Govinda Nephew Reaction: गोविंदा अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. बीते कुछ समय पहले गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें आईं थीं. जिस पर गोविंदा और सुनीता दोनों की तरफ से रिएक्ट किया गया था और ये मामला पूरी तरह से शांत हो गया है. अब गोविंदा के 30 साल छोटी मराठी एक्ट्रेस से अफेयर की खबरें आ रही हैं. गोविंदा के छोटी एक्ट्रेस संग अफेयर पर उनके भांजे विनय आनंद ने रिएक्ट किया है.
गोविंदा और सुनीता के बीच खटपट की असली वजह एक्टर का अफेयर बताई जा रही थी. सुनीता ने पति गोविंदा को भी तलाक का नोटिस भेजा था. गोविंदा के अफेयर की बातों पर उनके भांजे विनय आनंद ने रिएक्ट किया है. विनय ने अफेयर की बातों को अफवाह कहा है.
मामा के अफेयर पर किया रिएक्ट
विनय आनंद ने एक इंटरव्यू में गोविंदा के अफेयर के बारे में बात की. उन्होंने कहा- मामा नई मामी लाएंगे तो मुझे तो बताएंगे. ऐसी कोई बात नहीं है. सुपरस्टार्स के साथ ये अफवाहें होती हैं. कभी-कभी गलतफहमी भी हो जाते हैं. आप हर वक्त किसी एक्ट्रेस के साथ गाना कर रहे हो, क्या पता मामी के दिमाग में क्या आ गया.
विनय ने आगे कहा- मैं मामी को गलत नहीं कह सकता. मैं उनकी इज्जत करता हूं. मामा मेरे लिए पिता की तरह हैं. मैं हमेशा दोनों के बीच ठीक होने की दुआ करता हूं. अगर 5 परसेंट चीजें नहीं भी बन रही है तो सब स्टार्स भी करवाते हैं. ये साल कुछ ऐसा ही है. मामी को नाराज होकर कुछ भी कहने का अधिकार है.
मामी की बात अटपटी
विनय ने आगे कहा- लोगों को मामी का बात अटपटी लग सकती है. नोटिस करें तो मामी कुछ भी बोल रही हैं लेकिन मामा की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: टीवी की संस्कारी बहू ने छोटी सी ड्रेस पहन दिए ऐसे-ऐसे पोज, यूजर्स बोले- पैंट तो बिना फटा पहन लेती