Starlink Internet Service: एलन मस्क के मालिकाना हक वाली कंपनी SpaceX के स्टारलिंक अपनी तेज सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ भारत में इंटरनेट की दुनिया बदल देंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टारलिंक कई टेराबाइट तक की इंटरनेट स्पीड दे सकती है, जो भारती एयरटेल के यूटेलसैट वनवेब और रिलायंस जियो-एसईएस जैसी कई मौजूदा सर्विसेज से लगभग 80-90 गुना तेज होगी. ये जो केवल 30-50 जीबीपीएस तक की स्पीड प्रदान करते हैं.
स्टारलिंक अंतरिक्ष में मौजूद अपने सैटेलाइट नेटवर्क की मदद से भारत भर में लाखों की तादात में यूजर्स को बेहद हाई स्पीड इंटरनेट सर्विसेज मुहैया कराएगा. इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पहले से ही मौजूद है. अब दूरसंचार विभाग (DoT) और भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) से मंजूरी मिलने की देरी है. हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लाने के लिए स्टारलिंक ने पहले ही DoT से मिले सैटेलाइट लाइसेंस के जरिए ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशन हासिल कर लिया है और IN-SPACe को दस्तावेज जमा कर दिए हैं. कुछ अप्रूवल्स अब भी लेने बाकी हैं.
एयरटेल और जियो ने स्टारलिंक संग मिलाया हाथ
इधर, सैटेलाइट के जरिए देश में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करने के लिए एयरटेल और जियो ने भी स्टारलिंक के साथ हाथ मिलाया है. इन्हें भी भारत में सैटेलाइट सेवाएं शुरू करने के लिए आवश्यक मंजूरी मिल गई है और अब ये स्पेक्ट्रम अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे हैं. जियो और भारती अपने रिटेल आउटलेट्स और ऑनलाइन स्टोरफ्रंट के जरिए स्टारलिंक के उपकरण उपलब्ध कराएगा और साथ ही जियो इंस्टॉलेशन और एक्टिवेशन सहायता भी प्रदान करेगा. इससे ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में इंटरनेट की पहुंच संभव हो पाएगी.
क्यों सबसे अलग है स्टारलिंक?
जमीनी केबल या मोबाइल टावरों पर निर्भर नॉर्मल इंटरनेट सर्विसेज से अलग स्टारलिंक हाई स्पीड इंटरनेट के लिए लो-अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है. लो-अर्थ ऑर्बिट यानी कि धरती से 2,000 किमी या उससे कम दूरी का कक्ष, जहां स्टारलिंक ने 7000 सैटेलाइट पृथ्वी का चक्कर काट रहे हैं. पृथ्वी के करीब रहने के चलते इन सैटेलाइट्स से प्रोवाइड की जाने वाली इंटरनेट में काफी तेज होती है. आने वाले समय में स्टारलिंक के और भी कई सैटेलाइट्स भेजे जाने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:
क्या इमरजेंसी में पड़ी है अचानक पैसे की जरूरत? PF से ले सकते हैं लोन, अप्लाई करना भी बेहद आसान