ताकत को देखा. जब राष्ट्रपति ट्रंप बोलते हैं तो दुनिया को सुननी चाहिए. धरती पर कोई दूसरा देश इस ऑपरेशन को अंजाम नहीं दे सकता था.”

अब या तो शांति होगी या त्रासदी- ट्रंप

ईरान पर एयर स्ट्राइक के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने देश को संबोधित करते हुए कहा, “बीते 40 साल से ईरान, अमेरिका के खिलाफ काम कर रहा है. कई अमेरिकी इस नफरत का शिकार हुए हैं इसलिए उन्होंने तय किया है कि अब यह और नहीं चलेगा. ट्रंप ने कहा, “अब या तो शांति होगी या त्रासदी. अभी कई टारगेट बचे हैं. अगर शांति जल्दी नहीं आती है तो हम और अधिक सटीक हमलों के साथ अन्य लक्ष्यों पर हमला करेंगे.

[ad_2]

यमराज के साथ उठना बैठना है! शख्स ने मगरमच्छों से भरी नदी में चलाई नाव, देखें वीडियो

[ad_1]

सोचिए, अगर आप एक लकड़ी की पतली-सी नाव में बैठे हो और उस नाव के चारों तरफ पानी नहीं बल्कि पानी की शक्ल में मौत तैर रही हो. पानी की सतह पर सैकड़ों मगरमच्छ लेटे हों, जिनका हर पल का सुकून बस एक हलचल पर टूट सकता हो और आपको उसी मौत से भरी नदी के बीचोंबीच जाना हो तो क्या करोगे? चिल्लाओगे? कांपोगे? या खुद को किस्मत के हवाले कर दोगे? 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक ऐसा ही वीडियो इंसान की हिम्मत, बेखौफी और शायद थोड़ी बेवकूफी का जीता-जागता नमूना है. इस वीडियो को देखकर जहां कुछ लोग हैरान हैं, वहीं बहुतों की रूह कांप गई है. ये नजारा किसी हॉरर फिल्म का नहीं, बल्कि हकीकत की जिंदगी का है. जी हां,  मगरमच्छों से भरी नदी में इंसान अकेला नाव लेकर निकल पड़ा और जानवर ऐसे रास्ता दे रहे हैं, जैसे कोई एंबुलेंस का सायरन सुन लिया हो.

मगरमच्छों से भरी नदी में नाव लेकर कूदा शख्स

इस वायरल वीडियो में एक शख्स लकड़ी की छोटी सी नाव लेकर मगरमच्छों से भरी नदी में बेखौफ उतरता नजर आता है. नदी के चारों तरफ, जहां तक कैमरा जाता है, वहां सिर्फ मगरमच्छ हैं. सैकड़ों की तादाद में. कुछ की पूंछ पानी में है, तो कुछ आधे धंसे हुए हैं दलदली कीचड़ में. हर मगरमच्छ अपनी जगह आराम से पड़ा हुआ है, जैसे दोपहर की नींद ले रहा हो. उसी के बीच ये इंसान नाव लेकर ऐसे निकल रहा है जैसे ये उसका रोज का रास्ता हो.

शख्स को रास्ता देते दिखे मगरमच्छ

नदी के कई हिस्सों में हरी घांस की मोटी परतें हैं, जो सतह को थोड़ा छुपा देती हैं. लेकिन जैसे ही नाव उधर बढ़ती है, मगरमच्छ उस दिशा से ऐसे हटते हैं जैसे रास्ता दे रहे हों. कुछ मगरमच्छ पानी में फिसलते हैं, कुछ शांत बैठकर देख रहे होते हैं. लेकिन सबसे खौफनाक बात ये है कि शख्स के चेहरे पर जरा भी डर नहीं, वो शांति से चप्पू चला रहा है, जैसे पार्क में सैर पर निकला हो.

यह भी पढ़ें: गुटकेबाज दुल्हन! अपनी शादी में दुल्हन ने पीटा कूटा और फांक लिया मावा, वायरल हो रहा वीडियो

यूजर्स हुए हैरान

वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….यही वजह है कि महिलाएं मर्दों से ज्यादा जीती हैं. एक और यूजर ने लिखा…लोगों से ज्यादा सिविलाइज्ड मगरमच्छ हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…भाई तुझे डर नहीं लगता क्या.

यह भी पढ़ें: बागपत के ऐतिहासिक ‘चाट युद्ध’ के बाद कानपुर में भी हुआ संग्राम, ग्राहकों के लिए भिड़ गए दुकानदार, वीडियो वायरल 


क्या आप वाकई जो देख रहे हैं उस पर भरोसा कर सकते हैं? जानें सोशल मीडिया पर कैसे छा रही हैं फर्जी

[ad_1]

Fake AI Videos: हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया कि गुजरात की सड़कों पर सोए एक आदमी के पास एक शेर आकर उसे सूंघता है और फिर चुपचाप चला जाता है. देखने में यह किसी CCTV कैमरे की फुटेज लगती थी—ड्रामेटिक, चौंकाने वाली, लेकिन पूरी तरह फर्जी. दरअसल, यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया था. इसके बावजूद यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल गया और कुछ न्यूज चैनलों ने बिना किसी जांच के इसे असली घटना बताकर चला भी दिया. यह वीडियो एक यूट्यूब चैनल ‘The World of Beasts’ से आया था जिसने केवल अपने बायो में ‘AI-assisted designs’ का ज़िक्र किया था.

फेक वीडियोज हो रहीं वायरल

एक अन्य वायरल वीडियो में एक कंगारू को एक इंसान के साथ फ्लाइट में चढ़ने की कोशिश करते हुए दिखाया गया और कहा गया कि वह एक इमोशनल सपोर्ट एनिमल है. इस वीडियो को भी लोगों ने सच मान लिया. यह क्लिप इंस्टाग्राम अकाउंट ‘Infinite Unreality’ पर पोस्ट हुई थी जो खुद को ‘आपकी रोज़ की असलियत से परे की खुराक’ कहता है.

अब हकीकत और कल्पना के बीच की रेखा सोशल मीडिया पर धुंधली हो चुकी है. कहीं विशाल अजगर नदियों में तैरते नजर आते हैं तो कहीं चीतों को लोगों की जान बचाते दिखाया जाता है. ये सभी AI से बने वीडियो होते हैं, जो अब इतने रियल दिखने लगे हैं कि आम इंसान उनके सच या झूठ का फर्क नहीं कर पाता. जैसे-जैसे AI टूल्स अधिक एडवांस और आम होते जा रहे हैं इस तरह के वीडियो भी बढ़ते जा रहे हैं.

AI वीडियो का कहर क्यों है बढ़ता जा रहा?

AI वीडियो केवल तकनीक के करिश्मे के कारण नहीं फैलते बल्कि इसलिए भी क्योंकि ये सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचते हैं. Instagram, Facebook, TikTok और YouTube जैसी प्लेटफॉर्म्स पर ऐसी क्लिप्स को अल्गोरिदम तेजी से प्रमोट करता है क्योंकि इनसे यूज़र ज़्यादा समय तक प्लेटफॉर्म पर टिकते हैं.

इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में Reality Defender के CEO बेन कोलमैन कहते हैं, “इन वीडियो का स्तर इतना बेहतर हो चुका है कि वो ‘Uncanny Valley’ की सीमा पार कर चुके हैं और अब लोगों को असल लगते हैं.” उन्होंने बताया कि हाल ही में NBA Finals के दौरान Kalshi नामक एक सट्टा प्लेटफॉर्म का 30 सेकंड का विज्ञापन पूरी तरह AI से बना था. WITNESS संस्था के प्रमुख सैम ग्रेगरी के अनुसार, “AI अब सिर्फ फोटो नहीं, बल्कि इंटरव्यू और न्यूज़ जैसे स्टाइल में भी वीडियो बना रहा है.” लोग अब AI का इस्तेमाल मेम कल्चर में भी कर रहे हैं.

फर्जी को पकड़ना मुश्किल होता जा रहा है

Colman स्वीकार करते हैं कि यहां तक कि उनके अपने PhD एक्सपर्ट भी कई बार असली और नकली वीडियो का फर्क नहीं कर पाते. Meta जैसे बड़े प्लेटफॉर्म अब AI कंटेंट को रोकने की बजाय केवल ‘खतरनाक और भ्रामक’ कंटेंट को हटाने की नीति अपना रहे हैं. हालांकि Gregory ने C2PA जैसी तकनीक का ज़िक्र किया जो वीडियो और ऑडियो की असलियत का पता लगाने में मदद कर सकती है, लेकिन यह अभी हर प्लेटफॉर्म पर लागू नहीं है.

अब हर कोई बना रहा है AI वीडियो

अब सवाल यह नहीं कि ये वीडियो कौन बना रहा है बल्कि यह है कि इन्हें कौन नहीं बना रहा. बच्चों से लेकर सरकारी एजेंसियों तक, हर कोई इन टूल्स का इस्तेमाल कर रहा है. Colman कहते हैं, “अब हर कोई क्रिएटर है.” ग्रेगरी भी मानते हैं कि आज के दौर में ‘AI Influencers’ भी एक नया ट्रेंड बन चुके हैं. कुमार के अनुसार, 90% कंटेंट मनोरंजन के लिए होता है, लेकिन बाकी 10% कंटेंट राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर असली नुकसान पहुंचा रहा है.

आगे क्या किया जा सकता है?

Colman और Gregory दोनों मानते हैं कि अब वक्त है कि नए कानून बनें, जो कंटेंट अपलोड के समय ही उसकी सत्यता जांचें. Kumar कहती हैं कि अब प्लेटफॉर्म्स और यूज़र्स दोनों के लिए सख्त नियम और सज़ा जरूरी है. Gregory चेतावनी देते हैं, “अगर लोग अपनी आंखों और कानों पर भरोसा खो बैठें तो फिर असली पत्रकारिता, असली घटनाएं और असली पीड़ाएं सब कुछ संदेह में आ जाएगा.”

यह भी पढ़ें:

ईरान की मिस्ट्री मिसाइल ने इज़राइल में मचा दी तबाही! जानें किस तकनीक पर करता है काम

[ad_2]

रोजाना सुबह 1 चम्मच शहद के साथ खाएं काली मिर्च, इन 5 बीमारियों की हो जाएगी छुट्टी

[ad_1]

Honey and Black Pepper : शहद और काली मिर्च, दोनों ही आयुर्वेद में औषधीय गुणों से भरपूर माने जाते हैं. यदि इन्हें रोज़ सुबह खाली पेट एक साथ सेवन किया जाए, तो ये शरीर को कई गंभीर बीमारियों से बचाने में मदद कर सकते हैं. यह घरेलू नुस्खा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ पाचन, सर्दी-जुकाम, वजन घटाने और अन्य समस्याओं के लिए भी फायदेमंद है. आइए जानते हैं शहद और काली मिर्च के फायदे क्या हैं?

सर्दी-जुकाम और खांसी से राहत

शहद एक नेचुरल एंटीबैक्टीरियल और सूदिंग एजेंट है, जबकि काली मिर्च में पाइपरिन नामक तत्व होता है जो श्वसन तंत्र को खोलता है और संक्रमण से लड़ता है. सुबह-सुबह इसका सेवन करने से गले की खराश, बलगम और खांसी में राहत मिलती है. यह सर्दी-जुकाम जल्दी ठीक होता है और बार-बार होने वाली समस्या कम हो जाती है. यह मिश्रण बच्चों और बुजुर्गों दोनों के लिए फायदेमंद होता है.

पाचन होगा दुरुस्त

काली मिर्च पेट में एंजाइम का स्राव बढ़ाकर पाचन क्रिया को तेज करती है और शहद आंतों की सफाई में मदद करता है. यह कॉम्बिनेशन खासतौर पर उन लोगों के लिए अच्छा है जो गैस, अपच, कब्ज या एसिडिटी से परेशान रहते हैं. इसके साथ ही यह पेट को हल्का बनाए रखता है और भूख भी नियंत्रित करता है.

वजन घटाने में है सहायक

काली मिर्च मेटाबॉलिज्म को तेज करती है और फैट को बर्न करने में मदद करती है. शहद में प्राकृतिक शुगर होती है, जो शरीर को ऊर्जा देती है. रोजाना सुबह इसका सेवन करने से शरीर में जमा चर्बी धीरे-धीरे कम होने लगती है. पेट की चर्बी घटाने में यह खासतौर पर असरदार है.

इम्युनिटी को करता है मजबूत

शहद और काली मिर्च दोनों ही एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं. ये शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं, जिससे मौसमी बीमारियां, संक्रमण और एलर्जी से बचाव हो सकता है. यह शरीर की कोशिकाओं को फ्री रेडिकल्स से सुरक्षा मिलती है.

जोड़ों के दर्द और सूजन में राहत

काली मिर्च में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो सूजन और दर्द को कम करते हैं. शहद के साथ इसका सेवन करने से गठिया, जोड़ों की अकड़न और दर्द में राहत दि सकता है. यह शरीर को अंदर से गर्मी मिलती है जो दर्द से राहत दिलाने में मदद करती है.

कैसे करें सेवन?

सुबह खाली पेट 1 चम्मच शहद में एक चुटकी ताज़ी पिसी काली मिर्च मिलाएं. इसे बिना पानी के धीरे-धीरे चाटें. नियमित सेवन से 1-2 हफ्तों में ही फर्क महसूस होने लगेगा.

ये भी पढ़ें – चेहरे पर सर्जरी को लेकर ट्रोल हो रहीं मौनी रॉय, जानें ऐसा करने पर क्या हो सकते हैं नुकसान

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]

Zoo में जानवरों को डांस दिखाने गए थे क्या? बैंकॉक में भारतीयों का डांस वीडियो हुआ वायरल

[ad_1]

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय पर्यटकों का एक ग्रुप थाईलैंड के मशहूर सफारी वर्ल्ड चिड़ियाघर में धूमधड़ाके से डांस करता नजर आ रहा है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे टूरिस्ट स्पॉट नहीं, कोई शादी का प्रोग्राम हो. यह वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर शेयर किया गया है और तेजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो बैंकॉक के एक जू का है, जहां लोग भारतीय पर्यटकों को यूं डांस करते हुए देखकर काफी खुश भी हैं और हैरान भी हो रहे हैं.

चिड़ियाघर में अचानक डांस करने लगे भारतीय पर्यटक

वीडियो में दिखता है कि बैंकॉक के इस सफारी वर्ल्ड चिड़ियाघर में भारतीय टूरिस्टों का एक ग्रुप अचानक म्यूजिक की धुन पर नाचने लगता है. बैकग्राउंड में जानवरों की झलक है, सामने दर्शकों की भीड़ है और बीच में देसी डांस शो चल रहा है. कुछ विदेशी दर्शक मुस्कराते हैं, लेकिन कई के चेहरे पर साफ झलकता है कि उन्हें ये बर्ताव अजीब और असहज लग रहा है. इस वीडियो पर एक्स पर एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “प्यारे देसी टूरिस्टों, अगर आप अपने देश में नाच-गाना नहीं करते तो विदेश जाकर भी न करें. पूरी दुनिया को हमारे पीछे शर्मिंदा मत करिए.” इस लाइन के साथ वीडियो पर ढेरों प्रतिक्रियाएं आ गईं. कुछ लोगों ने कहा.. “अब ये लोग शेर के सामने नागिन डांस कर लें तो क्या कोई हैरानी होगी?”

यह भी पढ़ें: Rapido वाले ने बीच सड़क महिला को जड़ा थप्पड़, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

यूजर्स ने लगाई क्लास, बुर्ज खलीफा वाले वीडियो को लेकर भी दिखाई नाराजगी

आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय पर्यटकों का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो बुर्ज खलीफा के टॉप यार्ड पर गरबा डांस करते हुए दिखाई दिए थे. तब भी सोशल मीडिया पर काफी बवाल हुआ था. हालांकि बैंकॉक के इस वीडियो पर लोगों का कहना है कि ये कोई पार्क या बारात नहीं, बल्कि एक चिड़ियाघर है, जहां जानवरों को देखने और उनके बारे में जानने जाया जाता है, न कि म्यूजिक बजाकर खुद का शो करने. सोशल मीडिया पर एक और यूजर ने लिखा..“हर जगह क्यों देश की किरकिरी कराने पहुंच जाते हो? घूमो, लेकिन तमीज से.

यह भी पढ़ें: जब शॉपिंग पर निकला शेर! सुपर मार्केट में घुस मीट के पैकेट पर डाला डाका, स्टोर में मची अफरा तफरी, वीडियो वायरल


मीन राशिफल 23 जून 2025: समस्याओं से राहत, लाभ और समर्थन के योग प्रबल हैं, पढ़ें राशिफल

[ad_1]

Pisces Horoscope 23 june 2025: मीन राशिफल 23 जून 2025, सोमवार के दिन आपकी लाइफ में कुछ खास होने जा रहा है. मीन राशि के स्वामी गुरु देव बृहस्पति हैं. ज्योतिष ग्रंथों में गुरु ग्रह बृहस्पति को ज्ञान का कारक माना जाता है. आइए जानते हैं कि आपकी मीन राशि क्या कहती है.

मीन राशि परिवार राशिफल: आज का दिन पारिवारिक रूप से संतोषजनक रहेगा. लंबे समय से चली आ रही कोई पारिवारिक समस्या सुलझ सकती है. घर में शांति और सौहार्द्र का वातावरण रहेगा. किसी परिजन से आर्थिक या मानसिक सहयोग प्राप्त होगा. बच्चों की ओर से गर्व महसूस कराने वाला समाचार मिल सकता है.

मीन राशि लव राशिफल: प्रेम जीवन में स्थिरता और सुख की अनुभूति होगी. पार्टनर से भावनात्मक जुड़ाव गहरा होगा. पुराने मनमुटाव समाप्त होंगे और रिश्ते में नई ऊर्जा आएगी. विवाह की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए आज का दिन शुभ है. विवाहित जातकों के लिए दांपत्य जीवन में मिठास बनी रहेगी.

मीन राशि व्यापार राशिफल: व्यापार में रुका हुआ धन वापस मिल सकता है. कोई नया अनुबंध या प्रोजेक्ट भी हाथ लग सकता है. आर्थिक रूप से दिन अच्छा रहेगा और लाभ के संकेत हैं. यदि आप साझेदारी में काम कर रहे हैं, तो आज सहयोगियों से लाभ मिलेगा.

मीन राशि नौकरी राशिफल: ऑफिस में आपकी कार्यशैली की सराहना होगी. कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है, जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा. ट्रांसफर या प्रमोशन की चर्चाएं तेज़ हो सकती हैं. सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा और टीम वर्क अच्छा रहेगा.

मीन राशि युवा राशिफल: युवाओं के लिए आज का दिन प्रगति और आत्मविश्वास से भरा रहेगा. कोई रुका हुआ अवसर दोबारा सामने आ सकता है. पढ़ाई में मन लगेगा और किसी प्रतियोगिता में अच्छा परिणाम मिलने के संकेत हैं. रचनात्मक कार्यों में भी रुचि बढ़ेगी.

मीन राशि हेल्थ राशिफल: सेहत अच्छी रहेगी. पुरानी बीमारी से राहत मिलेगी और ऊर्जा का स्तर बढ़ा हुआ महसूस होगा. मानसिक शांति बनी रहेगी. हल्का योग या ध्यान करने से और भी बेहतर अनुभव होगा. खानपान संतुलित रखें.

शुभ अंक: 7
शुभ रंग: हल्का पीला
उपाय: विष्णु भगवान को पीले पुष्प अर्पित करें और “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप 11 बार करें.

FAQs:

Q1. क्या रुका हुआ धन आज वापस मिल सकता है?
A1. हाँ, आज के दिन पुराने बकायों की वापसी के अच्छे संकेत हैं.

Q2. क्या प्रेम संबंधों में स्थायित्व आएगा?
A2. बिल्कुल, आज रिश्ते में परिपक्वता और समझदारी बढ़ेगी, जिससे स्थिरता आएगी.

ये भी पढ़ेः  कुंभ राशिफल 23 जून 2025: कठिनाइयों से सामना, कोर्ट और व्यापार दोनों में सतर्कता जरूरी, पढ़ें राशिफल

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

मैं श्रेयस अय्यर के बच्चे की मां हूं, बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट का क्रिकेटर को लेकर दावा

[ad_1]

Big Boss 18 Contestant Claims Mother of Shreyas Iyer Kid: श्रेयस अय्यर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में गिने जाते हैं. उनके खेलने का अंदाज बहुत निराला है और अपनी कप्तानी से भी उन्होंने क्रिकेट फैंस को अपना दीवाना बनाया है. उनके प्रशंसकों की लिस्ट में बिग-बॉस 18 की एक कंटेस्टेंट का नाम भी जुड़ गया है, जिसने अय्यर को लेकर बहुत बड़ा दावा कर डाला है. इस कंटेस्टेंट पर प्यार का ऐसा जुनून सवार है कि उसने मन ही मन अय्यर को अपना पति मान लिया है और कहती है कि वो अय्यर के बच्चे की मां है.

मैं श्रेयस अय्यर के बच्चे की मां…

इस महिला का नाम एडिन रोज है, जो फिल्मी ज्ञान को दिये एक हालिया इंटरव्यू में श्रेयस अय्यर के लिए अपना प्यार जाहिर कर चुकी हैं. उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि मैं श्रेयस अय्यर के बच्चे की मां हूं. मैं मन ही मन अय्यर से शादी कर चुकी हूं. वो मुझे हर रोज प्रेरित करते हैं. उनकी विनम्रता, उनका फोकस और उनका व्यवहार है जो मुझे सबसे ज्यादा अच्छा लगता है.”

एडिन रोज को कैसा पार्टनर चाहिए?

एडिन रोज भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं, जिनका जन्म दुबई में हुआ था. वो 2020 में भारत आकर सेटल हो गई थीं. उन्होंने अपने आदर्श पार्टनर के गुणों के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें अपने आयडल मैं में 4 चीजें चाहिए. अच्छी लंबाई, स्किन कलर डार्क हो, चेहरे पर दाढ़ी और अच्छी खासी मसल्स हों, एडिन रोज को अपने परफेक्ट पार्टनर में ये चीजें चाहिए. रोज इससे पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को एक परफेक्ट कपल बता चुकी हैं.

श्रेयस अय्यर की बात करें तो उन्हें आखिरी बार मुंबई टी20 लीग में खेलते देखा गया था, जहां फाइनल में उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी थी. उससे पहले IPL 2025 में भी उनकी टीम यानी पंजाब किंग्स को RCB के खिलाफ 6 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें:

भारत-इंग्लैंड टेस्ट के बीच इस दिग्गज ने क्रिकेट को कहा अलविदा! ICC चेयरमैन जय शाह की आई प्रतिक्रिया

[ad_2]

Criminal Justice S4: Sameer Nair Reveals Why All Episodes Weren’t Released Together

[ad_1]

<p>Criminal Justice season 4 हाल ही में release हुआ जिसके actor Sameer Nair ने एक खास बात reveal की है.उन्होंने बताया की इस बार show के सारे episodes एक साथ नहीं release किये गए बल्कि weekly format में लाये जा रहे हैं. इस decision के पीछे का reason है suspense और thrill बनाये रखे,ताकि audience हर episode के बाद next का इंतजार करे. Sameer Nair ने कहा की आज कल के viewers binge watching के habit में हैं, लेकिन कभी – कभी story को थोड़ा time देना जरूरी होता है.इस नए format से show का impact और curiosity दोनों बढ़ रहे हैं.</p>

[ad_2]

ईरान पर अमेरिका ने चलाया ‘मिडनाइट हैमर’, किया कोडनेम का खुलासा, कहा- ‘ट्रंप बोलें तो सुनना चाहि

[ad_1]

अमेरिका ने रविवार (22 जून 2025) तड़के ईरान के तीन परमाणु ठिकानों फोर्दो, नतांज और इस्फहान पर हमले किए. डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि ईरान के परमाणु ठिकाने पूरी तरह से तबाह हो गए. इस बीच यूएस के रक्षा विभाग ने कहा कि ईरान पर जिस ऑपरेशन के तहत हमला किया गया उसका नाम मिडनाइट हैमर रखा गया है.

अमेरिका के रक्षा विभाग ने कहा, “राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर अमेरिका ने ईरान में तीन परमाणु सुविधाओं पर हमला किया. हमने ईरानी परमाणु कार्यक्रम को नष्ट कर दिया. मिडनाइट हैमर ऑपरेशन के तहत अपने लोगों या सेना को निशाना नहीं बनाया गया.” इसके साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ईरान अगर ईरान अमेरिका के खिलाफ कोई भी जवाबी कार्रवाई की सोचता है तो उसे और कड़ा जवाब दिया जाएगा.

अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने जो प्लानिंग की थी वो साहसिक और शानदार था. दुनिया ने अमेरिका की ताकत को देखा. जब राष्ट्रपति ट्रंप बोलते हैं तो दुनिया को सुननी चाहिए. धरती पर कोई दूसरा देश इस ऑपरेशन को अंजाम नहीं दे सकता था. जब राष्ट्रपति 60 दिन बातचीत के लिए कहते हैं तो इसका मतलब शांति से है. यह पुरानी सरकार का प्रशासन नहीं है.”

[ad_2]