कोर्ट में युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा पर कसा तंज? टीशर्ट पर लिखकर लाए थे ये मैसेज !


Yuzvendra chahal dhanashree verma divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा आज क़ानूनी रूप से अलग हो गए हैं. आज चहल और धनश्री के तलाक पर कोर्ट का फैसला आया. इससे पहले दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी डाली थी. आज जब युजवेंद्र चहल कोर्ट पहुंचे थे तो सभी का ध्यान उनकी टीशर्ट पर गया. इस टीशर्ट में कुछ ऐसा लिखा था जो लोगों को लग रहा है कि उन्होंने धनश्री पर तंज कसा है.

आज कोर्ट में चहल और धनश्री वर्मा चेहरे पर मास्क लगाए पहुंचे थे. चहल ने तो जैकेट पहन रखी थी, जिसमें उनका सर भी ढका हुआ था. कोर्ट में शायद उन्होंने अपनी जैकेट उतारी होगी क्योंकि जब वह बाहर आए तो जैकेट उनके हाथ में थी. तब उनकी टीशर्ट पर दिखा मैसेज नजर आया, जो लोग धनश्री से जोड़कर देख रहे हैं. 

चहल की टीशर्ट पर लिखा मैसेज वायरल

युजवेंद्र चहल की टीशर्ट पर एक मैसेज (be your own sugar daddy) लिखा था, जिसका अर्थ होता है कि आप खुद को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएं और अपने खर्च आदि के लिए दूसरों पर निर्भर ना रहें.

अब सोशल मीडिया पर चहल की ये फोटो वायरल हो रही है. लोग इसे धनश्री से जोड़कर देख रहे हैं और बोल रहे हैं कि इससे उन्होंने धनश्री पर तंज कसा है.

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का सेटलमेंट

रिपोर्ट के अनुसार युजवेंद्र चहल ने तलाक के बाद धनश्री वर्मा क 4 करोड़ 74 लाख रूपये देने की सहमति जताई है. चहल और धनश्री की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी. कहा जा रहा है कि दोनों पिछले करीब डेढ़ साल से अलग ही रह रहे हैं.

क्या होता है ‘शुगर डैडी’ का मतलब

‘शुगर डैडी’ शब्द का इस्तेमाल उस पुरुष के लिए किया जाता है, जो किसी कम उम्र की लड़की के साथ रिलेशन में होता है और उसकी वित्तीय मदद भी करता है. ये नार्मल रिश्ते से अलग होता है क्योंकि इसमें पैसे का महत्त्व अधिक होता है.



admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन