बिहार में भरे जाएंगे कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4000 से ज्यादा पद, इस दिन से कर सकेंगे अप्लाई

[ad_1]

नौकरी की इच्छा है तो ये खबर आपके लिए ही है. बिहार में बंपर पदों पर भर्ती निकली है. जिनके लिए कैंडिडेट्स जल्द आवेदन कर सकेंगे. आइए जानते हैं राज्य में किन पदों पर भर्ती होंगी और कब से कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकेंगे.

बिहार सरकार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के कुल 4500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत योग्य उम्मीदवारों को राज्य के विभिन्न हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स में नियुक्त किया जाएगा.

यह भी पढे़ं: अब CBSE के साथ उड़ान भरेंगे दिल्ली के स्पेशल स्कूल्स, 9वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा जल्द

5 मई से शुरू होंगे आवेदन
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 मई 2025 से शुरू होगी और अंतिम तिथि 26 मई 2025 तय की गई है. इच्छुक उम्मीदवार SHS बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकेंगे. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे.

ये है रिक्ति विवरण

जरूरी शैक्षिक योग्यता
CHO पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास B.Sc नर्सिंग/पोस्ट बेसिक B.Sc नर्सिंग के साथ कम्युनिटी हेल्थ (CCH) सर्टिफिकेट होना जरूरी है. या फिर अभ्यर्थी ने GNM कोर्स पूरा किया हो और उसके पास CCH सर्टिफिकेट हो.

उम्र सीमा
नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार की कम से कम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य/ईडब्ल्यूएस/बीसी/ईबीसी वर्ग के लिए शुल्क 500 रुपये रखा गया है. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये ही है.

कैसे भरें फॉर्म

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को SHS की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • फिर लॉग इन करके आवश्यक जानकारियां भरनी होंगी
  • शुल्क जमा करने के बाद फाइनल सबमिट करना होगा.
  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह इस भर्ती के लिए तय समय के अंदर ही अप्लाई कर लें.
  • ज्यादा डिटेल्स के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक साइट की मदद ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें: UPSC ने जारी किया सिविल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट, ये हैं टॉपर्स के नाम

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

कश्मीर में कैसे मारे जाते हैं आतंकी, पैरा कमांडो रहे कर्नल शिवेंद्र कंवर ने बता दिया सच

[ad_1]


पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में मची डिजिटल हलचल, ट्रेंड कर रहे भारत से जुड़े ये कीवर्ड्स

[ad_1]

India Pakistan Tensions: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान में भी माहौल गर्माया हुआ है. मंगलवार यानी 22 अप्रैल को हुए इस हमले को लेकर जहां एक तरफ भारत में गुस्सा और दुख का माहौल है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के इंटरनेट यूजर्स भी इस घटना को लेकर चर्चा में जुटे हैं.

इस हमले के बाद पाकिस्तान के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) और गूगल पर कई कीवर्ड्स तेजी से ट्रेंड करने लगे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान में लोग बड़ी संख्या में ‘Pahalgam’, ‘Pahalgam attack’, ‘Kashmir’, ‘Modi’, ‘Pulwama’ और ‘Jammu’ जैसे शब्दों को सर्च कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान में बढ़ी हलचल

इस आतंकी घटना के बाद भारतीय सोशल मीडिया पर जहां #PahalgamTerroristAttack और #Modi जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं, वहीं पाकिस्तान में भी इस हमले को लेकर लोगों की दिलचस्पी दिख रही है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के यूजर्स इस हमले को लेकर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.

पाकिस्तान की सरकार ने क्या कहा?

इस हमले को लेकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक आधिकारिक प्रतिक्रिया भी सामने आई है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बयान जारी करते हुए इस बात से इनकार किया कि इस हमले में पाकिस्तान का कोई हाथ है. हालांकि, सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूजर्स की प्रतिक्रिया से साफ है कि इस घटना ने वहां भी हलचल मचा दी है.

भारत की सख्त प्रतिक्रिया

वहीं भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हमले के एक दिन बाद इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और इसका उचित जवाब देगा. साथ ही उन्होंने इस हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना भी जताई है. 

राजनाथ सिंह ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘यह हमला न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि धर्म को निशाना बनाने की एक शर्मनाक कोशिश भी है.’

गूगल ट्रेंड्स से झलक रहा पाकिस्तान का मूड

गूगल पर ट्रेंड हो रहे कीवर्ड्स ये साफ नजर आ रहा है कि सिर्फ भारत ही नहीं पाकिस्तान के लोग भी इस हमले के पीछे की कहानी को जानने के लिए उत्सुक हैं. सर्च ट्रेंड्स से पता चलता है कि पाकिस्तानी नागरिक भी भारत-पाक रिश्तों पर इसके असर को लेकर चिंतित और जिज्ञासु हैं.

 

[ad_2]

पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा सलीम मर्चेंट का गुस्सा, बोले- ‘मुसलमान होने के नाते शर्म आ रही है’

[ad_1]

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में निर्दोष पर्यटकों और परिवारों पर हुए खूंखार आतंकी हमले के खिलाफ पूरा देश अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है. फिल्म इंडस्ट्री भी इस आतंकी हमले पर कड़ा रोष जाहिर कर रही है. इस हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है और 60 से ज़्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. कई टीवी स्टार्स, फिल्मी हस्तियां, खिलाड़ी और राजनेता सोशल मीडिया पर इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. अब, मशहूर बॉलीवुड सिंगर सलीम मर्चेंट ने इस हमले पर एक भावुक मैसेज शेयर किया है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सलीम मर्चेंट का भावुक संदेश
सलीम मर्चेंट ने एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में वे कहते हुए नजर आ रहे हैं, “पहलगाम में जो निर्दोष लोग मारे गए, वे इसलिए मारे गए क्योंकि वे हिंदू थे, मुसलमान नहीं. क्या हत्यारे मुसलमान हैं? नहीं, वे आतंकवादी हैं. क्योंकि इस्लाम ऐसा नहीं सिखाता. कुरान शरीफ की सूरह अल-बकराह की आयत 256 में कहा गया है कि धर्म में कोई जबरदस्ती नहीं है. यह कुरान शरीफ में लिखा है.

 


‘मुस्लमान होने के नाते शर्म आती है’
उन्होंने आगे कहा, “एक मुसलमान होने के नाते मुझे यह देखकर शर्म आती है कि निर्दोष हिंदू भाइयों और बहनों को सिर्फ़ इसलिए बेरहमी से मार दिया जा रहा है क्योंकि वे हिंदू हैं. यह कब खत्म होगा? कश्मीर में रहने वाले लोग जो पिछले दो-तीन सालों से अच्छे से रह रहे थे, उन्हें फिर से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, मुझे नहीं पता कि मैं अपना दुख और गुस्सा कैसे जाहिर करूं.”

मुनव्वर फारुकी ने सलीम मर्चेंट के वीडियो पर प्रतिक्रिया दी
फेमस कॉमेडियन-अभिनेता मुनव्वर फारुकी ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर सलीम मर्चेंट की वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मैं सिर झुकाकर उन मासूम लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई. भगवान उन्हें और उनके परिवारों को शक्ति और समृद्धि प्रदान करें. ओम शांति,”

पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा सलीम मर्चेंट का गुस्सा, बोले- 'मुसलमान होने के नाते शर्म आ रही है

बता दें कि मंगलवार, 22 अप्रैल को, आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के फेमस हिल स्टेशन पहलगाम से सिर्फ़ पाँच किलोमीटर दूर एक खूबसूरत घास के मैदान बैसरन में पर्यटकों के एक समूह पर गोलीबारी की थी. पीड़ितों में ज़्यादातर पर्यटक शामिल थे. जिसमें 28 लोग मारे गए थे और कई घायल हुए.

ये भी पढ़ें:-Kesari 2  Box Office Collection Day 6: घट रही कमाई फिर भी ‘केसरी 2’ ने बुधवार को ‘खेल खेल में’ का कर दिया काम तमाम, जानें- 6 दिनों का कलेक्शन

 



[ad_2]

तगड़े भूकंप से कांप गई धरती, डर के मारे इमारतों से कूदे लोग, टांगें टूटीं, 151 से ज्यादा घायल

[ad_1]

Istanbul Earthquake Update: इस्तांबुल के गवर्नर कार्यालय ने बताया कि बुधवार (23 अप्रैल 2025) को आए 6.2 तीव्रता के भूकंप के दौरान घबराहट और बिल्डिंग से कूदने की घटनाओं के कारण 151 लोग घायल हो गए. कार्यालय ने बताया कि घायल व्यक्तियों का फिलहाल अस्पतालों में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति ठीक है. समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ के अनुसार स्थानीय समयानुसार अपराह्न 3:30 बजे तक किसी के मरने की खबर नहीं है.

गवर्नर कार्यालय ने पुष्टि की है कि फतिह जिले में एक इमारत को छोड़कर, पूरे शहर में कोई भी आवासीय इमारत नहीं गिरी है. कार्यालय के अनुसार, ऊर्जा आपूर्ति, प्राकृतिक गैस वितरण, या पेयजल एवं सीवेज अवसंरचना में कोई व्यवधान नहीं आया है, जिससे दैनिक जीवन पर प्रभाव पड़े.

लोगों ने पार्कों में लगा लिए टेंट

भूकंप के बीच पार्कों, स्कूल के मैदानों और अन्य खुले क्षेत्रों में लोग जमा हो गए. कुछ लोगों ने पार्कों में टेंट लगा लिए. तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तय्यिप एर्दोगान ने राष्ट्रीय संप्रभुता एवं बाल दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “भगवान का शुक्र है कि फिलहाल कोई समस्या नहीं है.

‘ईश्वर हमारे देश को परेशानियों से बचाए’

“ईश्वर हमारे देश और हमारे लोगों को सभी प्रकार की विपत्तियों, आपदाओं, दुर्घटनाओं और परेशानियों से बचाए.” संचार निदेशालय के अनुसार, तुर्की के राष्ट्रपति को इस्तांबुल के गवर्नर से भूकंप के बारे में जानकारी मिली. गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि भूकंप लगभग 7 किमी (4.3 मील) की गहराई पर आया तथा 13 सेकंड तक रहा.

प्रशासन ने दिन के वक्त क्या किया ऐलान?

इससे पहले दिन में, आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन प्रेसीडेंसी ने घोषणा की कि भूकंप का केंद्र इस्तांबुल के यूरोपीय हिस्से में सिलिवरी जिले में मरमारा सागर में 6.92 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. तुर्की में भूकंप अक्सर आते रहते हैं, क्योंकि यह दो प्रमुख फॉल्ट लाइनों से होकर गुजरता है.

2023 में भूकंप ने 53000 लोगों की ले ली जान

फरवरी 2023 में 7.8 तीव्रता के भूकंप और दूसरे शक्तिशाली झटके के कारण 53,000 से अधिक लोग मारे गए और दक्षिणी तथा दक्षिण-पूर्वी तुर्की में लाखों इमारतें नष्ट हो गईं या क्षतिग्रस्त हो गईं. पड़ोसी देश सीरिया के उत्तरी भागों में 6,000 से अधिक लोग मारे गए. हालांकि इस्तांबुल में उस भूकंप से हुई तबाही से काफी हद तक बचाव हो गया, लेकिन इससे भविष्य में इसी तरह की, उतनी ही विनाशकारी घटना की आशंका बढ़ गई.

 



[ad_2]

कोई इनके लिए भी कानून लाओ भाई! शख्स ने बनाया मॉन्स्टर ड्रिंक से ऑमलेट तो बरसे यूजर्स, देखें..

[ad_1]

Trending Video: कभी आपने सोचा है कि अंडे और एनर्जी ड्रिंक की जुगलबंदी कैसी होगी? नहीं ना? क्योंकि सोचने लायक है भी नहीं लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सड़क किनारे अंडे बेचने वाला दुकानदार सीधे मॉन्स्टर एनर्जी ड्रिंक को तवे पर उड़ेलता है और फिर उसमें फोड़ देता है दो अंडे. न चुटकी नमक, न मसाला बस मॉन्स्टर और अंडे का कॉकटेल. फिर चम्मच घुमाकर वो बनाता है Monster ऑमलेट चुर्री और देखने वालों का सिर ही नहीं, आत्मा तक घूम जाती है.

शख्स ने बनाया मॉन्स्टर ड्रिंक का ऑमलेट!

मॉन्स्टर ड्रिंक का ऑमलेट? सुनकर ही दिल घबरा गया और पेट ने SOS सिग्नल भेज दिया. मतलब सोचो जरा, जहां ऑमलेट से उम्मीद होती है कि वो प्रोटीन से भरा, गर्मागर्म, घी तेल वाला प्यार हो, वहां कोई उसमें मॉन्स्टर एनर्जी ड्रिंक डाल दे, जो खुद ही बैटरी चार्ज करने वाला लिक्विड है. ये तो ऐसा हो गया जैसे कोई बिरयानी में कोल्ड ड्रिंक डाल के बोले स्पार्कलिंग मसालेदार तड़का. इस तरह का कॉकटेल तो पेट को नहीं, सीधा एम्बुलेंस को बुलाने का न्योता है. और टेस्ट? भैया, अगर जीभ में जान हो, तो भाग जाएगी.

तवे पर डाली ड्रिंक और उड़ेल दिए अंडे

वीडियो में दिख रहा है कि दिल्ली या मुंबई जैसी किसी मेट्रो सिटी की किसी तंग सी गली में एक शख्स ठेले पर तवा गर्म कर रहा है. फिर वो मॉन्स्टर एनर्जी ड्रिंक की कैन खोलता है, जैसे कोई बटर या तेल डालने वाला हो. झाग उड़ते ही तवे से अजीब सी गंध निकलने लगती है और तभी वो दो अंडे फोड़ कर सीधे उसमें डाल देता है. घिसी हुई चम्मच से वो इस “ऊर्जा-युक्त ऑमलेट” को फटाफट सेकता है और फिर प्लेट में रखकर उस पर चुर्री की स्टाइल में प्लेट में परोस देता है. वीडियो देखने के बाद उनके कमेंट्स में डर और दिल में दहशत साफ देखी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: 50 सर्टिफिकेट और 10 मेडल! फिर भी इंटर्नशिप के लिए दर दर भटक रही DU की ये स्टूडेंट

कोई कानून बनाओ इनके लिए, बोले यूजर्स

वीडियो को @rareindianclips नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भाई कोई एंबुलेंस भी ले आना इसे खाने के बाद. एक और यूजर ने लिखा..कैमरा देखकर कुछ भी बनाने लग जाते हैं लोग. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इनके लिए भी कोई कानून ले आओ भाई.

यह भी पढ़ें: कानपुर में चोर की चप्पल तोड़ कुटाई! मोबाइल चोरी कर रहे शख्स का लड़की ने बनाया भूत, देखें वीडियो


IPL 2025 में किस टीम की चीयरलीडर हैं सबसे ज्यादा खूबसूरत? देखें दिलकश तस्वीरें

[ad_1]

आईपीएल 2025 में एक से एक खूबसूरत चीयरलीडर्स हैं. वैसे तो हर टीम की चीयरलीडर्स सुंदर है. लेकिन मुंबई इंडियंस की चीयरलीडर्स इस मामले में बाकी सभी टीमों को पीछे छोड़ देती हैं.

आईपीएल 2025 में एक से एक खूबसूरत चीयरलीडर्स हैं. वैसे तो हर टीम की चीयरलीडर्स सुंदर है. लेकिन मुंबई इंडियंस की चीयरलीडर्स इस मामले में बाकी सभी टीमों को पीछे छोड़ देती हैं.

खूबसूरती के मामले में दिल्ली कैपिटल्स की चीयरलीडर्स भी किसी से कम नही हैं. वो अपनी डांस और लुक से फैंस का ध्यान लगभग हर मैच में अपनी ओर खींचती हैं.

खूबसूरती के मामले में दिल्ली कैपिटल्स की चीयरलीडर्स भी किसी से कम नही हैं. वो अपनी डांस और लुक से फैंस का ध्यान लगभग हर मैच में अपनी ओर खींचती हैं.

गुजरात टाइटंस साल 2022 में पहली बार आईपीएल में एंट्री की थी. उनकी चीयरलीडर्स टीम के अच्छे प्रदर्शन पर डांस करती हैं. जिससे फैंस का भी मनोरंजन होता है. गुजरात की चीयरलीडर्स भी काफी सुंदर हैं.

गुजरात टाइटंस साल 2022 में पहली बार आईपीएल में एंट्री की थी. उनकी चीयरलीडर्स टीम के अच्छे प्रदर्शन पर डांस करती हैं. जिससे फैंस का भी मनोरंजन होता है. गुजरात की चीयरलीडर्स भी काफी सुंदर हैं.

पंजाब किंग्स का इस सीजन में परफॉर्मेंस मिला जुला रहा है. ऐसे में वो जब भी अच्छा परफॉर्म करते हैं, तब उनकी खूबसूरत चीयरलीडर्स अपने डांस और ग्लैमरस अंदाज से टीम को मैदान में सपोर्ट करते हुए दिखती हैं.

पंजाब किंग्स का इस सीजन में परफॉर्मेंस मिला जुला रहा है. ऐसे में वो जब भी अच्छा परफॉर्म करते हैं, तब उनकी खूबसूरत चीयरलीडर्स अपने डांस और ग्लैमरस अंदाज से टीम को मैदान में सपोर्ट करते हुए दिखती हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के इस सीजन में खराब प्रदर्शन के वजह से चीयरलीडर्स को चीयर करने का कम मौका मिला. लेकिन उनको जितना भी मौका मिला, चेन्नई की सभी खूबसूरत चीयरलीडर्स ने टीम का मनोबल बढ़ाया.

चेन्नई सुपर किंग्स के इस सीजन में खराब प्रदर्शन के वजह से चीयरलीडर्स को चीयर करने का कम मौका मिला. लेकिन उनको जितना भी मौका मिला, चेन्नई की सभी खूबसूरत चीयरलीडर्स ने टीम का मनोबल बढ़ाया.

कोलकाता नाइट राइडर्स की चीयरलीडर्स बहुत ही खूबसूरत हैं. वो अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. साथ ही टीम के बेहतर प्रदर्शन पर वो डांस कर चीयर करती हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स की चीयरलीडर्स बहुत ही खूबसूरत हैं. वो अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. साथ ही टीम के बेहतर प्रदर्शन पर वो डांस कर चीयर करती हैं.

Published at : 23 Apr 2025 09:53 PM (IST)

आईपीएल फोटो गैलरी

आईपीएल वेब स्टोरीज

[ad_2]

सोना हो गया सस्ता, जानिए 1 लाख पार करते ही अचानक क्यों गिर गई गोल्ड की कीमत

[ad_1]

Gold Price Today: बीते कुछ दिनों से सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही थी. मंगलवार को तो रिटेल में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 1 लाख का आंकड़ा भी पार कर गई थी. लेकिन बुधवार को बाज़ार खुलते ही गोल्ड में मुनाफावसूली शुरू हो गई.

जून फ्यूचर्स गोल्ड की कीमत मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 1,883 की गिरावट के साथ 95,457 प्रति 10 ग्राम पर खुली. सिर्फ गोल्ड ही नहीं, बल्कि सिल्वर भी नीचे गिर गया. मई फ्यूचर्स सिल्वर की कीमत 400 की गिरावट के साथ 95,478 प्रति किलो रही.

क्यों सस्ता हुआ सोना?

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने ने एक समय 3,500 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस का लेवल पार कर लिया था, लेकिन उसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति और फेडरल रिजर्व चेयरमैन के बयान आए, जिसने गोल्ड में भारी बिकवाली करवा दी. राष्ट्रपति ने चीन के साथ स्थिर रिश्तों की बात कही और फेड चेयरमैन पावेल की कुर्सी बरकरार रहने की बात भी हुई, दोनों ही बातें बाज़ार को थोड़ा ‘कूल डाउन’ करने वाली थीं.

इसके अलावा डॉलर की वापसी भी एक वजह बनी. डॉलर इंडेक्स अब तीन साल के निचले स्तर से उबरकर करीब 99.31 पर पहुंच गया है. डॉलर मजबूत होता है तो सोने की कीमतों पर दबाव आता है.

एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर गोल्ड 3,400 डॉलर से नीचे आता है तो 3,330 डॉलर और फिर 3,260 डॉलर तक गिर सकता है. 3,440 डॉलर प्रति औंस इस समय एक बड़ा रेसिस्टेंस लेवल है.

आपके शहर में क्या है रेट

देश के अलग-अलग शहरों में सोने की कीमतों में मामूली फर्क देखने को मिल रहा है. दिल्ली में आज 22 कैरेट सोना 57,176 प्रति 8 ग्राम मिल रहा है, जबकि 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 60,920 प्रति 8 ग्राम है. वहीं मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड 57,952 और 24 कैरेट गोल्ड 61,784 प्रति 8 ग्राम पर बिक रहा है. चेन्नई में सोने की कीमतें थोड़ी कम हैं. यहां 22 कैरेट सोना 56,600 और 24 कैरेट 60,376 प्रति 8 ग्राम है. वहीं हैदराबाद में 22 कैरेट सोना 57,120 और 24 कैरेट सोना 60,952 प्रति 8 ग्राम पर उपलब्ध है. यह कीमतें स्थानीय टैक्स और मेकिंग चार्ज के अनुसार थोड़ी ऊपर-नीचे हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें: Pahalgam Attack: पहलगाम हमले से बिगड़ने वाली है घाटी की अर्थव्यवस्था, टूरिस्ट तेजी से कैंसिल कर रहे ट्रैवल प्लान

[ad_2]

जहां बरसीं गोलियां उसे कहा जाता है ‘मिनी स्विट्जरलैंड’, हमेशा रही फिल्ममेकर्स की पसंदीदा लोकेशन

[ad_1]

Film shot in pahalgam:  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसारन में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ. इस भयावह हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. कश्मीर की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाला पहलगाम आज निर्दोष लोगों के खून से सना हुआ है.

‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से लोकप्रिय ये जगह आज आतंकी हमले से खौफजदा है. घने जंगलों, नदियों और घास के लंबे मैदानों के चलते यह इलाका बॉलीवुड की पसंदीदा लोकेशन में से एक रहा है. एक मुसाफिर एक हसीना, कश्मीर की कली, जंगली जैसी फिल्में 50-60 के दशक में शूट हुईं तो आंतक के साए तले भी शूटिंग हुई. 21 वीं सदी भी बॉलीवुड के धुरंधरों की पसंदीदा जगह बना रहा.    

जब तक है जान
शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म ‘जब तक है जान’ के कई सीन पहलगाम के खूबसूरत वादियों के बीच शूट किए गए. इस फिल्म में शाहरुख ने आर्मी ऑफिसर समर आनंद का किरदार निभाया. वहीं अनुष्का शर्मा बिंदास गर्ल अकीरा राय की भूमिका में नजर आईं, जो डॉक्युमेंट्री बनाने आई हैं. एक्ट्रेस के चुलबले किरदार को बखूबी समझाने के लिए फिल्म में ‘जिया जिया रे’ गाना जोड़ा गया और इस गाने की शूटिंग पहलगाम में की गई.


राजी
आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म ‘राजी’ के कई सीन भी पहलगाम में शूट किए गए. इस फिल्म में विक्की पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर इकबाल के रोल में नजर आए. वहीं आलिया ने कश्मीरी लड़की सहमत की भूमिका निभाई, जो दिल्ली में पढ़ाई करती है और पिता की तबीयत खराब होने के चलते वापस कश्मीर आती हैं. उनके पिता इंडियन इंटेलिजेंस में एजेंट हैं और यही जिम्मेदारी अपनी बेटी को सौंपना चाहते हैं. जिसके बाद उनकी शादी इकबाल से करा दी जाती है. उनकी विदाई के सीन की शूटिंग पहलगाम के पास दूधपथरी इलाके में हुई थी.


हैदर
विशाल भारद्वाज की ‘हैदर’ के कई सीन भी पहलगाम में फिल्माए गए. फिल्म में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म के बिस्मिल सॉन्ग की शूटिंग मार्तंड सूर्य मंदिर में की गई, जो अनंतनाग से पहलगाम के बीच रास्ते में पड़ता है. इसके अलावा, फिल्म के क्लाइमेक्स की शूटिंग भी पहलगाम में की गई है.



बजरंगी भाईजान
सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के कई सीन पहलगाम में शूट किए गए. हिट सॉन्ग ‘भर दे झोली मेरी’ बैसारन घाटी में हुई थी. फिल्म की कहानी सलमान और हर्षाली के किरदार मुन्नी के इर्द-गिर्द घूमती है. इसकी कहानी एसएस राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी थी. फिल्म में एक ऐसी बच्ची की कहानी है, जो पाकिस्तान में अपने परिवार से बिछड़कर हिंदुस्तान में आ जाती है. यह दर्शकों को भावुक कर देने वाली फिल्म है.


हाईवे
इम्तियाज अली की फिल्म ‘हाईवे’ के सेकंड पार्ट में वीरा और ट्रक ड्राइवर महाबीर कश्मीर पहुंचते हैं. एक घर में रहते हैं. उन वादियों में जीवन जीने की कोशिश करते हैं जो खूबसूरत और हरी-भरी हैं. ये पहलगाम से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित अरु घाटी थी.

ये भी पढ़े:- ‘अमानवीय हिंसा से दुखी हूं, गुस्से को बयां करना मुश्किल है’, पहलगाम अटैक पर बोले शाहरुख खान



[ad_2]