पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश का खून खौला दिया है. सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक हर जगह गुस्सा साफ देखा जा सकता है. इस बीच मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक जबरदस्त खबर सामने आई है. यहां के मशहूर 56 दुकान इलाके में लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ खुलकर नाराजगी जाहिर की है, दुकानों पर ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं, जिन्हें देखकर हर देशभक्त को सुकून भी मिलेगा और उसका खून भी खौल उठेगा वो भी पाकिस्तान के खिलाफ.
मध्यप्रदेश के इंदौर में लगे पोस्टर
इन पोस्टरों में पाकिस्तान आर्मी और झंडे के साथ सुअर के चेहरे को जोड़ा गया है. पोस्टर पर bold अक्षरों में साफ-साफ लिखा है…”पाकिस्तानी नागरिकों और सुअरों का आना सख्त मना है.” इस एक लाइन में गुस्सा भी है, तिरस्कार भी और देशभक्ति का जज्बा भी है. राहगीर इन पोस्टरों को देखकर रुकते हैं, तस्वीरें क्लिक करते हैं और जमकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं.
Location – Chappan Bhog Dukaan at Indore… pic.twitter.com/Kx4bZZZCBM
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 26, 2025
स्थानीय दुकानदारों में जमकर है गुस्सा
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि पहलगाम में जो हुआ, उसने पूरे देश का दिल दुखा दिया है. अब चुप रहने का वक्त नहीं है. हमें बताना होगा कि हम अपने सैनिकों के साथ हैं और आतंक के समर्थकों के खिलाफ एकजुट हैं. लोगों ने मिलकर तय किया कि 56 दुकान इलाके में पाकिस्तान और उसके समर्थकों के खिलाफ स्पष्ट संदेश दिया जाएगा, इसलिए ये पोस्टर लगाए गए.
यह भी पढ़ें: कानपुर में चोर की चप्पल तोड़ कुटाई! मोबाइल चोरी कर रहे शख्स का लड़की ने बनाया भूत, देखें वीडियो
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
पोस्ट को Gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने पोस्ट को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…अपनी मार्केटिंग के लिए कुछ भी इस्तेमाल मत करो, जो लोग मरे हैं उनका मजाक नहीं बनना चाहिए. अब छप्पन इंच का सीना खोलने का वक्त आ गया है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…सवाल पूछना है तो सरकार से पूछो न? पाकिस्तान से अच्छे की उम्मीद क्यों कर रहे हो? वो तो है ही दुश्मन.
यह भी पढ़ें: 50 सर्टिफिकेट और 10 मेडल! फिर भी इंटर्नशिप के लिए दर दर भटक रही DU की ये स्टूडेंट