Bhagwant Mann Bhangra Video Viral: पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता भगवंत मान हमेशा चर्चा में रहते हैं. कभी अपने बयानों से तो कभी अपने तेवरों से, लेकिन इस बार उनका जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें आप भगवंत मान का अलग ही रूप देखकर दंग रह जाएंगे. दरसअल, मौका था आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की सगाई का, जिसमें भगवंत मान स्टेट तोड़ भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो देखकर लग रहा है कि भले ही महफिल केजरीवाल की तरफ से सजाई गई हो, लेकिन पत्नी के साथ भांगड़ा कर भगवंत मान ने पूरी वाहवाही लूट ली. भगवंत मान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स काफी मजे ले रहे हैं. कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि अपने आलाकमान के यहां समारोह में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मन का भांगड़ा. वायरल हो रहे वीडियो में भगवंत मान ऐसा भांगड़ा करते दिख रहे हैं, जिसे देखकर पेशेवर भी पानी मांगेगे.
पत्नी संग मान ने जमाई महफिल
भगवंत मान वायरल वीडियो में अपनी पत्नी के साथ स्टेज पर दिख रहे हैं. बैकग्रांउड में कोई पंजाबी गाना बज रहा है और भगवंत मान और उनकी पत्नी गाने पर बिल्कुल हीरो-हिरोइन टाइप परफार्मेंस दे रहे हैं. वायरल वीडियो में भगवंत मान का एक-एक मूव खूब तालियां बटोर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पंजाब के मुख्यमंत्री किस तरह राजनीति छोड़ इस फैमिली फंक्शन में पूरी तरह खोए हुए हैं और पत्नी के साथ रोमांटिक अंदाज में डांस कर रहे हैं.
लाला जी की बिटिया की सगाई के मौके पर….
भगवंत मान जी…. ने भी खूब रंग जमाया l
शादी कपूरथला हाउस में होगी… मतलब मामा जी के स्रोत से खर्चा l#PunjabKings #AAP #PunjabNews #punjabireels pic.twitter.com/cG9mwPRZsz
— political namaste (@gnvneet) April 18, 2025
यूजर्स कर रहे तरह-तरह के कमेंट्स
भगवंत मान के डांस का वीडियो कई सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया गया है, जिसे लोग लगातार शेयर और लाइक कर रहे हैं. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. कुछ यूजर्स इस वीडियो में भी राजनीति ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं तो कुछ भगवंत मान का यह अंदाज देख उनकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं ‘पॉवर विंडो’, कार में ऐसा देसी जुगाड़ देखा नहीं होगा; वीडियो देख यूजर्स बोले- टेक्निक बाहर नहीं जानी चाहिए