सैम ऑल्टमैन ने पीएम मोदी की घिबली तस्वीरों पर दिया ऐसा इमोजी! इंटरनेट पर मच गया बवाल

सैम ऑल्टमैन ने पीएम मोदी की घिबली तस्वीरों पर दिया ऐसा इमोजी! इंटरनेट पर मच गया बवाल


Sam Altman on PM Modi: OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की Studio Ghibli स्टाइल में बनाई गई तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी की ये तस्वीरें भारत सरकार के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म MyGov द्वारा साझा की गई थीं जिसपर सैम ऑल्टमैन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. MyGov के एक्स पर पीएम मोदी की घिबली फोटोज को पोस्ट किया था जिसमें लिखा है, “मुख्य किरदार? नहीं, वह पूरी कहानी हैं. Studio Ghibli के स्ट्रोक्स में देखें न्यू इंडिया का अनुभव.”

सैम ऑल्टमैन ने पोस्ट को किया रिशेयर

बता दें कि पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी की कई अनोखी तस्वीरें दिखाई गईं हैं जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हाथ मिलाने, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ पोज देने, शेर के शावकों के साथ खेलते हुए और अयोध्या में रामलला मंदिर के दर्शन करते हुए के दृश्य शामिल हैं. सैम ऑल्टमैन ने MyGov के इस पोस्ट को रीशेयर किया और भारत के झंडे का इमोजी पोस्ट किया है.

सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रिया

ऑल्टमैन का यह पोस्ट कुछ लोगों को पसंद आया लेकिन कुछ ने इस पर नाराजगी भी जताई. कई लोगों ने OpenAI के CEO पर यह पोस्ट शेयर करने के पीछे भारतीय यूजर्स को लुभाने का आरोप लगाया.

एक यूजर ने सवाल किया, “सैम ऑल्टमैन को भारत क्यों पसंद है?” दूसरे ने लिखा, “उसे मार्केट की समझ है.” तीसरे ने पोस्ट किया, “जिस व्यक्ति ने यह स्टाइल बनाई उसे कुछ नहीं मिलता, और बाकी लोग करोड़ों कमाते हैं. कैसी दुनिया है!”

ChatGPT की घिबली स्टाइल को लेकर विवाद

जानकारी के लिए बता दें कि OpenAI की ChatGPT में उपलब्ध घिबली स्टाइल वैसे तो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. लेकिन अब इसको लेकर विवाद भी शुरू हो गया है. दरअसल, यह आर्टवर्क 1985 में जापानी एनिमेशन स्टूडियो Studio Ghibli द्वारा निर्मित किया गया था जिसे हायाओ मियाज़ाकी, इसाओ ताकाहाता और तोशियो सुजुकी ने स्थापित किया था. कई लोग OpenAI पर आरोप लगा रहे हैं कि वह इस आर्टवर्क से फायदा उठा रहा है जबकि Studio Ghibli को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा.

यह भी पढ़ें:

Meta ने बढ़ाई टेंशन! Facebook और Instagram यूज करने के लिए देने होंगे पैसे?



admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन