Earthquake: आधी रात को यहां डोली धरती, महसूस हुए भूकंप के जोरदार झटके, घरों से भागे लोग


Earthquake in Indonesia: इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा क्षेत्र में रविवार (17-18 मई) की दरम्यानी रात भारतीय समयानुसार करीब 2:50 बजे भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. बीते एक हफ्ते में कई देशों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. 

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NSC) के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई. जोरदार भूकंप आने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप का केंद्र 58 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. फिलहाल भूकंप के झटकों से कोई बड़ा नुकसान होने की सूचना नहीं मिली है.

शनिवार को म्यांमार में आया जोरदार भूकंप

शनिवार (17 मई, 2025) को म्यांमार के क्याक्से के पास 5.4 की तीव्रता वाला भूकंप आया. यूरोपीय- भूमध्यसागरीय सिस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के मुताबिक, यह झटके दोपहर 15:54 बजे महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र क्याक्से से लगभग 35 किलोमीटर दूर था.

अफगानिस्तान में भी आया तेज भूकंप

शनिवार को अफगानिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, अफगानिस्तान में 17 मई 2025 को 4:26 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए.  भूकंप 36.37 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 69.83 डिग्री पूर्व देशांतर पर स्थित था. भूकंप की गहराई 120 किलोमीटर दर्ज की गई.

भूकंप के झटकों से दहला चीन

शुक्रवार (16 मई, 2025) को चीन में भी जोरदार भूकंप के झटके महसूस हुए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई थी. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, शुक्रवार सुबह भारतीय समयानुसार 6:29 बजे चीन में भूकंप के झटके महसूस हुए, जिसकी गहराई करीब 10 किलोमीटर नीचे थी.

ये भी पढ़ें-

पुणे ISIS मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट ने 10 दिन तक NIA की कस्टडी में भेजा



admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन