
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और प्लेयर्स की सुरक्षा को देखते हुए आईपीएल 2025 एक हफ्ते के लिए रद्द कर दिया गया है. अब इस पूर्व बीसीसीआई प्रेजिडेंट सौरव गांगुली का रिएक्शन आया है. उन्होंने बीसीसीआई के फैसले का समर्थन किया है.

गांगुली ने बीसीसीआई के फैसले का समर्थन किया और कहा कि बोर्ड वह बोर्ड पर भरोसा करते हैं कि वह स्थिति को संभाल लेगा. जैसा कि उन्होंने साल 2020 और 2021 में कोरोना महामारी के दौरान सफलतापूर्वक किया था.

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक गांगुली ने कहा कि ‘मैंने आज देखा कि आईपीएल सात दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है. बीसीसीआई इसे पूरा करेगा. बीसीसीआई सक्षम है. कोविड के दौरान, यह एक और इमरजेंसी थी. मुझे यकीन है कि बीसीसीआई इसे पूरा करेगा.

गांगुली ने आगे कहा कि, “कोविड जैसी स्थिति अलग है. बीसीसीआई भारतीय सरकार के गाइडलाइन के हिसाब से काम करेगा.” गांगुली साल 2019 से 2022 तक बीसीसीआई के प्रेजिडेंट के रूप में काम कर चुके हैं.

आईपीएल 2025 में अब तक 58 मैच खेले गए हैं. अभी भी इस सीजन में 13 लीग मैच खेले जाने बाकी हैं. वहीं लीग मुकाबलों के बाद 4 प्लेऑफ के मैच भी खेले जाने हैं.

आईपीएल 2025 में 58 मुकाबलों के बाद भी कोई भी टीम अभी प्लेऑफ में नहीं पहुंची हैं. इस सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद बाहर हो गईं हैं. वहीं बाकी बची सात टीमें अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं.
Published at : 09 May 2025 11:15 PM (IST)