‘ट्रंप ने बचा लिया, अगर 48 घंटे और चलती एयर स्ट्राइक तो…’ :पाकिस्तानी पत्रकार मोईद पीरजादा


भारत पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ की ओर गलत दावे किए जा रहे हैं. हालांकि, भारत ने साफ किया है कि पाकिस्तान के डीजीएमओ की तरफ से सबसे पहले फोन कर युद्धविराम की बात कही गई थी. पाकिस्तान की अपील पर गौर करते हुए हमने ये फैसला लिया. वहीं, अब इसे लेकर पाकिस्तानी पत्रकार मोईद पीरजादा का बड़ा बयान सामने आया है.

पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार मोईद पीरजादा ने कहा कि इस सीजफायर को लेकर भारत में लोगों के अंदर बहुत ज्यादा गुस्सा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज्यादा डोनाल्ड ट्रंप को लेकर लोग नाराज है कि अगर हमें न रोका जाता तो और हम 2-3 दिन स्ट्राइक करते पाकिस्तान का दिमाग ठिकाने लग जाता. 

‘भारत की साख को बट्टा लगा है’
एक यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने भारत के रक्षा एक्सपर्ट ब्रह्म चेलानी के हवाले से कहा कि उनका मानना है कि या तो पीएम मोदी को ये जंग नहीं करनी चाहिए थी इसे दूसरे तरीके से डील करना चाहिए था और जब जंग शुरू ही हुई तो इसे अपने हिसाब से अपनी टाइमिंग के हिसाब से खत्म करना चाहिए था.

‘पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा संकट खड़ा हो जाता’
मोईद पीरजादा ने कहा कि मैं खुद भी देख रहा हूं कि जिस तरह की एयर स्ट्राइक भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस पर की हैं, अगर वो और 48 घंटे (6-8 घंटे के अंदर) स्ट्राइक करते रहते तो पाकिस्तान का बड़ा नुकसान हो जाता. इंडिया की ब्रह्मोस मिसाइल से अगर बमबारी होती तो पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा संकट खड़ा हो जाता.

पाकिस्तानी पत्रकार ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने हमें बचा लिया. पाकिस्तान के नेताओं को समझना चाहिए कि बार-बार हमें अमेरिका नहीं बचाने आएगा और न्यूक्लियर धमकी से भी हमेशा काम नहीं चलने वाला. हालांकि, हमारे नेताओं को भी अब समझ आ गया है कि हकीकत क्या है और अब हकीकत समझना बहुत जरूरी हो गया है. 

ये भी पढ़ें:

कांग्रेस ने एस जयशंकर पर लगाए आरोप, विदेश मंत्रालय ने दी सफाई, कहा- ऑपरेशन सिंदूर के…

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन