Trending Video: सोशल मीडिया पर आपने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे, जिन्हें देखने के बाद आपकी हंसी रोके नहीं रुकी होगी. ऐसा ही एक वीडियो फिर से इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. वीडियो में रील बना रही दीदी के ऐसे ब्रेक फेल हुए कि वो सीधे नीचे लुढ़क गई. भले ही दीदी को ज्यादा चोट न आई हो, लेकिन उन्हें भगवान जरूर याद आ गए होंगे. वीडियो देखने के लिए यूजर्स भी दीदी की सलामती की दुआ कर रहे हैं.
वायरल हो रहा है वीडियो कहां का है, यह तो पता हीं, लेकिन लोकेशन किसी समुद्री किनारे की लग रही है. जहां रेत पर एक दीदी अपने दोस्त के साथ वीडियो शूट करने में जुटी हैं. उन्हें इसका जरा भी अंदाजा नहीं है कि रेत पर उनकी 11 नंबर की गाड़ी में ब्रेक नहीं लगेंगे, लेकिन रील बनाने में मदहोश हो चुकी दीदी इस बात की परवाह नहीं करती हैं, फिर जो हुआ उन्हें जिंदगी भर याद रहेगा.
बच गई कि पानी में नहीं गई
सोशल मीडिया पर गदर काट रहा यहे इस वीडियो की शुरुआत एक खूबसूरत लोकेशन से होती है. वीडियो में चारों तरफ सफेद रेत की चादर बिछी हुई है और बीच में पानी दिख रहा है. पानी के पास एक शख्स दीदी की वीडियो शूट कर रहा है, लेकिन ऊपर से नीचे की तरफ आ रही दीदी को ढलान का जरा भी अंदाजा नहीं था. दीदी थोड़ा आगे बढ़ती ही हैं कि उनके ब्रेक फेल हो जाते हैं फिर वो रॉकेट की स्पीड से नीचे की तरफ पहुंच जाती हैं. गनीमत रही कि वो रेत पर गिरीं, नहीं तो जो दर्द होता वो जिंदगी भर न जाता.
दीदी के ब्रेक फेल हो गए
प्लीज दीदी में ब्रेक लगाओ कोई 😆😆 pic.twitter.com/NmKu92DxZJ
— Nisha (@y_iamcrazyy) March 31, 2025
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को @y_iamcrazyy एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने इस पर कमेंट भी किए हैं. यूजर्स इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, हमें तो यह लग रहा है कि दीदी का ब्रेक फास्ट हो गया. एक यूजर ने लिखा, अब क्या ही कहा जा सकता है. एक यूजर ने लिखा, लगता है ब्रेक टूटे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: नीले ड्रम के बाद वाइपर! पति की सुताई का वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- ‘बचा लो प्रभू पतियों को’