अगर आप सोचते हैं कि सुप्रीम कोर्ट की गलियों में सिर्फ संविधान, तर्क और जिरह की गूंज सुनाई देती है, तो जरा इस वायरल वीडियो को देख लीजिए. जहां पार्किंग में खड़ी गाड़ियां देखकर लोगों की आंखें चौंधिया गईं हैं. BMW, G-Wagon, Jaguar, Mercedes. मतलब एक से एक लग्ज़री गाड़ियों का ऐसा काफिला नजर आ रहा है कि कुछ पल के लिए लोग भूल गए कि ये न्याय का मंदिर है या कोई हाई-एंड कार शो. काले कोट वाले वकीलों की चमकदार सवारी देख सोशल मीडिया पर लोग ठहाके लगा रहे हैं, और कुछ सोच में पड़ गए हैं. “ये कौन से क्लाइंट्स हैं जो बेल की अर्जी के साथ ईएमआई भी भरते होंगे?”
वीडियो में दिख रही कारें किसी ऑटो एक्सपो की नहीं है!
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जबरदस्त चर्चा में है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट की पार्किंग नजर आ रही है. लेकिन पहली नजर में इसे पहचानना मुश्किल है. कारें देखकर ऐसा लगता है जैसे कहीं दिल्ली में कोई हाई-प्रोफाइल ऑटो एक्सपो चल रहा हो. BMW, Mercedes, Audi, G-Wagon, Jaguar और Land Cruiser जैसी लग्जरी गाड़ियां एक के बाद एक कतार में खड़ी हैं और ये सब किसी फिल्मी सेट की पार्किंग नहीं, बल्कि भारत के सबसे बड़े न्यायिक संस्थान सुप्रीम कोर्ट की है. जैसा कि वीडियो में दावा किया जा रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं. कोई कह रहा है… “ये वकील हैं या कार कलेक्टर्स?” तो कोई बोल रहा है… “अरे भाई, केस हारो या जीतो, गाड़ी हार्ड होनी चाहिए.”
ये कोई ऑटो एक्सपो नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट के चुनिंदा वकीलों की पार्किंग हैं pic.twitter.com/GNdTGQvzJ1
— Naveen kr Jindal (@naveenjindalbjp) April 19, 2025
सुप्रीम कोर्ट के वकीलों की बताई जा रही ये कारें
सुप्रीम कोर्ट के वकीलों की इस कार-झलक ने आम आदमी को सोच में डाल दिया है, कि इतने बड़े-बड़े केस नहीं, इतने बड़े-बड़े व्हील्स किस रफ्तार से चल रहे हैं? काले कोट और सफेद कॉलर के पीछे जो जिंदगी है, वो इस वीडियो में पहली बार इतनी साफ दिखाई दी है. हालांकि ये भी सच है कि सुप्रीम कोर्ट में वकालत करना आसान काम नहीं है. न पढ़ाई आसान होती है, न मुकदमे, और न ही मानसिक दबाव. वकालत की दुनिया में सालों की मेहनत, बारीक ज्ञान और सटीक तर्क के बाद ही मुकाम हासिल होता है. और हो सकता है ये गाड़ियां उसी मेहनत और तप की पहचान हों. लेकिन ये सोशल मीडिया है, साहब. यहां भावनाओं से पहले मीम और मजाक रफ्तार पकड़ लेते हैं.
यह भी पढ़ें: ये सिस्टम की लाश है…मरे हुए बेटे को कंधे पर उठाकर ले गया पिता, बेबस बाप की चीखें सुन कांप जाएगी आत्मा; देखें वीडियो
यूजर्स भी हुए हैरान
वीडियो को @naveenjindalbjp नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…इसमें गलत क्या है, वो कमा रहे हैं और ऐश कर रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा…अमीर होना कोई गुनाह नहीं है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इंटरनेट पर इतना हाइप मत क्रिएट करो, वो सब मेहनत की कमाई से आया हुआ है.
यह भी पढ़ें: मेट्रो में धूप का चश्मा…Delhi Metro में एक और कलेश, अंकल से भिड़ गई पापा की परी! वीडियो वायरल