OPPO F29 Series: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी OPPO ने आज अपना बहुप्रतिक्षित सीरीज F29 5G को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने दो मॉडल्स को उतारा है जिसमें OPPO F29 Pro और OPPO F29 Pro 5G शामिल है. इस डिवाइस में 6500mAh की दमदार बैटरी के साथ ही कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. हालांकि, बाजार में अब ये फोन रियलमी और सैमसंग जैसे स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देगा.
OPPO F29 5G के फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि OPPO F29 5G स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है जो Antutu बेंचमार्क पर करीब 7,40,000 स्कोर कर चुका है. इस फोन को कंपनी ने दो वेरिएंट में उतारा है जिसमें 8GB+128GB स्टोरेज और 8GB+256GB स्टोरेज शामिल है. पावर के लिए इसमें 6500mAh की बैटरी दी गई है. ये बैटरी 45W के SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
OPPO F29 Pro के फीचर्स
New roads, new turns, new challenges…
But #ZindagiKeRealHeroes never stop! 💥
Standing by their side, every step of the way – #OPPOF29Series5G – #TheDurableChampion
Pre-order now: pic.twitter.com/uwUnuJfj6G
— OPPO India (@OPPOIndia) March 20, 2025
OPPO F29 Pro वेरिएंट में MediaTek Dimensity 7300 Energy प्रोसेसर दिया गया है जिसका AnTuTu स्कोर 6,50,000 है. यह फोन तीन वेरिएंट्स में आया है जिसमें 8GB+128GB स्टोरेज, 8GB+256GB स्टोरेज और 12GB+256GB स्टोरेज शामिल है. इस डिवाइस में पावर के लिए 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. ये बैटरी 80W के SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
इतना ही नहीं इस सीरीज में AI LinkBoost टेक्नोलॉजी और Hunter Antenna Architecture का सपोर्ट दिया गया है. इससे सिग्नल स्ट्रेंथ में 300% तक सुधार होगा. इसके अलावा, दोनों डिवाइसेज़ IP66, IP68 और IP69 रेटिंग्स के साथ उपलब्ध हैं जिसका मतबल है कि ये दोनों डिवाइस पानी और धूल से भी सुरक्षित रहेंगे.
कैमरा सेटअप
कैमरा सेटअप की बात करें तो OPPO F29 में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा दिया हुआ है. वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. दूसरी ओर, OPPO F29 Pro में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध कराया गया है जिससे बेहतरीन फोटोज खींची जा सकती हैं. इसमें कई कैमरा फीचर्स भी दिए गए हैं.
कितनी है कीमत
कीमतों पर नज़र डालें तो OPPO F29 के 8+128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी है. वहीं, इसके 8+256GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये रखी है. इसे कंपनी ने सॉलिड पर्पल और ग्लेशियर ब्लू जैसे दो रंगों में उतारा है. वहीं, दूसरी ओर, OPPO F29 Pro के 8+128GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये रखी है. वहीं, इसके 8+256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 12+256GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये रखी है. इसे कंपनी ने मार्बल व्हाइट और ग्रेनाइट ब्लैक जैसे दो रंगों में उतारा है. दोनों फोन्स के प्री ऑर्डर शुरू हो चुके हैं. इन फोन्स की बिक्री 1 अप्रैल 2025 से शुरू होगी.
Realme को मिलेगी टक्कर
OPPO F29 सीरीज बाजार में हाल ही में लॉन्च हुए Realme P3 Series को टक्कर देने में सक्षम होगा. Realme P3 Ultra में 6.83 इंच की 1.5K क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है जो 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है.
Realme P3 Ultra में दमदार MediaTek Dimensity 8350 Ultra प्रोसेसर दिया गया है जिसे 12GB LPDDR5x RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. Realme P3 Ultra को भारत में सिर्फ 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को दो आकर्षक रंगों, Neptune Blue और Orion Red में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Vivo को टक्कर देने Realme ने लॉन्च किए दो नए 5G Smartphones! 12GB RAM के साथ है 6000mAh की बैटरी