<p>भारत में UPSC सिविल सेवा परीक्षा सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. हर साल हजारों छात्र इसे पास करने के लिए कड़ी मेहनत और लगन से तैयारी करते हैं. इस परीक्षा को पास करने के बाद कई आईएएस और आईपीएस अधिकारी चर्चा में आते हैं, जिनमें टीना डाबी और अमित लोढ़ा जैसे नाम शामिल हैं. लेकिन जब बात सबसे अमीर सिविल सर्वेंट की आती है, तो इस सूची में सबसे ऊपर नाम आता है आईएएस अमित कटारिया का. खास बात यह है कि उन्होंने अपनी नौकरी के शुरुआती दिनों में सिर्फ 1 रुपये सैलरी ली थी.</p>
<h3><strong>अमीर परिवार से आते हैं अमित कटारिया</strong></h3>
<p>अमित कटारिया हरियाणा के गुड़गांव के एक बेहद समृद्ध बिजनेस फैमिली से आते हैं. उनके परिवार का रियल एस्टेट का कारोबार दिल्ली-एनसीआर में फैला हुआ है, जिसकी सालाना आमदनी करोड़ों में है. अगर वे चाहते, तो अपने पारिवारिक बिजनेस को आगे बढ़ा सकते थे, लेकिन उन्होंने देश सेवा को प्राथमिकता देते हुए सिविल सेवा को चुना.</p>
<h3><strong>ब्लैक चश्मे को लेकर आए थे चर्चा में</strong></h3>
<p>साल 2015 में अमित कटारिया तब सुर्खियों में आए जब वे प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href=" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> से मिलने के दौरान काले चश्मे पहने नजर आए. उस समय वे छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के कलेक्टर थे. उनके इस कार्य को प्रोटोकॉल के खिलाफ माना गया, जिसके चलते तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह ने उनके खिलाफ नोटिस जारी किया था.</p>
<h3><strong>देश सेवा की अनूठी मिसाल</strong></h3>
<p>मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमित कटारिया ने जब सिविल सेवा जॉइन की, तब उन्होंने अपनी सैलरी के तौर पर सिर्फ 1 रुपये लेने का फैसला किया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनका यह कदम यह दिखाता है कि वे पैसे से ज्यादा देश सेवा को महत्व देते हैं.</p>
<h3><strong>शिक्षा और UPSC सफर</strong></h3>
<p>अमित कटारिया की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर.के. पुरम से हुई थी. इसके बाद उन्होंने IIT दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया. पढ़ाई में हमेशा से होशियार रहे कटारिया ने ग्रेजुएशन के बाद UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. उनकी मेहनत रंग लाई और साल 2003 में उन्होंने <a title="UPSC" href=" data-type="interlinkingkeywords">UPSC</a> परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 18 हासिल कर IAS बनने का सपना पूरा किया. उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिला.</p>
<h3><strong>पर्सनल लाइफ और नेट वर्थ</strong></h3>
<p>अमित कटारिया की शादी अस्मिता हांडा से हुई है, जो पेशे से एक कॉमर्शियल पायलट हैं. यह जोड़ी घूमने की शौकीन है और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ट्रैवल फोटोज शेयर करती रहती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमित कटारिया की कुल संपत्ति लगभग 8.90 करोड़ रुपये आंकी गई है, जिससे वे भारत के सबसे अमीर IAS अधिकारी बन गए हैं. अमित कटारिया की यह कहानी बताती है कि सच्ची सेवा भावना पैसे से बड़ी होती है और अगर इरादे मजबूत हों, तो सफलता खुद-ब-खुद कदम चूमती है.</p>
<p><iframe title="YouTube video player" src=" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen" data-mce-fragment="1"></iframe></p>
<p><strong>यह भी पढ़ें: <a title="शिक्षा व्यवस्था में अमेरिका से बेहतर है भारत का ये पड़ोसी मुल्क, नाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप" href=" target="_blank" rel="noopener">शिक्षा व्यवस्था में अमेरिका से बेहतर है भारत का ये पड़ोसी मुल्क, नाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप</a></strong></p>
