Trending Video: सुनीता विलियम्स के धरती पर लौटते ही उन सारे सवालों पर पूर्ण विराम लग गया जो नासा से सुनीता की वापसी को लेकर पूछे जा रहे थे. इससे पहले सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा हो रही थी कि क्या उनकी वापसी अब संभव हो भी पाएगी या नहीं. क्योंकि ये दोनों ही पिछले 9 महीनों से अंतरिक्ष में फंसे हुए थे.
हालांकि काफी सारी दिक्कतों का सामना करने के बाद आखिरकार नासा की ओर से भेजी गई टीम उन्हें धरती पर ले ही आई, लेकिन उन्होंने अपना पहला कदम जमीन पर नहीं बल्कि समुद्र में रखा. जहां डॉल्फिन ने सुनीता विलियम्स का खास अंदाज में स्वागत किया. जी हां, अब इस स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
सुनीता विलियम्स का डॉल्फिन ने किया स्वागत
आपको बता दें कि 19 मार्च की सुबह ये लैंडिंग हुई, जब स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर फ्लोरिडा के समुद्र तट पर पहुंचा. इस दौरान अपने एस्ट्रोनॉट का स्वागत करने के और रिलीव करने के लिए नासा की टीम बोट लेकर वहां मौजूद थी. इसी दौरान फ्लोरिडा के समुद्र में एक खूबसूरत और हैरतअंगेज नजारा देखने को मिला. जहां काफी सारी डॉल्फिन समुद्र में सुनीता विलियम्स के कैप्सूल के आस पास चक्कर लगाती दिखाई दीं. जी हां, सुनीता विलियम्स के कैप्सूल को डॉल्फिन ने चारों ओर से घेर लिया और एक झुंड उनके आस पास लगातार चक्कर लगाता दिखाई दिया.
नौ महीने बाद अंतरिक्ष स्टेशन से सुनीता विलियम्स की पृथ्वी पर वापसी.
अंतरिक्ष यात्रियों को ला रहे कैप्सूल की अटलांटिक महासागर में सफल स्प्लैशडाउन हुई. pic.twitter.com/YSM5ecAOEE
— Ankit Kumar Avasthi (@kaankit) March 19, 2025
कौन हैं सुनीता विलियम्स
आपको बता दें कि सुनीता विलियम्स अपने अंतरिक्ष साथी बुच विल्मोर के साथ पिछले 9 महीनों से स्पेस स्टेशन में फंसी हुई थी. जिसके बाद उन्हें एक खास ऑपरेशन के तहत वहां से निकाला गया. उनके धरती पर लौटने पर प्रधानमंत्री मोदी समेत कई बड़ी हस्तियों ने मुबारकबाद दी. सुनीता विलियम्स भारतीय मूल की हैं और अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा के लिए काम करती हैं.
यह भी पढ़ें: ‘अबे-तबे’ और ‘ऐसी-तैसी’ भी करता है एलन मस्क का ग्रोक एआई, जवाब पढ़ लेंगे तो हंसते-हंसते हो जाएगा बुरा हाल
यूजर्स ने भी दी बधाईयां
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया जा रहा है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…धरती पर वापसी की बधाई. एक और यूजर ने लिखा…डॉल्फिन भी सुनीता का बेसब्री से इंतजार कर रही थी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…नासा से कोई काम गलत हो ही नहीं सकता, वो दुनिया में बेस्ट हैं.
यह भी पढ़ें: हिसाब-किताब में मास्टर हैं ये बंदर… कान्हा की धरती पर छीना सैमसंग का इतना महंगा फोन, यूजर्स ने जमकर लिए मजे