CA बनना है तो 12वीं पास करते ही कैसे करें तैयारी? यहां जानें सस्ते ऑप्शन और कोचिंग का तरीका

CA बनना है तो 12वीं पास करते ही कैसे करें तैयारी? यहां जानें सस्ते ऑप्शन और कोचिंग का तरीका


देश भर के अलग-अलग एजुकेशन बोर्डों ने 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए हैं. वहीं, कुछ बोर्ड अभी ऐसे हैं जिनका रिजल्ट जारी करना बाकी है. ऐसे में अब 12वीं पास कर चुके स्टूडेंट्स के जेहन में ये सवाल भी हैं कि उन्हें आगे क्या करना चाहिए. कोई इंजीनियरिंग फील्ड में करियर बनाना चाहता है तो कोई मेडिकल फील्ड में. इन दोनों के अलावा भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें आप शानदार करियर बना सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में डिटेल्स देंगे जिसमें आप बहुत ही बेहतरीन करियर बना सकते हैं.

अगर आपकी दिलचस्पी कॉमर्स, अकाउंट्स और फाइनेंस की दुनिया में है, तो 12वीं क्लास पास करने के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनकर बेहतरीन करियर बना सकते हैं. अगर आप 12वीं के बाद CA बनने का सपना देखते हैं, तो इसके लिए सबसे पहला कदम होता है – फाउंडेशन एग्जाम. इस परीक्षा में कुल 4 पेपर होते हैं, जिनमें से दो सब्जेक्टिव और दो ऑब्जेक्टिव होते हैं. यह परीक्षा 400 अंकों की होती है. जब आप यह परीक्षा पास कर लेते हैं, तब आप अगले स्टेज यानी CA इंटरमीडिएट के लिए योग्य हो जाते हैं.

ग्रुप 1 और ग्रुप 2 में इन सब्जेक्ट्स से होता है सामना
अगर आप ग्रेजुएशन के बाद CA में दाखिला लेते हैं, तो आपको फाउंडेशन एग्जाम नहीं देना होता, आप सीधे इंटरमीडिएट में प्रवेश पा सकते हैं. CA इंटरमीडिएट दो हिस्सों में होता है- ग्रुप 1 और ग्रुप 2. ग्रुप 1 में तीन सब्जेक्ट होते हैं. इनमें एडवांस अकाउंटिंग, कॉरपोरेट लॉ और टैक्सेशन शामिल हैं. वहीं, ग्रुप 2 में भी तीन पेपर होते हैं. इसमें कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग, ऑडिटिंग एंड एथिक्स व फाइनेंशियल मैनेजमेंट एंड स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट शामिल हैं.

कितने वर्ष लगते हैं?

जब आप इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर लेते हैं तो आर्टिकलशिप, यानी किसी अनुभवी चार्टर्ड अकाउंटेंट के साथ दो साल की ट्रेनिंग करनी होती है. इस ट्रेनिंग के दौरान आपको असल अकाउंटिंग व टैक्स से जुड़ा अनुभव मिलता है. आर्टिकलशिप पूरी करने के बाद कैंडिडेट्स फाइनल और सबसे अहम स्टेज CA फाइनल परीक्षा के लिए तैयार होते हैं. यदि कोई अभ्यर्थी 12वीं के बाद CA शुरू करते हैं, तो पूरा कोर्स पूरा करने में करीबन 5 साल का समय लगता है. जबकि ग्रेजुएशन के बाद शुरुआत करने वालों को करीब साढ़े 4 साल लगते हैं.

देश भर में कई टॉप इंस्टीटूशन

देश में अलग-अलग संस्थान सीए की तैयारी कराते हैं. राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां तमाम संस्थान सीए की प्रिपरेशन कराते हैं. इनमें  इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट, दिल्ली, फिजिक्स वाल्लाह, वीएसआई दिल्ली, मित्तल कोचिंग क्लासेस, श्रीराम अकादमी आदि शामिल हैं. तैयारी में करीब 60 हजार से लेकर 1.50 लाख रुपये तक का खर्चा आ सकता है.

डिस्टेंस मोड में भी कर सकते हैं तैयारी

पूरे देश में कई टॉप संस्थान हैं, जहां से आप सीए की तैयारी कर सकते हैं. अगर आप किसी कारणवश रेगुलर क्लास नहीं कर पा रहे, तो डिस्टेंस लर्निंग के जरिए भी आप अपना CA बनने का सपना पूरा कर सकते हैं. इन प्रोग्राम्स में लाइव और रिकॉर्डेड लेक्चर्स, PDF नोट्स, और प्रैक्टिस क्विज जैसी सुविधाएं मिलती हैं. छात्र अपनी सुविधा के अनुसार इन्हें देख सकते हैं. CA कोर्स ऐसा डिजाइन किया गया है कि इसे सेल्फ स्टडी के जरिए भी आसानी से समझा जा सकता है. इससे स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई अपने टाइम और रफ्तार के हिसाब से कर सकते हैं, चाहे वो कहीं से भी पढ़ाई कर रहे हों.

इस पूरे कोर्स का संचालन और मूल्यांकन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) करता है. ICAI ही स्टडी मैटेरियल उपलब्ध कराता है और परीक्षा आयोजित करता है. डिस्टेंस लर्निंग का सबसे बड़ा फायदा है इसका फ्लेक्सिबल स्ट्रक्चर. इससे छात्र अपनी पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी या अन्य कार्य कर सकते हैं. ज्यादातर ऑनलाइन प्रोग्राम्स में अब मॉक टेस्ट, डाउट-क्लियरिंग सेशन्स और रिवीजन लेक्चर्स जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं, जिससे स्टूडेंट्स को परीक्षा में सफलता मिलने की संभावना और बढ़ जाती है. यदि आप खुद से तैयारी करना चाहते हैं तो ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org आपके लिए बड़े काम की साबित हो सकती है. यहां आपको सेल्फ तैयारी के लिए कई ऑप्शन मिलते हैं.

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बढ़ी फाइटर पायलट बनने की चाहत, जानें कैसे बनें भारतीय वायुसेना के योद्धा

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन