
अगर आप ईद पर सूट पहन रही हैं तो आप जाह्नवी के इस हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं. एक्ट्रेस ने मीड पार्टिशन कर पहले फ्रंट के थोडे से बालों की ब्रेड बनाई है और फिर उन्हें बैकसाइड में लॉन्ग ब्रेड के साथ जॉइंट कर दिया है. साथ ही एक्ट्रेस परांदा भी लगाया है. आप भी ईद पर ये लुक रिक्रिएट कर सबकी तारीफ पा सकती हैं.

अगर आपको सिंपल हेयर स्टाइल चाहिए तो आप कृति सेनन की तरह अपने फ्रंट के बालों को हाफ टाई कर बैक से ओपन छोड़ सकती हैं.

आप आलिया के इस हेयरस्टाइल को भी कॉपी कर सकती हैं. एक्ट्रेस ने अपने बालों को पहले वेवी कर जूड़ा बनाया है और फिर टीका भी लगाया है.

खुशी कपूर का ये सिंपल हेयरस्टाइल आपको ईद के मौके पर एलिगेंट लुक देगा. आप भी फ्रंट के बालों की ब्रेड बनाकर उन्हें बैक साइड से ओपन रख सकती हैं.

ईद के खास मौके पर आप हुमा कुरैशी का ये ट्विस्टेड ब्रेड वाला हेयरस्टाइल कॉपी कर सकती है. इसमें आप बला की हसीन लगेंगीं. आप हुमा की तरह गुलाब के फूल भी अपने बालों में लगा सकती हैं.

अगर आपके छोटे बाल हैं तो सारा का ये हेयरस्टाइल आपके लिए परफेक्ट रहेगा. सारा ने अपने बालों को पहले वेवी किया है और फिर पीछे की तरफ ट्विस्ट कर टाई कर लिया है.

ईद के लिए नुसरत का ये सिंपल हेयर स्टाइल भी आपको बला की हसीन दिखाएगा. एक्ट्रेस ने अपने बालों को स्ट्रेट कर खुला छोड़ है और मांग टिका लगाया हुआ है. इंडियन आउटफिट पर ये हेयरस्टाइल काफी सूट करेगा.
Published at : 20 Mar 2025 11:55 AM (IST)