आ गया iOS 18.4 अपडेट! भारत में पहली बार मिले ऐसे Apple Intelligence फीचर्स, जानें कैसे करें इंस

आ गया iOS 18.4 अपडेट! भारत में पहली बार मिले ऐसे Apple Intelligence फीचर्स, जानें कैसे करें इंस


iOS 18.4 Update: Apple ने आखिरकार iOS 18.4 अपडेट को लॉन्च कर दिया है. इस नए अपडेट के साथ Apple Intelligence के कई फीचर्स अब भारत में भी उपलब्ध हो गए हैं. इन फीचर्स में राइटिंग टूल्स, क्लीनअप टूल, विजुअल इंटेलिजेंस और कई अन्य AI फीचर्स शामिल हैं. इस अपडेट की सबसे बड़ी खास बात ये है कि अब देश में iPhone 15 Pro और iPhone 16 सीरीज के यूजर्स भी इन फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे.

iOS 18.4 में मिलने वाले फीचर्स

iOS 18.4 अपडेट के साथ, Apple ने भाषा सपोर्ट को भी बढ़ाया है. अब यह फीचर इंग्लिश लोकल (सिंगापुर और भारत), ब्राज़ीलियन पुर्तगाली, जापानी, कोरियन, फ्रेंच, जर्मन, इटालियन, स्पेनिश और सिंप्लीफाइड चाइनीज में भी उपलब्ध होगा. इस अपडेट में कई सारे नए फीचर्स मिले हैं.

राइटिंग टूल्स

अब iOS के Mail, Messages, Notes और Pages जैसे ऐप्स में AI फीचर्स मिलेंगे जिससे यूजर्स टेक्स्ट को सुधार सकते हैं, उसका सारांश निकाल सकते हैं और अलग-अलग टोन (जैसे प्रोफेशनल या सिंपल) में री-राइट कर सकते हैं. साथ ही, ग्रामर चेक और प्रूफरीडिंग जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं.

सिरी अपग्रेड

Apple ने iPhone के वॉयस असिस्टेंट Siri को और भी स्मार्ट बना दिया है. अब यह पहले से ज्यादा नेचुरल और समझदार हो गया है. खास बात यह है कि Siri को OpenAI के ChatGPT से इंटीग्रेट किया गया है जिससे यह मुश्लिक से मुश्किल कमांड्स को भी आसानी से मैनेज कर सकता है.

Visual Intelligence

इस अपडेट में यह एक सबसे बड़ा फीचर है. इसके जरिए यूजर्स कैमरा को किसी ऑब्जेक्ट या लोकेशन की ओर रखकर उससे जुड़े सवाल पूछ सकते हैं और उसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Genmoji

यह एक मजेदार AI फीचर है जिससे यूजर्स अपने खुद के कस्टम इमोजी बना सकते हैं. इसके लिए आपको बस एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देना होगा और AI आपके लिए एक नया इमोजी तैयार कर देगा. इस नए फीचर से यूजर्स का चैटिंग का अनुभव और ज्यादा पर्सनल और एंटरटेनिंग बन जाएगा.

इसके अलावा Apple Intelligence में कई अन्य शानदार फीचर्स भी शामिल हैं. इसमें Image Playground, Clean-Up टूल, प्रायोरिटी मेल, नोटिफिकेशन समरी और कई अन्य टूल्स जो iPhone के इस्तेमाल करने के अनुभव को और बेहतर बनाते हैं.

कैसे करें इंस्टॉल

iOS 18.4 अपडेट के साथ, Apple ने भारतीय यूजर्स को एक दमदार AI अनुभव देने की पूरी तैयारी कर ली है. इस अपडेट को आप आसानी से अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग्स में जाना होगा. इसके बाद यहां पर आपको जनरल पर टैप करना है और फिर सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही अपडेट आपके फोन में डाउनलोड होकर इंस्टाल हो जाएगा.

यह भी पढ़ें:

सैम ऑल्टमैन ने पीएम मोदी की घिबली तस्वीरों पर दिया ऐसा इमोजी! इंटरनेट पर मच गया बवाल

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन