जब थार वाले से भिड़ गया ऑटो ड्राइवर! बीच सड़क जमकर हड़काया, यूजर्स बोले लोहे का जिगर है

जब थार वाले से भिड़ गया ऑटो ड्राइवर! बीच सड़क जमकर हड़काया, यूजर्स बोले लोहे का जिगर है



<div id=":rd" class="Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" style="text-align: justify;" tabindex="1" role="textbox" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true" aria-owns=":u0" aria-controls=":u0" aria-expanded="false">
<p>सड़क पर आपने कई गाड़ियों को रफ्तार भरते देखा होगा, लेकिन कई गाड़ियां ऐसी होती है जिनका सड़क पर एक कथित रोला होता है. कहने का मतलब ये कि कुछ गाड़ियों को देखकर ही लोग लड़ाई करने से बचते हैं क्योंकि उन गाड़ियों के साथ लोगों की मानसिकता जुड़ी है कि इसे चलाने वाला तो पहलवान होगा ही होगा. लेकिन एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने लोगों की इस गलतफहमी को सिरे से खारिज कर दिया. जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक ऑटो ड्राइवर बीच सड़क हाथ में छड़ लिए एक थार कार वाले को हड़काता दिखाई दे रहा है. आपको बता दें कि थार भी उन्हीं गाड़ियों में से है जिसके बारे में लोगों को अक्सर गलतफहमी हो जाती है.</p>
<h3><strong>थार वाले से भिड़ा ऑटो ड्राइवर</strong></h3>
<p>कहते हैं कि थार जैसी गाड़ियां तो 12 से 15 लाख में बाजार में मिल जाती है, लेकिन जो लोहे का जिगर है वो मां के पेट में ही तैयार होता है, दुनिया में उसकी कोई दुकान नहीं है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यह दावा सोशल मीडिया पर यूजर्स एक वीडियो को देखने के बाद कर रहे हैं. वीडियो में एक ट्रैफिक सिग्नल पर ट्रैफिक रुका हुआ है. तभी एक ऑटो रिक्शा वाले की थार कार वाले से किसी बात को लेकर कहासुनी हो जाती है. जिसके बाद ऑटो वाला थार वाले पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. ऑटो ड्राइवर अपने पास से एक लोहे की छड़ निकालता है और थार वाले को बुरी तरह से लताड़ लगा देता है. हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि थार वाला इस दौरान अपनी कार से बाहर भी नहीं निकलता है.</p>
<blockquote class="twitter-tweet" data-media-max-width="560">
<p dir="ltr" lang="hi">थार तो तुम शोरुम से 12 से 15 लाख में ले आओगे, लेकिन जिगर मां के पेट से आता है, दुनिया में इसकी कोई दुकान नहीं है. देखिए वीडियो और आनंद लीजिए. <a href="
&mdash; आजाद भारत का आजाद नागरिक (@AnathNagrik) <a href=" 19, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<h3><strong>लोहे की छड़ लेकर थार वाले को हड़काया</strong></h3>
<p>ट्रैफिक जाम में इस तरह का ड्रामा होते देख वहां मौजूद लोग भी हैरान रह जाते हैं और शख्स का वीडियो निकाल लेते हैं जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. हाथ में लोहे की छड़ लिए शख्स थार वाले को धमकाता प्रतीत हो रहा है जो किसी भी तरह से कानून के दायरे में नहीं है, बहरहाल यूजर्स अब इस वीडियो को लेकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.</p>
<h3><strong>यूजर्स हुए हैरान</strong></h3>
<p>वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया जा रहा है जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए मजे लेते दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…थार तो शोरुम से ले आओगे, लेकिन ये जिगरा कहां से लाओगे. एक और यूजर ने लिखा..पक्का ऑटो वाले की ही गलती है यही लोग उल्टा सीधा चलाते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…ये थार वाला अब कभी गरीब से बहसबाजी नहीं करेगा.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें: <a href=" में लोगों को कुचलने वाला सनकी क्यों चिल्ला रहा था Another Round? फिल्म से जुड़ा है कनेक्शन</a></strong></p>
</div>

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन