CG Vyapam ने ADEO के 200 पदों पर भर्ती का जारी किया नोटिफिकेशन, पढ़ें डिटेल्स

CG Vyapam ने ADEO के 200 पदों पर भर्ती का जारी किया नोटिफिकेशन, पढ़ें डिटेल्स


CG Vyapam Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका आ गया है. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) पदों पर बंपर भर्ती की घोषणा की है. जो युवा ग्रामीण विकास के क्षेत्र में अपनी भागीदारी देना चाहते हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है.उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भर्ती के लिए तय डेट के अंदर ही आवेदन कर लें.  

इस भर्ती के तहत कुल 200 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 7 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख 5 मई 2025 (शाम 5 बजे) तय की गई है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह इस भर्ती अभियान के लिए लास्ट डेट निकलने से पहले आवेदन कर लें. जरूरी नहीं कि लास्ट डेट को एक्सटेंड किया जाए. अंतिम तारीख नजदीक करीब होने के वक्त वेबसाइट भी स्लो होने की संभावना रहती है. 

CG Vyapam Recruitment 2025: योग्यता क्या चाहिए?

ADEO पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना जरूरी है. अगर आपके पास ग्रामीण विकास में पीजी डिग्री या डिप्लोमा है, तो आपको प्राथमिकता दी जाएगी.

CG Vyapam Recruitment 2025: मेरिट लिस्ट दो हिस्सों में तैयार होगी

  • प्रतियोगी परीक्षा के अंकों का 85% वेटेज
  • ग्रामीण विकास में पीजी डिग्री धारकों को अतिरिक्त 15 अंक

यह भी पढ़ें:

कितनी है नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल की बेसिक सैलरी, मिलती हैं ये सुविधाएं

CG Vyapam Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज को हर महीने मिलती है इतनी सैलरी, 8वें वेतन आयोग से यह कितनी

CG Vyapam Recruitment 2025: जरूरी तारीखें नोट कर लें

  • नोटिफिकेशन जारी: 2 अप्रैल 2025
  • आवेदन शुरू: 7 अप्रैल 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 5 मई 2025 (5:00 PM)
  • एडिट विंडो: 3 मई से 5 मई 2025 तक
  • एडमिट कार्ड जारी: 6 जून 2025
  • लिखित परीक्षा: 15 जून 2025

यह भी पढ़ें: 

Indian Navy Recruitment 2025: भारतीय नौसेना में भर्ती का सुनहरा मौका, अग्निवीर SSR और MR के लिए आवेदन शुरू

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन