Trending Video: घूमने के शौकीन पूरी दुनिया में पाए जाते हैं. लेकिन ये शौक पूरा होगा या नहीं यह पूरी तरह से डिपेंड करता है आपकी जेब पर और आपके हौसले पर. घूमने फिरने के दौरान अगर आप कुछ तूफानी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके जिगर में ताकत होनी ही चाहिए. कई लोग अपनी जेब पतली हल्की करके घूमने जाते हैं और वहां की एक्टिविटी को देखकर इतने ज्यादा मोहित हो जाते हैं कि बगैर सोचे समझे फैसला ले लेते हैं. ऐसा ही एक फैसला नेचर में घूमने गई दीदी को भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रिवर्स बंजी जंपिंग करने गई एक महिला के साथ ऐसा कुछ हुआ कि जिसे देखकर आपको तरस भी आएगा और हंसी भी. वीडियो को लेकर अब यूजर्स भी तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
रिवर्स बंजी जंपिंग करने गई दीदी के मुंह में आ गए गुर्दे!
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक दीदी है जो वादियों में घूमने गई है. तभी वहां हो रही एक्टिविटी को देखकर उनके दिमाग का भी कीड़ा जागता है और उनसे होशियारी दिखाते हुए चिल मारने को कहता है. दीदी चिल मारने रिवर्स बंजी जंपिंग के काउंटर पर पहुंच जाती है और फिर शुरू होता है खौफनाक खेल. जी हां, दीदी को रस्सियों से बांध दिया जाता है और वहीं दीदी की हालत खराब हो जाती है. आंखें बंद कर दीदी शायद भगवान को याद कर रही है.
दुबारा कभी नही बैठेगी अब 😂 pic.twitter.com/R63guOLOjw
— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) April 6, 2025
इसके बाद जैसे ही अटेंडर रस्सी को झटके से खोलता है दीदी आसमान की तरफ ऐसे फेंकी जाती है जैसे किसी कमान से कोई तीर निकला हो. बस फिर क्या, वहीं होता है जो हमेशा होता रहा है. महिला जोर जोर से चीखने लगती है और अटेंडर से भीख मांगने लगती है कि भाई उतार दे. लेकिन रस्सी को शांत होने में थोड़ा वक्त लगता है तब तक महिला की जान हलक में ही अटकी रहती है.
मां की हालत देख जोर जोर से रोने लगा बच्चा!
महिला को रोता और चीखता देख नीचे से अपनी मां की एक्टिविटी देख रहा बेचारा छोटा बच्चा भी जोर जोर से रोने चीखने लगता है. लेकिन महिला को इससे कोई मतलब नहीं, वो तो बस आंखें बंद कर जैसे तैसे अपनी जान को काबू में लाने की कोशिश करती है. जिस तरह की हालत हुई है उससे साफ लगता है कि अब दीदी कभी रिवर्स बंजी जंपिंग के लिए नहीं जाएंगी. वीडियो को लेकर यूजर्स भी अब मजे ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ये टेक्नोलॉजी बाहर नहीं जानी चाहिए…वाशिंग मशीन में आलू छीलने का वीडियो वायरल यूजर्स, बोले- ‘मसाला भी डाल देती’
यूजर्स ने भी ले लिए मजे
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…इस तरह से अपनी जान जोखिम में डालना ही क्यों है? एक और यूजर ने लिखा…जब इतना ही डर लगता है तो एडवेंचर करने जाते क्यों हो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…दीदी की तो जान हलक में आ गई थी.
यह भी पढ़ें: अरे भाई रुक जा…दुल्हन को विदा कर घर ला रहा था दूल्हा, कार में ही हो गया शुरू; वीडियो वायरल