आने-जाने का रास्ता रोक प्लेन में ताश खेलने लगे युवक, वायरल हो गया वीडियो

आने-जाने का रास्ता रोक प्लेन में ताश खेलने लगे युवक, वायरल हो गया वीडियो


ताश का खेल आमतौर पर छतों, चौपालों, रेलवे स्टेशनों या बस अड्डों पर देखा जाता था. लेकिन अब कुछ लोगों ने “आसमान की ऊंचाई” पर भी अपनी ताश की महफिल जमा ली है! जी हां, सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग विमान के अंदर बैठे हैं, लेकिन शांति से अपनी सीटों पर नहीं, बल्कि प्लेन के बीचोंबीच उस जगह पर जहां से यात्री आते-जाते हैं, वहां ताश खेल रहे हैं. ये नजारा देखकर लोगों का खून खौल गया है, क्योंकि फ्लाइट जैसी गंभीर जगह को भी कुछ लोगों ने मजाक का मैदान बना दिया है.

फ्लाइट में चादर बिछाकर ताश खेलने लगे लोग

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फ्लाइट उड़ान भर चुकी है, सारे यात्री अपनी सीटों पर बैठे हैं और फ्लाइट अटेंडेंट्स अपनी ड्यूटी में व्यस्त हैं. लेकिन प्लेन के बीच में, एक अहम जगह पर यानी aisle आने-जाने वाले रास्ते पर कुछ लोग जमीन पर चटाई की जगह चादर बिछाकर ताश के पत्ते खोलकर बैठ गए हैं. ये लोग इतने आराम से बैठे हैं जैसे प्लेन नहीं, मोहल्ले की छत हो. आसपास की सीटों पर बैठे यात्री थोड़े असहज तो नजर आते हैं लेकिन कोई कुछ कह नहीं रहा शायद इसलिए क्योंकि इस बेवकूफी की उम्मीद ही किसी ने नहीं की थी.


ये सिर्फ अनुशासनहीनता नहीं, बल्कि सुरक्षा का मजाक उड़ाना है. जिस रास्ते से आपातकालीन स्थिति में यात्रियों को निकाला जाता है, उसे ताश के अड्डे में तब्दील कर देना किस हद तक सही कहा जा सकता है? वीडियो देखकर आपका भी खून उबाल मारने लगेगा. इंटरनेट पर यूजर्स ने भी बवाल खड़ा कर दिया है.

यह भी पढ़ें: Rapido वाले ने बीच सड़क महिला को जड़ा थप्पड़, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

यूजर्स ने निकाली जमकर भड़ास

वीडियो को mahaveergandhi नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…इन जैसे लोगों को फ्लाइट में आजीवन प्रतिबंधित कर देना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा…अपने आप को जबरन देसी घोषित कराने में लगे हैं ये लोग, इनसे बड़ा लाचार कोई नहीं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…अंदर करके लठ बजाओ, अपने आप अक्ल ठिकाने आ जाएगी.

यह भी पढ़ें: जब शॉपिंग पर निकला शेर! सुपर मार्केट में घुस मीट के पैकेट पर डाला डाका, स्टोर में मची अफरा तफरी, वीडियो वायरल


admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन