Trending Video: जब बात होती है सड़क पर चलने वाली सबसे आम और सस्ती सवारी की, तो ऑटो रिक्शा का नाम सबसे पहले आता है. लेकिन क्या हो अगर एक साधारण सा ऑटो रिक्शा पांच सितारा होटल के बराबर की शानदार सुविधाओं से लैस हो? ये बिल्कुल सच है. एक ऑटो रिक्शा वाले ने अपनी सवारी को ऐसा मॉडिफाई किया है, कि अब यह न सिर्फ सड़क पर चलने वाला एक वाहन है, बल्कि एक चलते-फिरते लग्जरी लॉज का धांसू उदाहरण बन गया है. आइए जानते हैं इस अद्भुत ऑटो रिक्शा की कहानी, जो अपनी अनोखी डिजाइन और सुविधा की वजह से अब सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.
ऑटो है या फाइव स्टार होटल का कमरा!
ऑटो रिक्शा, जिसे आमतौर पर एक साधारण और सस्ती सवारी के तौर पर जाना जाता है, अब लग्जरी और आराम का पर्याय बन चुका है. इस ड्राइवर के जुगाड़ ने लोगों के दिमाग को घुमा कर रख दिया है. वीडियो देखकर आप भी चौंक जाएंगे. जी हां, एक ऑटो रिक्शा वाले ने अपने वाहन को ऐसा बदल डाला है कि अब यह पांच सितारा होटल की तरह लोगों को लग्जरी फील का अहसास करवा रहा है. इस ऑटो रिक्शा में हर वो सुविधा है, जिसकी उम्मीद आप एक महंगे होटल से कर सकते हैं.
Auto 🛺 bhi 5 star luxury ho gayi bhai 😭 pic.twitter.com/ofw8hcbj1P
— Vishal (@VishalMalvi_) March 30, 2025
चमचमाती लकड़ी की फिनिश, आलीशान सीटिंग, और शानदार इंटीरियर्स ने इसे एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है. इसके अंदर टॉप-नोच एंटरटेनमेंट सिस्टम, एयर कंडीशनिंग और यहां तक कि मिनी फ्रिज जैसी सुविधाएं भी हैं दिखाई दे रही है. इतना ही नहीं, इस ऑटो में कार की तरह दरवाजे भी लगे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: कोबरा और रसेल वाइपर में हो गई खूनी लड़ाई, वीडियो देख मुंह को आ जाएंगे गुर्दे
यूजर्स बोले, भाड़े पर लेने के लिए गर के कागज रखने होंगे?
वीडियो को @VishalMalvi_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तमाम तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…मतलब अब उबर में प्रीमियम ऑटो का भी ऑप्शन मिलेगा. एक और यूजर ने लिखा…मुझे भी बैठना है इस ऑटो में. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इसमें बैठने के लिए तो घर के कागज गिरवी रखने पड़ेंगे.
यह भी पढ़ें: नीले ड्रम के बाद वाइपर! पति की सुताई का वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- ‘बचा लो प्रभू पतियों को’