लोग नौकरी पाने के लिए काफी जद्दोजहद करते हैं. काफी हाथ-पैर मारने के बाद मिली नौकरी से इंसान खुश तो हो जाता है लेकिन फिर इसके बाद जो परेशानियां आती हैं वो ज्यादातर लोग संभाल नहीं पाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ लंदन में रह रही एक भारतीय मूल की महिला के साथ. 25 साल की तरुणा ने अपने लिंक्डइन अकाउंट से अपनी जॉब के दौरान आने वाली परेशानी को लोगों के साथ शेयर किया और नाराजगी जताते हुए कहा कि मैं अब ऑफिस आने जाने का किराया अफॉर्ड नहीं कर सकती. जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी सकते में आ गए और उनसे इसके पीछे वजह पूछने लगे.
लंदन में लाखों की नौकरी कर रही महिला ने रोया किराए का दुखड़ा
तरुणा ने कहा कि जब ऑफिस में जाकर भी वीडियो कॉल पर ही हेडफोन लगाकर बैठना है तो क्यों न घर से ही काम किया जाए. तरुणा ने बताया कि एक अच्छी नौकरी होने के बावजूद हर महीने बिल भरने के लिए जूझना पड़ता है और खुद का घर खरीदना तो अब केवल एक सपना सा रह गया है. इसके अलावा तरुणा ने नाराजगी जताते हुए जॉब के फूड कल्चर पर भी सवाल उठाया और कहा कि पहले फ्री लंच, बोनस और ट्रैवलिंग जैसे फायदे लोगों को मिला करते थे, लेकिन आज की जनरेशन केवल ठंडी पिज्जा स्लाइस और वर्क बीयर तक सिमट कर रह गई है.
कंपनी बना रही दबाव
अब तरुणा की यह नाराजगी सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. तरुणा का कहना है कि कंपनी मुझे हफ्ते में 3 दिन ऑफिस आने का दबाव बना रही है. जबकि लंदन में पब्लिक ट्रांसपोर्ट काफी महंगा है और मैं इसे अफोर्ड नहीं कर सकती. LEGO कंपनी में ग्लोबल इंफ्लुएंसर स्ट्रैटेजी मैनेजर के तौर पर काम करने वाली 25 साल की तरुणा कंपनी के इस रवैये से खासी नाराज हैं.
यह भी पढ़ें: हिसाब-किताब में मास्टर हैं ये बंदर… कान्हा की धरती पर छीना सैमसंग का इतना महंगा फोन, यूजर्स ने जमकर लिए मजे
यूजर्स उतरे सपोर्ट में, कुछ ने किया किनारा
सोशल मीडिया पर जैसे ही तरुणा का पोस्ट वायरल हुआ इस पर यूजर्स ने तरह-तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा…कंपनियां यही करती हैं, लंदन में किराए के तौर पर रोजाना मुड़ते हैं. एक और यूजर ने लिखा…आप सही कह रही हैं, या तो कंपनी को एक्सपेंस देना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…लंदन में अच्छी जॉब प्रोफाइल के बाद भी रो रही हो मैडम, गजब करती हो.
यह भी पढ़ें: ‘अबे-तबे’ और ‘ऐसी-तैसी’ भी करता है एलन मस्क का ग्रोक एआई, जवाब पढ़ लेंगे तो हंसते-हंसते हो जाएगा बुरा हाल