IIT रुड़की ने GATE 2025 परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, ऐसे एक क्लिक में करें चेक

IIT रुड़की ने GATE 2025 परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, ऐसे एक क्लिक में करें चेक


GATE 2025 Result: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की ने आज इंजीनियरिंग छात्रों के सबसे बड़े एग्जाम में से एक, ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग (GATE) 2025 के नतीजे जारी कर दिए हैं. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी. नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

कब हुई थी परीक्षा?

बताते चलें कि GATE 2025 परीक्षा का आयोजन 1, 2, 15 और 16 फरवरी को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. हर साल की तरह इस बार भी विभिन्न सेक्शनल पेपर जैसे XE, XH और XL के लिए अलग-अलग रैंक और स्कोर जारी किए गए हैं.

स्कोरकार्ड में क्या रहेगा खास?

रिजल्ट के साथ-साथ उम्मीदवारों का स्कोरकार्ड भी जारी किया गया है. स्कोरकार्ड में परीक्षा के हर सेक्शन में प्राप्त अंकों, कुल स्कोर, ऑल इंडिया रैंक और क्वालिफाइंग स्टेटस से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज की गई हैं. जरूरी बात यह है कि GATE स्कोरकार्ड की वैधता रिजल्ट घोषित होने की तारीख से तीन साल तक बनी रहेगी. इसका उपयोग न केवल एमटेक/एमएस एडमिशन के लिए किया जा सकता है बल्कि कई सार्वजनिक उपक्रम (PSUs) में नौकरी के लिए भी गेट स्कोर जरूरी माना जाता है.

यह भी पढ़ें- Bihar Board 12th Result 2025: काउंटडाउन शुरू! अगले हफ्ते आ सकता है बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

पिछले साल का प्रदर्शन

गौरतलब है कि पिछले वर्ष करीब 8.26 लाख छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें से लगभग 6.53 लाख परीक्षार्थी एग्जाम में शामिल हुए. उनमें से 1.29 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए थे. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- शिक्षा व्यवस्था में अमेरिका से बेहतर है भारत का ये पड़ोसी मुल्क, नाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप

कैसे चेक करें GATE 2025 रिजल्ट?

  • स्टेप 1:  रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर “GATE 2025 Result” के लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार की स्क्रीन पर रिजल्ट खुल जाएगा.
  • स्टेप 5: कैंडिडेट्स इस पेज को डाउनलोड कर लें.
  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार इसका प्रिंटआउट निकाल लें.

यह भी पढ़ें- ​मोदी पाकिस्तान के लिए सख्त, भारत के लिए बेहतर; पाक छात्र बोले- हमें भी चाहिए ​​मजबूत​ नेतृत्व

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन