
बुल्गारिया के मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि आने वाले 145 सालों बाद यानी साल 2170 में धरती पानी की कमी के वजह से सूखने लगेगी. इसके साथ ही हरी-भरी जमीन रेगिस्तान में बदल जाएगी.

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी कई बार सच साबित हो चुकी है. उन्होंने पहले भी कई सारी बातें कही थी, जो वक्त के साथ सही हुईं. जैसे कोरोना महामारी, 9/11 हमला.

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी में कोई वैज्ञानिक तथ्य नहीं होते हैं. हालांकि, इसके बावजूद उनकी ओर से की गई भविष्यवाणियों को झुठला भी नहीं सकते.

WWF की रिपोर्ट के मुताबिक धरती का 70 फीसदी हिस्सा पानी से भरा हुआ है. हालांकि, इसमें से पीने लायक पानी सिर्फ 3 फीसदी ही है. इसमें से भी दो-तिहाई हिस्सा जमे हुए ग्लेशियरों के रूप में मौजूद है. इस तरह से बाकी का 67 फीसदी पानी समुद्र में है, जो खारा है.

दुनियाभर में लगभग 110 करोड़ लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ता है. कुल 27 करोड़ लोगों को साल में कम से कम एक महीने पानी की कमी का सामना करना पड़ता है. साफ पानी की कमी की वजह से 24 करोड़ लोग हैजा और टाइफाइड बुखार जैसी बीमारियों से पीड़ित रहते हैं.

मौजूदा वक्त में जलवार्य परिवर्तन की वजह से धरती पर पानी की कमी होते जा रही है. इस वजह से बाबा वेंगा की भविष्यावाणी आने वाले वक्त में सच साबित हो सकती है.

बाबा वेंगा का जन्म साल 1911 में हुआ था. हालांकि, छोटी सी उम्र में ही उन्होंने एक दुर्घटना में अपनी दोनों आंखें खो दी. इसके बाद उन्हें भविष्यवाणी देखने की शक्ति हासिल हुई.

बाबा वेंगा की मौत साल 1996 में हो गई थी. हालांकि, उनके मरने के बाद भी लोग उनकी भविष्यवाणियों में दिलचस्पी रखते हैं.
Published at : 20 Apr 2025 11:33 AM (IST)