Surya Grahan 2025: सूर्य ग्रहण के बाद से इन राशियों के जीवन में रह-रह आ सकती है परेशानी

Surya Grahan 2025: सूर्य ग्रहण के बाद से इन राशियों के जीवन में रह-रह आ सकती है परेशानी


Surya Grahan 2025: 29 मार्च को साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. साल का पहला सूर्य ग्रहण इन 5 राशियों के लिए मुश्किल भरा होने वाला है.साल के पहले सूर्य ग्रहण के दिन शनि मीन राशि में गोचर करेंगे. इस दौरान बहुत से राशियों पर इसका प्रभाव नजर आएगा. जानते हैं कौन-सी हैं वो राशियां जिनको आर्तिक, पारिवारिक जीवन और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है.

मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों के लिए 29 मार्च के बाद स्थिति बदलने वाली है. इस दौरान मेष राशि वालों को अपनी हेल्थ का ख्याल रखने की जरुरत है. इस दौरान किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें. हेल्थ के साथ-साथ अपने रिश्तों को संभालकर रखें, अन्यथा आपके रिश्ते आपकी कटु वाणी के कारण खराब हो सकते हैं. बिजनेस और करियर को लेकर आप मानसिक तनाव में रह सकते हैं.

कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण के बाद का समय कठिन रहने वाला है. इस दौरान आपके खर्चें पहले के मुकाबले बढ़ सकते हैं जिसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ सकता है. किसी भी प्रकार के इंवेस्टमेंट को बहुत सोच समझ कर करें. फैमली में बहस-बाजी से बजें और अपने रिश्ते मधुर बनाने की कोशिश करें.

तुला राशि (Libra)-
तुला राशि वालों को इस सूर्य ग्रहण के बाद सावधान रहने की जरुरत है. करियर और जॉब में अपने काम को सावाधनी पूर्वक करें, किसी प्रकार की गलती आपको भारी पड़ सकती है. अपने बजट का ख्याल रखते हुए खर्चा करें. शादीशुदा रिश्तों में गलतफहमी बढ़ सकती है.

वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि वालों को इस दौरान अपनी वाणी पर संयम रखने की जरुरत है. किसी भी तरह के विवाद से अपने आप को दूर रखें. शादीशुदा लाइफ में वाद-विवाद की स्थिति पैदा हो सकते हैं. जिस वजह से आप मानसिक तनाव में रह सकते हैं.

धनु राशि (Sagittarius)-
धनु राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण के बाद का समय कठिन होने वाला है. इस दौरान आपको आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. किसी भी तरह के लेन-देन में सावधानी बरतें. हेल्थ का ख्याल रखें.

Bhutadi Amavasya 2025: भूतड़ी अमावस्या क्या है ? मार्च में कब है ये, इस दिन भूलकर भी न करें ये काम

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में ला

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन