वडोदरा में लोगों को कुचलने वाला सनकी क्यों चिल्ला रहा था Another Round? फिल्म से जुड़ा है…

वडोदरा में लोगों को कुचलने वाला सनकी क्यों चिल्ला रहा था Another Round? फिल्म से जुड़ा है…


Vadodara Accused: हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो हुए वीडियो में वडोदरा के एक शख्स ने अपनी कार से तीन लोगों को मौत की नींद सुला दिया था. वीडियो देखकर हो सकता है आपका अब भी पारा चढ़ा हुआ हो. बात ही कुछ ऐसी है, जहां एक तेज रफ्तार कार ने पहले तो स्कूटी सवार लोगों को टक्कर मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया जिसमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वीडियो में हादसे का आरोपी कार से निकलने के बाद बार बार Another round चिल्ला रहा था. लेकिन वो ऐसा क्यों कर रहा था अब इसकी गुत्थी सुलझती दिखाई दे रही है. जी हां आइए आपको बताते हैं क्या थी इस नारे के पीछे की वजह.

आखिर क्यों Another Round चीख रहा था रक्षित

आपको बता दें कि हादसे का आरोपी रक्षित चौरसिया फिलहाल पुलिस हिरासत में है, लेकिन अब उसके बारे में कई सारे राज खुलते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, हादसे के वक्त रक्षित कार से उतर कर जोर जोर से Another Round चिल्ला रहा था इसके अलावा उसने धार्मिक नारे भी लगाए थे. लेकिन अब सच सामने आया है कि उसने Another Round क्यों चिल्लाया. दरअसल, Another Round चिल्लाने के पीछे एक फिल्म का कनेक्शन है.

जब पुलिस ने उसके किराए के मकान की तलाशी ली तो उसके कमरे से हॉलीवुड फिल्म Another Round का पोस्टर मिला. बताया जा रहा है कि आरोपी हॉलीवुड फिल्म Another Round से प्रभावित था. कहा जा रहा है कि रक्षित इस फिल्म की कहानी को अपने जीवन में उतारना चाहता था. हालांकि इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने अब तक आधिकारिक रूप से कुछ कहा नहीं है.

क्या है Another Round फिल्म की कहानी

आपको बता दें कि Another Round फिल्म चार दोस्तों की कहानी पर बनी है. इन दोस्तों की जिंदगी में कुछ खास नहीं होता है. लेकिन उन्हें अचानक एक थ्योरी के बारे में पता लगता है जिससे कि शरीर में हमेशा शराब का नशा बना रहे और जिंदगी में कुछ अलग हो सके. शुरू में तो सब कुछ सही चलता है लेकिन धीरे धीरे जैसे ही उनकी जिंदगी में शराब की मात्रा बढ़ने लगती है वो बर्बाद हो जाते हैं. आपको बता दें कि रक्षित बनारस का रहने वाला है और वडोदरा में रहकर कानून की पढ़ाई कर रहा है. हादसे के बाद यूनिवर्सिटी से भी रक्षित को निकाला जा सकता है.


admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन