23 जून को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें सितारों की चाल क्या कहते हैं

[ad_1]

मेष टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मेष राशि के लोगों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. आज मनोनुकूल खर्च का वातावरण तैयार होगा, इसलिए शापिंग करके सुख मिलेगा, किसी बाहरी व्यक्ति या बाहरी स्थान से लाभ हो सकता है.

मेष टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मेष राशि के लोगों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. आज मनोनुकूल खर्च का वातावरण तैयार होगा, इसलिए शापिंग करके सुख मिलेगा, किसी बाहरी व्यक्ति या बाहरी स्थान से लाभ हो सकता है.

वृषभ टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, वृषभ राशि के लोगों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. आपको केवल अपनी समस्याओं पर ही ध्यान देना होगा, दूसरों की समस्याओं में पड़ने से हानि हो सकती है.

वृषभ टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, वृषभ राशि के लोगों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. आपको केवल अपनी समस्याओं पर ही ध्यान देना होगा, दूसरों की समस्याओं में पड़ने से हानि हो सकती है.

मिथुन टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि, मिथुन राशि के लोगों के लिए आज कामकाज में विपरीत स्थितियां आ सकती है. हालांकि, आज दोपहर बाद आपकी स्थितियों में कुछ सुधार होगा और आप राहत की सांस ले पाएंगे.

मिथुन टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि, मिथुन राशि के लोगों के लिए आज कामकाज में विपरीत स्थितियां आ सकती है. हालांकि, आज दोपहर बाद आपकी स्थितियों में कुछ सुधार होगा और आप राहत की सांस ले पाएंगे.

कर्क टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि, कर्क राशि के लोगों के लिए आज का दिन थोड़ा परेशानी वाला रहेगा. आज शुरुआत में पारिवारिक सदस्यों से मतभेद और विवाद बढ़ेगा. धन व्यय और लाभ में कमी होने के कारण मानसिक अशांति होगी.

कर्क टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि, कर्क राशि के लोगों के लिए आज का दिन थोड़ा परेशानी वाला रहेगा. आज शुरुआत में पारिवारिक सदस्यों से मतभेद और विवाद बढ़ेगा. धन व्यय और लाभ में कमी होने के कारण मानसिक अशांति होगी.

सिंह टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स के अनुसार, सिंह राशि के लोगों का आज अपने जीवनसाथी से किसी न किसी बात पर मतभेद हो सकता है. आपको सलाह है कि वाहन चलाने में सावधानी रखें. धार्मिक कार्यों में रुचि बनाए रखें.

सिंह टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स के अनुसार, सिंह राशि के लोगों का आज अपने जीवनसाथी से किसी न किसी बात पर मतभेद हो सकता है. आपको सलाह है कि वाहन चलाने में सावधानी रखें. धार्मिक कार्यों में रुचि बनाए रखें.

कन्या टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि, कन्या राशि के लोगों के लिए आज का दिन पारिवारिक मामलों में कुछ अशांति पैदा करने वाला रहेगा. आज परिवार में अशांति बढ़ सकती है. घर के बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें.

कन्या टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि, कन्या राशि के लोगों के लिए आज का दिन पारिवारिक मामलों में कुछ अशांति पैदा करने वाला रहेगा. आज परिवार में अशांति बढ़ सकती है. घर के बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें.

तुला टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि तुला राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की जरूरत है. आज आप शारीरिक पीड़ा से ग्रस्त हो सकते हैं. साथ ही आपके स्थान परिवर्तन का भी योग है. धन खर्च और मानसिक उद्वेग हो सकते हैं.

तुला टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि तुला राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की जरूरत है. आज आप शारीरिक पीड़ा से ग्रस्त हो सकते हैं. साथ ही आपके स्थान परिवर्तन का भी योग है. धन खर्च और मानसिक उद्वेग हो सकते हैं.

वृश्चिक टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि, वृश्चिक राशि के लोगों के लिए दिन मिश्रित फलदायी रहेगा. व्यापार-व्यवसाय से जुड़े लोगों को सहजता से पर्याप्त आमदनी होती रहेगी. हो सकता है कि इन्हे व्यापारिक मामलों के लिये छोटी यात्राएं भी करनी पड़ें.

वृश्चिक टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि, वृश्चिक राशि के लोगों के लिए दिन मिश्रित फलदायी रहेगा. व्यापार-व्यवसाय से जुड़े लोगों को सहजता से पर्याप्त आमदनी होती रहेगी. हो सकता है कि इन्हे व्यापारिक मामलों के लिये छोटी यात्राएं भी करनी पड़ें.

धनु टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार धनु राशि के लोगों के लिए संपत्ति की खरीददारी के लिए भी समय अच्छा है. उत्तरार्ध में खर्चे बढ़ेंगे और विरोधी पक्ष आपको परेशान कर सकता है.

धनु टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार धनु राशि के लोगों के लिए संपत्ति की खरीददारी के लिए भी समय अच्छा है. उत्तरार्ध में खर्चे बढ़ेंगे और विरोधी पक्ष आपको परेशान कर सकता है.

मकर टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि, मकर राशि वालों की आज घर परिवार में परिस्थितियों में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा. साथ ही आज आपको ऐसा लगेगा मानों सब कुछ आपके विरूद्ध हों. मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है.

मकर टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि, मकर राशि वालों की आज घर परिवार में परिस्थितियों में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा. साथ ही आज आपको ऐसा लगेगा मानों सब कुछ आपके विरूद्ध हों. मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है.

कुंभ टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कुंभ राशि वालों को आज दूसरों के मामले में ज्यादा दखल न दें, अन्यथा मान हानि तथा अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

कुंभ टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कुंभ राशि वालों को आज दूसरों के मामले में ज्यादा दखल न दें, अन्यथा मान हानि तथा अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

मीन टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन जीवन को लेकर मन के भीतर उथल पुथल रह सकती है. उत्तरार्ध में तनाव और बढ़ सकता है. गृहस्थ जीवन में परेशानियों का अनुभव होगा.

मीन टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन जीवन को लेकर मन के भीतर उथल पुथल रह सकती है. उत्तरार्ध में तनाव और बढ़ सकता है. गृहस्थ जीवन में परेशानियों का अनुभव होगा.

Published at : 22 Jun 2025 08:41 PM (IST)

ऐस्ट्रो फोटो गैलरी

ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज

[ad_2]

Meta ने मोबाइल यूज़र्स के लिए पेश किया नया लॉगिन फीचर! जानें कैसे आपकी प्रोफाइल पहले से होगी ज्

[ad_1]

Facebook Passkey: Meta ने अब Facebook यूज़र्स के लिए लॉगिन का एक नया और ज़्यादा सुरक्षित तरीका पेश किया है Passkey. यह फीचर फिलहाल iOS और Android मोबाइल डिवाइस पर शुरू किया गया है और जल्द ही Messenger ऐप में भी इसे जोड़ा जाएगा. Passkey असल में एक डिजिटल लॉगिन सिस्टम है जो पुराने पासवर्ड की जगह लेता है. इसमें यूज़र को लॉग इन करने के लिए फिंगरप्रिंट, फेस ID या डिवाइस PIN का इस्तेमाल करना होता है. यह तकनीक FIDO Alliance द्वारा विकसित की गई है जिसका मकसद ऑनलाइन अकाउंट्स की सुरक्षा को बेहतर बनाना है.

Passkey है ज्यादा सुरक्षित

Meta का कहना है कि Passkey तकनीक पारंपरिक पासवर्ड के मुकाबले कहीं अधिक सुरक्षित है. यह न केवल फ़िशिंग हमलों और क्रेडेंशियल चोरी से बचाव करती है बल्कि पासवर्ड स्प्रेइंग जैसी हैकिंग तकनीकों के खिलाफ भी काफी मजबूत साबित होती है.

कैसे काम करता है यह फीचर?

यूज़र अपने Facebook ऐप की Settings में मौजूद “Accounts Center” में जाकर Passkey को सेट कर सकते हैं. कुछ मामलों में लॉगिन करते समय भी यह विकल्प यूज़र को स्वतः मिल सकता है. एक बार Passkey सेट हो जाने के बाद, मोबाइल डिवाइस पर Facebook में लॉगिन करना और भी तेज़ और सुरक्षित हो जाएगा.

Meta का प्लान है कि आने वाले समय में Messenger, Meta Pay (भुगतान की जानकारी ऑटोफिल करने के लिए), और एन्क्रिप्टेड मैसेज बैकअप को सुरक्षित करने जैसे कई दूसरे फीचर्स में भी Passkey का इस्तेमाल किया जाएगा. हालांकि Passkey डिफॉल्ट लॉगिन ऑप्शन बन जाएगा, लेकिन जिन डिवाइस में यह सपोर्ट नहीं करता वहां यूज़र पारंपरिक पासवर्ड से भी लॉग इन कर पाएंगे.

बायोमेट्रिक डेटा को लेकर Meta की सफाई

Meta ने साफ किया है कि यूज़र के फिंगरप्रिंट या फेस डेटा जैसे बायोमेट्रिक डिटेल्स केवल डिवाइस में ही स्टोर रहते हैं और कंपनी को इनकी कोई जानकारी नहीं मिलती. इस तरह यूज़र की प्राइवेसी भी पूरी तरह सुरक्षित रहती है.

यह भी पढ़ें:

Online Scam: तेज़ कमाई के चक्कर में कारोबारी ने गंवाए ₹11 लाख, ठगों ने इस तरह बिछाया जाल, जानें बचने का तरीका

[ad_2]

LIC की पॉलिसी बीच में छोड़ने पर भी मिलेगा ज्यादा पैसा, समझिए पूरा गणित

[ad_1]

LIC और अन्य बीमा कंपनियों की पॉलिसियों को बीच में छोड़ने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. IRDAI (भारतीय बीमा नियामक प्राधिकरण) ने सरेंडर वैल्यू के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. 1 अक्टूबर 2024 से लागू नए नियमों के तहत अब पॉलिसीधारकों को पहले के मुकाबले 20-30 फीसदी ज्यादा रकम वापस मिलेगी.

सरेंडर वैल्यू क्या होती है?

जब कोई व्यक्ति अपनी जीवन बीमा पॉलिसी मैच्योरिटी से पहले ही बंद कर देता है, तो बीमा कंपनी उसे जो रकम लौटाती है, उसे सरेंडर वैल्यू कहते हैं. यह रकम इस बात पर निर्भर करती है कि आपने कितने साल तक प्रीमियम भरा है और किस तरह की पॉलिसी ली थी.

नए नियमों में क्या बदलाव हुए हैं?

IRDAI ने सरेंडर वैल्यू से जुड़े नियमों में कई अहम बदलाव किए हैं. अब सभी एंडोमेंट पॉलिसियों पर स्पेशल सरेंडर वैल्यू (SSV) लागू होगी. इसका मतलब है कि अब ग्राहकों को पॉलिसी सरेंडर करने पर पहले से ज्यादा रकम मिलेगी. पहले दो साल तक सरेंडर करने पर कुछ नहीं मिलता था, लेकिन अब एक साल बाद ही आंशिक रकम वापस मिल जाएगी.

कितना पैसा मिलेगा?

नए नियमों के तहत अब सरेंडर वैल्यू की गणना नए तरीके से की जाएगी. अगर आपने 4 साल तक प्रीमियम भरा है और पॉलिसी सरेंडर करते हैं तो पहले 4 लाख में से 2.4 लाख मिलते थे, लेकिन अब 3.1 लाख रुपये तक मिलेंगे. वहीं, अगर आपने सिर्फ 1 साल प्रीमियम भरा है तो पहले कुछ नहीं मिलता था, लेकिन अब 1 लाख में से 62,000 रुपये तक वापस मिल सकते हैं.

सरेंडर वैल्यू कैसे कैलकुलेट होगी?

IRDAI ने सरेंडर वैल्यू की गणना के लिए नया फॉर्मूला तय किया है. अब 10 साल के सरकारी बॉन्ड की ब्याज दर को आधार बनाया जाएगा. बीमा कंपनियां इसमें अधिकतम 0.50 फीसदी तक जोड़ सकती हैं. यह नया तरीका सिंगल प्रीमियम और 5 साल से कम अवधि वाली पॉलिसियों पर भी लागू होगा.

क्या करें अगर पॉलिसी सरेंडर करनी हो?

अगर आप अपनी पॉलिसी सरेंडर करना चाहते हैं तो सबसे पहले LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सरेंडर वैल्यू कैलकुलेटर का उपयोग करें. इसके बाद अपने नजदीकी LIC ब्रांच में फॉर्म 5074 जमा करें. ध्यान रखें कि आपको अपने सभी KYC डॉक्यूमेंट्स और पॉलिसी डिटेल्स साथ ले जाना होगा.

नए नियम किन पॉलिसियों पर लागू होंगे?

यह जानना जरूरी है कि ये नए नियम केवल 1 अक्टूबर 2024 के बाद जारी की गई नई पॉलिसियों पर ही लागू होंगे. पुरानी पॉलिसियों पर अभी भी पहले वाले नियम ही लागू होंगे. इसलिए अगर आपकी पॉलिसी पुरानी है तो आपको नए नियमों का लाभ नहीं मिलेगा.

क्यों किए गए ये बदलाव?

IRDAI का मुख्य उद्देश्य बीमा ग्राहकों के हितों की रक्षा करना है. पहले कई ग्राहकों को पॉलिसी सरेंडर करने पर भारी नुकसान उठाना पड़ता था. नए नियमों से पारदर्शिता बढ़ेगी और ग्राहकों को सही जानकारी मिल सकेगी. अब पॉलिसी खरीदते समय ही ग्राहकों को बता दिया जाएगा कि अगर वे पॉलिसी बीच में छोड़ते हैं तो उन्हें कितनी रकम वापस मिलेगी.

अगर आप अपनी पॉलिसी सरेंडर करने की सोच रहे हैं तो पहले अपने LIC एजेंट से संपर्क करें और नए नियमों के बारे में पूरी जानकारी लें. हो सके तो पॉलिसी सरेंडर करने के बजाय उसे पेड-अप (सीमित भुगतान) करने का विकल्प चुनें, ताकि आपको भविष्य में कुछ लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें: ईरान-इजरायल तनाव में अमेरिका की एंट्री से बढ़ी हलचल, भारत की इन डिफेंस कंपनियों पर टिकी शेयर मार्केट की नजर

[ad_2]

Weekly Love Horoscope : इस हफ्ते प्रेम में मिलेगा सुकून, या रिश्तों में आएगा नया मोड़, जानें 23

[ad_1]

Weekly Love Horoscope: 23 जून से 29 जून तक प्रेमी और विवाहित दोनों के लिए कई उतार-चढ़ाव लेकर आ रहा है. कुछ राशियों को जहां रोमांस की बहार मिलेगी, वहीं कुछ को रिश्तों में सावधानी बरतने की जरूरत होगी. आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का प्रेम भविष्यफल.

मेष राशि (Aries Weekly love Horoscope)
मेष राशि वाले को इस सप्ताह प्रेम सम्बन्ध को लेकर ज्यादा उत्साहित रहेंगे,प्रितम का लव लाइफ में भरपूर सहयोग मिलेगा जिसे दोनों के रिश्ता और मजबूत बनेगी.सप्ताह के अंत में पुराने मित्र से मुलाकात होगी उनसे मिलकर पुरानी यादें ताजा होगा रिश्ता में गहराई और बढ़ जाएगी जो लोग सिंगल है किसी का इंतजार में है अपनी प्रेम का इजहार करे परिणाम सकारात्मक रहेगा प्रेमी के साथ खुलकर बाते करे उसके साथ समय दे लिविंग रिलेशन में रह रहे है इस सप्ताह पार्टनर के साथ हलकी विवाद बनेगा, वैवाहिक जीवन में थोड़ी अनबन बनेगा विवाद से दूर रहे प्रेम भावना को बढ़ाए.

वृष राशि (Taurus Weekly love Horoscope)
वृष राशि वाले को इस सप्ताह लव लाइफ में उमंग और ताजगी बनी रहेगी आपसी समझदारी के कारण पुरानी विवाद दूर होगा खुलकर जीवन का लुफ्त उठाएंगे लिविंग रिलेशन में रह रहे है आपके लव लाइफ में सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा रिश्ता में विश्वास बढेगा शुक्र अच्छे स्थति में है समय का ध्यान रखे रोमांटिक बात करे,खूब इंजॉय करे वैवाहिक जीवन साधारण रहेगा कार्य के दबाव के कारण रिश्ते में समय नहीं देंगे, पति -पत्नी अपनी बात एक दुसरे को शेयर करे प्रेम संबंध में निखार आएगा.

मिथुन राशि (Gemini Weekly love Horoscope)
मिथुन राशि वाले को इस सप्ताह लव लाइफ में नई उम्मीद के साथ समय व्यतित होगा यह समय वात -विवाद करने का नहीं है खुलकर लव लाइफ में इंजॉय करे.पुरानी विवाद दूर  होगा पार्टनर आपको बात को समझेंगे फिर से प्रेम रस से परिपूर्ण होंगे,लिविंग रिलेशन में रह रहे है पार्टनर के साथ खुलकर इंजॉय करे होटल में डिनर पार्टी करे प्रेमी को उपहार दे जो लोग सिंगल है नए मित्र से दोस्ती का ऑफर मिलेगा अपनी रिश्ता को मजबूत बनाए लव लाइफ में खुलकर बात करे, विश्वास बढेगा .वैवाहिक जीवन मिला -जुला रहेगा बच्चे के स्कूल को लेकर व्यस्त रहेंगे लेकर थोडा परेशान रहेंगे फिर भी दोनों के प्रेम में कोई कमी नहीं आएगी .  

कर्क राशि (Cancer Weekly love Horoscope)
कर्क राशि वाले इस सप्ताह अपने लव लाइफ को लेकर मन में पहले से सकारत्मक विचार बना हुआ है प्रितम आपके लव लाइफ से प्रसन्न रहेगी आप दोनों के रिश्ता में विश्वास का वृद्धि देखा जा सकता है लो लोग लिविंग रिलेशन में है किसी खाश दोस्त का सहयोग के कारण आपके रिश्ते में बदलाव आएगा नाराजगी दूर होगा रिश्ता और मजबूत बनेगा.जो लोग सिंगल है इस सप्ताह प्रेम का इजहार करने में जल्दबाजी नहीं करे थोडा इंतजार करे.वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा पूरे परिवार के साथ यात्रा पर निकलेंगे,अंजान व्यक्ति के साथ अपना रिश्ता शेयर नहीं करे. 

सिंह राशि (Leo Weekly love Horoscope)
सिंह राशि वाले को इस सप्ताह प्रेम सम्बन्ध में रोमांटिक तथा उत्साहित रहेंगे प्रेमी का सहयोग आपके लव लाइफ में चार चांद लगाएगा ग्रहों का अच्छे स्थिति में होने के कारण कुछ 
नया करने का प्लान बनाएंगे प्रितम आपके योजना में सहयोग करेगी, जो लोग सिंगल है इस सप्ताह नए मित्र बनेंगे लेकिन यह मित्र आपके लव पार्टनर के लिए उपयुक्त नहीं रहेगी इनके साथ मिलकर बाते करे ,डेट पर जाए बात बन सकती. रिश्ते मे नजदीकी बढेगी वैवाहिक जीवन अनुकूल रहेगा दोनों लव लाइफ में खूब रोमांस करेगे इस सप्ताह बाहर जाने का प्लान बन सकता है.

कन्या राशि (Virgo Weekly love Horoscope)
कन्या राशि वाले को इस सप्ताह प्रेम सम्बन्ध मजबूत स्थति में रहेगा प्रितम का सहयोग मिलने से लव लाइफ में अच्छी पहल देखने को मिलेगा, रिश्ते में परिपक्वता होने से पुरानी विवाद दूर होगा.प्रेमी के साथ धार्मिक समारोह में शामिल होंगे लव लाइफ में सकारत्मक उर्जा बनेगी जो लोग सिंगल है इस सप्ताह किसी के साथ मुलाकात होगी उसके साथ भावनात्मक रिश्ता बन सकता है परिवार के सहयोग के कारण विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है.वैवाहिक जीवन में उथल -पुथल रहेगा  25 जून से रिश्ता में सुधार होगा एक दुसरे के बात को समझने का प्रयत्न करेगे .

तुला राशि (Libra Weekly love Horoscope)
तुला राशि वाले को इस सप्ताह मिला जुला रहेगा प्रितम की नाराजगी के कारण लव लाइफ चिंताजनक रहेगा ग्रहों के अच्छे स्थति में नहीं होने के कारण इस सप्ताह अपने पार्टनर से बात चित करते समय सावधानी रखे 25 जून से लव लाइफ में बदलाव होगा, अपना रिश्ता लव किसी नजदीकी मित्र को शेयर नहीं करे आप दोनों के लव लाइफ में तीसरा का इंट्री हो सकता है जो लोग सिंगल है सप्ताह के अंत में सोसल मिडिया के द्वारा नए मित्र बनेंगे रिश्ते का खूब लुफ्त उठाएंगे वैवाहिक जीवन में में उत्साह तथा रोमांस का बनेगा रहेगा,दोनों के रिश्ते में विश्वास बढेगा . 

वृश्चिक राशि (Scorpio Weekly love Horoscope)
वृश्चिक राशि वाले को इस सप्ताह के शुरुआत में लव लाइफ के रस में भीगे रहेंगे प्रीतम का सहयोग आपके प्रेम सम्बन्ध में और ताजगी देगा जिसे आप उत्साहित रहेंगे लव लाइफ में कुछ लापरवाही के कारण आप  परेशान रहेंगे.25 जून से किसी बात को लेकर विवाद बन सकता है प्रयास करे एक दुसरे को समय दे ,विवाद से दूर रहे वाणी को नियंत्रण में रखे.
जो लोग सिंगल है किसी का इंतजार में है इस सप्ताह उनसे दूरी बनाए धोखा मिल सकता है लिविंग रिलेशन में रह रहे है अपने रिश्ते को लेकर सचेत रहे दोनों में दुरी बन सकती है वैवाहिक जीवन में तनाव बनेगा किसी बात को लेकर जिद्द नहीं करे .

धनु राशि (Sagittarius Weekly love Horoscope)
धनु राशि वाले को इस सप्ताह संभलकर रहे लव लाइफ में विश्वास की कमी के कारण थोड़ी नाराजगी जाहिर करेंगे लव लाइफ में धोखा तथा ब्लैकमेल का शिकार हो सकते है किसी विषय पर निर्णय लेने के पहले सोच विचार करे, रिश्ते को संभालने का प्रयास करे  25 जून से सोसल मिडिया के द्वारा किसी पुराने मित्र के साथ संवाद आरम्भ होगा पुरानी अनुभव को साझा करेगे जिसे लव लाइफ में ताजगी महसूस करेगे लिविंग रिलेशन में रह रहे है लव जीवन में प्रसन्न रहेंगे प्रितम के तरफ से गिफ्ट मिल सकता है वैवाहिक जीवन में असमंजस की स्थति बनेगी आपसी समझदारी के कारण गलतफहमियां दूर करेगे .   

 
मकर राशि (Capricorn Weekly love Horoscope)
मकर राशि वाले इस सप्ताह लव लाइफ में काफी उत्सुक्त रहेंगे प्रेमी के साथ अच्छा तालमेल बनेगा लिसे लव लाइफ में स्थिरता बढ़ जायेगा ग्रहों के स्थिति अनुकूल होने के कारण पुराने मित्र के साथ प्रेम सम्बन्ध को लेकर ऑफर मिलेगा समय का उपयोग करे लव लाइफ को सकारत्मक रूप दे .जो लोग सिंगल है धैर्य रखे 25 जून के बाद पुराने मित्र परपोज करेगे उनके साथ खुलकर बात करे रिश्ता में प्रेम रस बढ़ जायेगा .वैवाहिक जीवन सप्ताह के शुरुआत में नाराजगी बनेगी परिवार के कार्य में व्यस्त रहने के कारण एक दुसरे को समय नहीं देंगे .

कुम्भ राशि (Aquarius Weekly love Horoscope)
कुम्भ राशि वाले को लव लाइफ में असमंजस की स्थति बनेगी इस सप्ताह एक दुसरे को रूठने मनाने की प्रक्रिया लगी रहेगी लव लाइफ में किसी के कही सुनी बात पर जल्दबाजी में निर्णय नहीं ले इससे आपका रिश्ता टूट सकता है 20 जून से प्रितम से सहयोग मिलेगा आपके लव लाइफ में अचानक से बदलाव होगा जो लोग सिंगल है इस सप्ताह धैर्य रखे जल्दबाजी में निर्णय नहीं ले लव लाइफ में समय दे. वैवाहिक जीवन में कोई खाश रोमांस दिखाई नहीं देगा पारिवारिक बोझ के कारण पति पत्नी एक दुसरे को समय नहीं देंगे फिर भी रिश्ता में ताजगी बनी रहेगी .    

मीन राशि (Pisces Weekly love Horoscope)
मीन राशि वाले को इस सप्ताह लव लाइफ में उत्साहित रहेंगे पुरानी बात विवाद दूर होगा रिश्ते में नयापन महसूस करेगे प्रितम के साथ किसी एकांत स्थान पर समय व्यतित करेगे, यात्रा का प्लानिंग बन सकता है जिसे रिश्ते में गहराई बढेगी लव लाइफ में अपना दोस्त को नजदीक नहीं ले रिश्ते को लेकर संदेह बनेगा लो लोग सिंगल है इस सप्ताह किसी से आकर्षित होंगे, अपने तरफ से रिश्ते को मंजूरी दे उनके साथ संवाद करे, वैवाहिक जीवन में लव लाइफ अच्छे स्थति में रहेगा परिवार का सहयोग मिलेगा.

FAQs
Q1: क्या इस सप्ताह प्रेम प्रस्ताव के लिए उपयुक्त समय है?
A1: हाँ, विशेषकर मेष, मिथुन, कन्या और मीन राशि वालों के लिए प्रेम प्रस्ताव करने का समय शुभ है. ग्रहों की स्थिति सकारात्मक संकेत दे रही है. लेकिन कर्क और कुंभ राशि वाले थोड़ा धैर्य रखें.

Q2: क्या वैवाहिक जीवन में कोई बड़ा बदलाव दिख सकता है?
A2: वृष, सिंह, तुला, और मीन राशि वालों के वैवाहिक जीवन में रोमांस और मधुरता बनी रहेगी. वहीं वृश्चिक, धनु, और कुंभ राशि वालों को संवाद की कमी या पारिवारिक तनाव से दूर रहना चाहिए.

Q3: सिंगल लोगों के लिए यह सप्ताह कैसा रहेगा?
A3: मिथुन, सिंह, कन्या, और मीन राशि वाले नए लोगों से मिल सकते हैं और भावनात्मक जुड़ाव महसूस कर सकते हैं. धनु और वृश्चिक राशि वालों को सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि धोखे की संभावना है.

ये भी पढ़े – Love Horoscope June 2025: मेष से मीन तक, कैसा रहेगा प्यार का महीना? 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

ईरानी संसद ने दी होर्मुज खाड़ी को बंद करने की मंजूरी, जानें क्या भारत की बढ़ेगी टेंशन

[ad_1]

Iran Decision on Hormuz Oil Corridor: इजरायल के साथ जारी जंग के बीच रविवार (22 जून, 2025) को अमेरिका ने भी ईरान पर हमला बोला दिया. अमेरिका के बी-2 बॉम्बर विमानों ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर बंकर बस्टर बमों से हमला किया है. अमेरिका के हमले के बाद अब ईरान की संसद ने एक बड़ा फैसला लिया है.

दरअसल, ईरान की संसद ने अमेरिकी हमले के बाद इंटरनेशनल कॉरिडोर हॉर्मुज को बंद करने का फैसला किया है. ईरान के इस फैसले का प्रभाव दुनिया भर के देशों की इकोनॉमी पर पड़ेगा. इससे दुनियाभर में तेल के दामों भी बढ़ेंगे. इसके लिए कई अन्य चीजों के दामों में भी बढ़ोतरी होगी.  

दुनिया में तेल और गैस का 20 प्रतिशत व्यापार हॉर्मुज कॉरिडोर से

पर्शियन सागर और गल्फ ऑफ ओमान के बीच कार्गों जहाजों के लिए हॉर्मिज सबसे छोटा समुद्री रूट है. दुनिया में तेल और गैस का करीब 20 प्रतिशत व्यापार इसी रूट के जरिए ही होता है. ऐसे में अगर यह रूट बंद हो जाता है और कार्गो शिप्स अपना रास्ता बदलकर अपनी मंजिल तक आयात-निर्यात करते हैं तो इससे ट्रांसपोर्टेशन चार्ज में बढ़ोतरी होगी और रास्ता तय करने में भी अधिक समय लगेगा.

अमेरिका और इजरायल कॉरिडोर को खुला रखने की करेंगे कोशिश

ईरान के इस फैसले का असर दुनियाभर के देशों पर देखने को मिलेगा, क्योंकि इसका असर ग्लोबल इकोनॉमी पर होगा. ऐसे में अमेरिका और इजरायल हर हाल में हॉर्मुज कॉरिडोर को एयर डिफेंस के जरिए खुला रखने की कोशिश करेंगे. वहीं, यूरोपीय देश भी आर्थिक अस्थिरता के अंदेशे से हॉर्मुज कॉरिडोर को खुला रखने के पक्ष में आएंगे और ईरान-इजराइल की जंग अब अरब की खाड़ी में भी लड़ी जाएगी.

ईरान की संसद का हॉर्मुज खाड़ी को बंद करने का फैसला इस लड़ाई का दायरा तो बढ़ाएगा ही, इसे और भीषण भी बनाएगा. दूसरी तरफ, यमन में हूती विद्रोहियों ने भी समुद्र में इजरायल और अमेरिका के कार्गो शिप्स को टारगेट करने की चेतावनी दी है.

ईरानी संसद ने फैसले को दी मंजूरी, सुरक्षा परिषद की सहमति के बाद होगा लागू

हालांकि, ईरान की सरकारी न्यूज चैनल ने रविवार (22 जून) की अपनी रिपोर्ट में कहा कि हॉर्मुज कॉरिडोर को बंद करने के लिए ईरान की संसद ने फैसले को मंजूरी दे दी है. अब यह फैसला ईरान के सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के पास आखिरी मंजूरी के लिए पहुंचा है. अगर सुरक्षा परिषद इस फैसला पर अपनी सहमति दे देती है तो हॉर्मुज कॉरिडोर को बंद कर दिया जाएगा.

वहीं, ईरान के सांसद और रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर इस्माइल कोसारी ने यंग जर्नलिस्ट क्लब से कहा कि कॉरिडोर का बंद का प्रस्ताव हमारे एजेंडे में शामिल है और जब भी जरूरत होगी, इसे लागू कर दिया जाएगा.

भारत पर नहीं पड़ेगा ज्यादा असर, कर लिया है इंतजाम

इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच हॉर्मुज कॉरिडोर के बंद करने के ईरान के फैसले का असर भारत पर ज्यादा असर नहीं करेगा. भारत ने इस संघर्ष से होने वाले संभावित प्रभावों पर पहले ही भांप लिया था और इससे बचने का इंतजाम भी कर लिया है. भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए मिडिल ईस्ट के ऑयल सप्लायर्स की तुलना में अब रूस और अमेरिका से ज्यादा तेल आयात किया है.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोबल ट्रेड एनालिस्ट फर्म केप्लर (Kpler) के आंकड़ों को देखा जाए तो भारत ने सिर्फ जून महीने में ही रूस और अमेरिका से अपने तेल आयात में जबरदस्त बढ़ोतरी की है. वहीं, जून में भारत का रूस से तेल आयात दो साल में सबसे ज्यादा हुआ है.

[ad_2]

इंग्लैंड ने कैसे बना लिए 465 रन, टीम इंडिया से हुईं 3 बड़ी गलती; अब हार सकती है जीता हुआ मैच

[ad_1]

IND vs ENG 1st Test: भारतीय टीम ने पहली पारी में इंग्लैंड पर 6 रनों की मामूली बढ़त हासिल की है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे, दूसरी ओर इंग्लिश टीम की पहली पारी 465 रनों पर समाप्त हुई. ओली पोप और हैरी ब्रूक के अलावा इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया, इसके बावजूद आखिर अंग्रेजों की टीम ने 465 रन बना कैसे लिए. आखिर टीम इंडिया से क्या गलतियां हुईं, जिससे वो पहली पारी में सिर्फ 6 रनों की बढ़त बना पाई.

1. जीरो पर आउट थे हैरी ब्रूक, बुमराह ने फेंकी नो बॉल

इंग्लैंड टीम एक समय 48 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 206 रन बना चुकी थी. हैरी ब्रूक क्रीज पर आ चुके थे, तभी 49वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर मोहम्मद सिराज ने हैरी ब्रूक का शानदार कैच लपका. ब्रूक शून्य के स्कोर पर आउट हो जाते, लेकिन तभी अंपायर ने नो-बॉल का इशारा कर दिया. इसी कैच के छूटने का नतीजा रहा कि ब्रूक ने 99 रन बना डाले.

2. टीम इंडिया ने छोड़े 6 कैच, ब्रूक-पोप को मिले 2-2 जीवनदान

भारतीय टीम की लचर फील्डिंग भी एक बड़ा कारण बनी, जिसकी वजह से इंग्लैंड टीम 465 रन बना पाई. हैरी ब्रूक, शून्य के स्कोर पर आउट होने से बच गए थे, वहीं इसी पारी में ब्रूक का एक और कैच छूटा था. 106 रन की पारी खेलने वाले ओली पोप को भी 2 जीवनदान मिले. इनमें से एक कैच शुरुआत में यशस्वी जायसवाल ने भी छोड़ा था, जिसपर बुमराह बहुत निराश हो गए थे. वहीं भारतीय फील्डरों ने जैमी स्मिथ और बेन डकेट का भी एक-एक कैच छोड़ा.

3. शार्दुल ठाकुर पर नहीं दिखाया भरोसा

शार्दुल ठाकुर आमतौर पर नई और सेमी-न्यू बॉल से बढ़िया गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उनसे पहले 20 ओवरों में एक स्पेल जरूर करवाना चाहिए था. मगर ठाकुर से पहला ओवर पारी के 40वें ओवर में करवाया गया, तब तक गेंद पुरानी हो चुकी थी. कप्तान गिल ने शार्दुल ठाकुर की काबिलियत का सदुपयोग नहीं किया. उनसे सिर्फ 6 ओवर करवाए गए.

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: बुमराह का पंजा, सिराज-प्रसिद्ध ने भी निकाला अंग्रेजों का दम; पहली पारी में इतने रन से आगे टीम इंडिया

[ad_2]

रिएलिटी शो में ऑडिशन देने गई थीं प्लेन क्रैश में मारी गईं लम्नुंथेम सिंगसन, एक्ट्रेस का खुलासा

[ad_1]

Ahmedabad Plane Crash: एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर निकिता रावल ने हाल ही में अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाली क्रू मेंबर लम्नुंथेम सिंगसन के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. निकिता ने बताया कि 26 साल की लम्नुंथेम ने हाल ही में अपकमिंग रिएलिटी शो के लिए ऑडिशन दिया था. उनकी मौत का सुनकर निकिता को बड़ा झटका लगा. उन्होंने लम्नुंथेम की फैमिली के लिए हमदर्दी भी जाहिर की.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए ‘गरम मसाला’ फेम एक्ट्रेस निकिता ने अपना दुख जाहिर किया. उन्होंने कहा, ‘प्लेन क्रैश की खबर ने मुझे झकझोर दिया. इतने मासूम लोगों की जान जाना दुख की बात है. जब मैंने हादसे की डिटेल्स और मरने वालों की लिस्ट देखी, तो लम्नुंथेम का नाम और तस्वीर देखकर मुझे याद आया कि वो मेरे रिएलिटी शो के ऑडिशन के लिए आई थीं.’

Ahmedabad Plane Crash: "She Wasn't Meant to Be on That Flight" - Lamnunthem  Singson Took a Sick Colleague's Place, Losing Her Life in a Tragic Twist of  Fate - The Hills Journal

‘वो शो का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड थीं और…’
निकिता ने आगे कहा- ‘उनकी आंखों में गजब की एक्साइटमेंट और पॉजीटिविटी थी. वो जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहती थीं. ये हादसा जिंदगी की अनिश्चितता दिखाता है. 15 दिन पहले वो शो का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड थीं और आज वो हमारे बीच नहीं हैं. मैं सदमे में हूं. मेरी प्रार्थना है कि ऐसा हादसा फिर कभी न हो. जान गंवाने वालों की आत्मा को शांति मिले और उनके परिवारों को ये दुख सहने की ताकत मिले.’

अहमदाबार प्लेन क्रैश में मारे गए थे 241 लोग
बता दें कि 12 जून को एयर इंडिया का प्लेन हादसे का शिकार हो गया. इस फ्लाइट एआई-171 में 242 लोग सवार थे. अहमदाबाद में टेकऑफ के तुरंत बाद प्लेन क्रैश हो गया. इस हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें से एक नाम एर इंडिया फ्लाइट की क्रू मेंबर लम्नुंथेम सिंगसन का भी शामिल है. उनकी डेड बॉडी को इंडिगो फ्लाइट से अहमदाबाद से दीमापुर लाया गया था, जहां परिवार, समुदाय के लोग और अधिकारी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. 

[ad_2]

क्या होता है क्लस्टर बम जिसने इजरायल में मचा दी तबाही? जानें किस तकनीक पर करता है काम, क्या इजर

[ad_1]

Cluster Bomb: हाल ही में इजरायल में हुए एक हमले के दौरान ‘क्लस्टर बम’ (Cluster Bomb) का नाम अचानक चर्चा में आ गया. यह बम जितना खतरनाक है उतना ही जटिल भी. इसकी ताकत और दहशत इस कदर होती है कि एक बार गिरने के बाद इसका असर कई फुटबॉल मैदानों जितने इलाके में महसूस किया जा सकता है. आइए समझते हैं कि आखिर ये क्लस्टर बम होता क्या है कैसे काम करता है और क्या इजरायल के पास इससे बचाव का कोई उपाय है.

क्या होता है क्लस्टर बम?

क्लस्टर बम एक ऐसा विस्फोटक हथियार है जिसे किसी एक लक्ष्य पर नहीं बल्कि एक बड़े क्षेत्र को नुकसान पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है. यह बम जब हवा से गिराया जाता है तो ज़मीन पर पहुँचने से पहले ही हवा में फट जाता है और उसके अंदर मौजूद सैकड़ों ‘सबस्बम’ या ‘बॉम्बलेट्स’ (छोटे-छोटे बम) चारों ओर बिखर जाते हैं. हर एक बॉम्बलेट एक अलग लक्ष्य पर गिरता है और वहां विस्फोट करता है. इस कारण यह बम बेहद विनाशकारी होता है और बड़ी संख्या में लोगों, वाहनों, इमारतों और सैन्य ठिकानों को एक साथ नुकसान पहुंचा सकता है.

कैसे काम करता है ये बम?

क्लस्टर बम की तकनीक कुछ इस तरह काम करती है कि इसमें एक मुख्य कंटेनर होता है जो अंदर सैकड़ों छोटे विस्फोटकों को समेटे रहता है. जैसे ही यह कंटेनर तय ऊंचाई पर पहुंचता है, एक टाइमर या सेंसर की मदद से यह हवा में ही खुल जाता है और उसके भीतर के छोटे बम तेज़ी से अलग-अलग दिशाओं में फैल जाते हैं.

ये बॉम्बलेट्स ज़मीन पर गिरकर तुरंत फट सकते हैं या कुछ टाइम डिले के साथ भी ब्लास्ट हो सकते हैं जिससे लंबे समय तक खतरा बना रहता है. कुछ मामलों में ये छोटे बम ज़मीन पर गिरते तो हैं लेकिन विस्फोट नहीं करते और वहां ‘अप्रत्याशित माइंस’ बनकर रह जाते हैं, जो आम नागरिकों के लिए वर्षों तक जानलेवा बने रहते हैं.

क्या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी अनुमति है?

संयुक्त राष्ट्र सहित कई देशों ने क्लस्टर बम के प्रयोग को प्रतिबंधित कर दिया है क्योंकि इससे आम नागरिकों की जान को गंभीर खतरा होता है. 2008 में एक अंतरराष्ट्रीय संधि ‘कन्वेंशन ऑन क्लस्टर म्यूनिशन्स (CCM)’ के तहत 100 से ज्यादा देशों ने इन पर प्रतिबंध लगाया है. हालांकि अमेरिका, रूस, चीन, इजरायल जैसे कुछ देश अभी भी इस संधि में शामिल नहीं हैं और विशेष परिस्थिति में इसका उपयोग करते हैं.

क्या इजरायल के पास इससे बचने का उपाय है?

इजरायल के पास दुनिया की सबसे उन्नत एयर डिफेंस तकनीकों में से एक ‘आयरन डोम’ है जो मिसाइल और रॉकेट हमलों को हवा में ही नष्ट कर देता है. लेकिन क्लस्टर बम के मामले में यह प्रणाली सीमित हो जाती है क्योंकि इसमें एक साथ सैकड़ों छोटे विस्फोटक इकाइयां होती हैं जिन्हें एक-एक कर हवा में रोकना तकनीकी रूप से बेहद चुनौतीपूर्ण होता है.

हालांकि इजरायल ने मल्टी-लेयर एयर डिफेंस सिस्टम तैयार कर रखा है जिसमें ‘डेविड्स स्लिंग’, ‘एरो सिस्टम’ और ‘आयरन बीम’ जैसी तकनीकें शामिल हैं. ये सिस्टम मिलकर बड़े पैमाने के हमलों को रोकने की क्षमता रखते हैं, लेकिन फिर भी क्लस्टर बम जैसे फैलाव वाले हथियार से पूरी तरह बचाव फिलहाल संभव नहीं माना जाता.

यह भी पढ़ें:

Vivo T4 Lite 5G भारत में होगा लॉन्च, जानिए इसके खास फीचर्स और लॉन्च डेट

[ad_2]

कितनी रह सकती है CUET UG की कटऑफ, जानें क्या अंदाजा लगा रहे एक्सपर्ट्स?

[ad_1]

अगर आप CUET 2025 के जरिए किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. CUET का मतलब होता है Common University Entrance Test. इसके जरिए देश के कई टॉप सरकारी और केंद्रीय यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलता है. जैसे दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU), बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) और भी कई नाम. CUET 2025 की परीक्षा इस बार 13 मई से 3 जून के बीच हुई थी. इसका रिजल्ट जून के आखिरी हफ्ते में cuet.nta.nic.in पर आने की पूरी संभावना है, लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल है कि कितने नंबर लाने से अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिलेगा? आइए आपको बताते हैं क्या होगी इस बार अनुमानित कट-ऑफ.

क्या रहेगा कटऑफ स्कोर

दिल्ली यूनिवर्सिटी और जामिया मिल्लिया इस्लामिया जैसे टॉप कॉलेजों में BA, B.Com, B.Sc जैसे पॉपुलर कोर्स के लिए कटऑफ बहुत हाई जाती है. यहां एडमिशन लेने के लिए CUET में करीब 98-99 प्रतिशत स्कोर की जरूरत पड़ती है. यानी आपको 900 में से कम से कम 850-890 तक स्कोर लाने की कोशिश करनी होगी. जब CUET का रिजल्ट आ जाएगा, उसके बाद हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी CUET काउंसलिंग 2025 शुरू करेगी. इसमें शामिल होने के लिए आपको उस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. तभी आप एडमिशन की दौड़ में रह पाएंगे.

यह भी पढ़ें: राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए बढ़ी वैकेंसी, फिर से मिलेगा आवेदन का मौका, जानें पूरी प्रक्रिया

हर यूनिवर्सिटी की अलग होती है कटऑफ लिस्ट? जान लीजिए

आपको बता दें कि हर यूनिवर्सिटी खुद अपनी कटऑफ लिस्ट निकालेगी. ये लिस्ट उनके ऑफिशियल वेबसाइट पर आएगी. कोई कॉलेज कटऑफ को प्रतिशत में बताएगा तो कोई स्कोर के रूप में. ये इस बात पर भी डिपेंड करेगा कि आप किस कोर्स में एडमिशन चाहते हैं और आपकी कैटेगरी क्या है- जनरल, OBC, SC-ST या EWS. ध्यान देने वाली बात ये है कि CUET का रिजल्ट केवल अंकों के आधार पर नहीं, बल्कि NTA स्कोर (या कहें पर्सेंटाइल) के रूप में भी जारी किया जाता है. ऐसा इसलिए ताकि अलग-अलग सब्जेक्ट्स और अलग-अलग शिफ्ट में हुए एग्जाम को बराबरी से आंका जा सके.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के आबूरोड में गर्भवती महिला के साथ रेप की कोशिश, जंगल में ले गया दरिंदा, FIR दर्ज

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

सैय्यां सुपरस्टार पर ठुमके लगा रही थी दूल्हन, तभी दूल्हे की एंट्री ने कर दिया गुड़ गोबर

[ad_1]

शादी का माहौल, डीजे की तेज धुन, सजी-धजी दुल्हन और ‘सैय्यां सुपरस्टार’ की बीट पर थिरकती हुई उसकी कमर. माहौल एकदम फिल्मी चल रहा था, लेकिन तभी जैसे ही स्टेज के किनारे से धुएं की तरह एक अजीब सी आकृति उभरती है, पब्लिक की हंसी छूट जाती है. वो आकृति कोई और नहीं, बल्कि दूल्हा निकला जो अपनी ही शादी में ऐसा डांस लेकर आया कि दुल्हन के ठुमकों का भी टेंपो डाउन हो गया. लोग कहने लगे कि दूल्हे में कोई काला नाग घुस गया है. अच्छे खासे डांस की दूल्हे ने जो बारह बजाई है उसे देखने के बाद आपकी भी हंसी निकल जाएगी.

दुल्हन कर रही थी डांस, अचानक कूद पड़ा दूल्हा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख हर कोई पेट पकड़कर हंस रहा है. दुल्हन बेहद ग्रेस के साथ स्टेप्स कर रही होती है, कैमरे उसे कैद कर रहा होता है. तभी बीच में एंट्री होती है दूल्हे की, जो सीधे डांस फ्लोर पर आकर ऐसा ‘धमाल’ करता है कि कुछ सेकंड के लिए सब हक्के-बक्के रह जाते हैं. वो ना किसी लय में था, ना ताल में और ना ही उसके डांस का कोई सिर-पैर था. हाथ-पैरों को हवा में फेंकते हुए, घुटनों को मोड़ते और अजीब सी मुद्राओं में खुद को लहराते हुए, दूल्हा ऐसा लगा जैसे उसके शरीर में कोई काला नाग घुस गया हो और अब वो बाहर निकलना चाहता हो. वीडियो देखकर आप भी हंस हंसकर पागल होने वाले हैं.


दुल्हन का एक्सप्रेशन हो गया वायरल

वीडियो में दुल्हन का एक्सप्रेशन भी देखने लायक है. पहले वो मुस्कराती है, फिर थोड़ा चौंकती है और अंत में एक कोना देखकर खुद की हंसी रोकने की कोशिश करती है. बाराती भी पीछे से हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं और कुछ तो मोबाइल से वीडियो शूट करते हुए खुद भी कांप रहे हैं. लोगों का कहना है कि अब शादियों में डीजे का ट्रैक जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है ‘दूल्हा डांस अलर्ट’ भी. वरना ऐसी एंट्री में माहौल सुपरस्टार से सीधा सस्पेंस थ्रिलर बन जाता है.

यह भी पढ़ें: जब शॉपिंग पर निकला शेर! सुपर मार्केट में घुस मीट के पैकेट पर डाला डाका, स्टोर में मची अफरा तफरी, वीडियो वायरल

यूजर्स ले रहे मजे

वीडियो को gayatrsharma009 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…लड़का पक्का सरकारी नौकरी करता है. एक और यूजर ने लिखा…पैसा देखकर शादी की है लगता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…भाई जो चीज तकलीफ दे रही है उसे निकाल दे.

यह भी पढ़ें: Rapido वाले ने बीच सड़क महिला को जड़ा थप्पड़, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप