गाजा में शांति के दो ही उपाय, या तो शर्त मानो नहीं तो… इजरायली राजदूत ने हमास को दी चेतावनी


Israel-Hamas Conflict : इजरायल और हमास के बीच संघर्ष लगातार जारी है. 42 दिन के अस्थायी युद्धविराम के बाद इजरायल ने मंगलवार (18 मार्च) की सुबह में भयंकर हवाई हमला कर दिया. इजरायल के इस भयंकर हमले में गाजा पट्टी में 419 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो गई. वहीं, अब भारत में इजरायल के राजदूत ने हमास को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

भारत में इजरायली राजदूत रूवेन अजार ने एनडीटीवी वर्ल्ड से कहा, “इजरायल और हमास के बीच 42 दिनों को अस्थायी युद्धविराम अब टूट चुका है और हमास अगवा किए गए इजरायली बंधकों को रिहा करने के अपने वादे से पीछे हट चुका है. यह युद्धविराम के नियमों का उल्लंघन था, इसलिए इजरायल के पास अब सैन्य दबाव का इस्तेमाल करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है.”

हमास के पास सिर्फ ही ऑप्शन हैं– इजरायली राजदूत

इजरायली राजदूत ने कहा, “इजरायल और गाजा में आज ही शांति स्थापित हो जाए, अगर हमास सहमत हो जाए और शांति के लिए रखी गई सारी शर्तें मान लें.” गाजा में शांति बनाने के लिए हमास के पास सिर्फ दो ही उपाय है, जिसमें आतंकी संगठन के अगवा किए गए सारे इजरायली बंधकों की रिहाई और वह भविष्य में कभी भी इजरायल के खिलाफ आतंकी हमला करने के लिए कभी हथियार न उठाए. लेकिन इजरायली बंधकों को रिहा न करने के हमास के फैसले का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, “हमास शांति नहीं चाहता है.”

अमेरिकी मध्यस्थों के प्रस्ताव मानने तक को तैयार नहीं

उन्होंने आगे कहा, “हमास अमेरिकी मध्यस्थों के किसी प्रस्ताव को मानने तक के लिए तैयार नहीं है. उनसे उनके हर प्रस्ताव को बार-बार खारिज कर दिया है. उसने बंधकों को रिहा करने से भी साफ इनकार कर दिया है. ऐसे में अब इजरायल के पास सैन्य कार्रवाई करने के अलावा कोई और अन्य उपाय नहीं बचा है.”

अमेरिका ने इजरायल को दिया है पूर्ण समर्थन

इजरायली राजदूत ने कहा, “संयुक्त राज्य अमेरिका ने इजरायल को पूर्ण समर्थन दिया है. अमेरिका ने गाजा में किसी भी आतंकवादी को खत्म करने और दोनों पक्षों में शांति बनाए रखने के लिए इजरायल का समर्थन किया है.”

यह भी पढे़ंः यूक्रेन-रूस युद्ध शांति में भारत निभा सकता है अहम भूमिका, पोलैंड के मंत्री का बड़ा बयान



admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन